Treasure NFT Withdrawal Updates, all you should know
Crypto News

Treasure NFT Withdrawal की बड़ी Updates, वो सब कुछ जो जानना जरुरी है

Treasure NFT Comeback के बाद की कम्पलीट टाइमलाइन 

Treasure NFT के द्वारा अपने Telegram Channel पर बताया है कि 1 November से Withdrawal मिलने शुरू हो जायेंगे। यही कारण है कि इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्लेटफार्म के द्वारा जारी किए गए विड्रोल से जुड़े उन सभी अपडेट की डिटेल्स लेकर आये हैं, जिन्हें आपको लिए जानना जरुरी है।

Treasure NFT Withdrawal Update

Source: यह इमेज प्लेटफार्म के Official X Account से ली गयी है।  

Treasure NFT Withdrawal Updates, अब तक क्या हुआ   

  • 12 October: लम्बे समय के बाद Treasure NFT ने Withdrawal फिर से शुरू होने के बारे में सुचना दी। कहा जल्द आने वाली है बड़ी अपडेट।
  • 14 October: प्लेटफार्म ने Official Update जारी करके फंड वापसी के लिए $5,000,000 USDT अलोकेट करने की जानकारी साझा की। इसके बाद यूज़र्स के बीच फंड वापसी की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गयी।
  • 18 October: प्लेटफार्म ने USDT Withdrawal Form जारी किये। प्लेटफार्म ने $5.2 Million USDT फंड वापसी की बात दोहराई।
  • 22 October: प्लेटफार्म ने बताया यूज़र्स के USDT फंड की वापसी शुरू होने के संकेत दिए। बताया कि यह विड्रोल 31 October या फंड की अवेलेबिलिटी तक जारी रहेंगे। हालांकि X पर कमेंट सेक्शन Disabled होने के कारण फंड वापसी की वास्तविकता पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
  • 27 October: प्लेटफार्म  ने एक बार फिर से विड्रोल की Update जारी की। बताया $22,000 USDT का ट्रांज़ैक्शन हो चूका है। वॉलेट एड्रेस भी बताये लेकिन इसमें भी कमेंट नहीं एक्टिव होने के कारण पुष्टि करना संभव नहीं है।
  • 1 नवम्बर: इस पर Non Fungible Token और Asset Withdrawal की ऑफिशियल तारीख। 

फिलहाल इसके ऑफिशियल X Handle से जारी किये गए अपडेट हैं, इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकती कि सच में ऐसा हुआ है या नहीं। 

Asset Withdrawal Process पर अब तक के अपडेट  

इसके ऑफिशियल Telegram और Whatsapp Channel पर NFT और Asset Withdrawal की तारीख 1 नवम्बर घोषित की गयी है। प्लेटफार्म ने यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए कहा, लेकिन बाद में स्पष्टता देते हुए बताया कि इसका फंड वापसीके लिए यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना जरुरी नहीं है। 

नयी पार्टनरशिप की घोषणा, लेकिन कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं  

BlackRock के Treasure NFT Acquisition का अपडेट भी Official X Handle पर नहीं जारी हुआ, लेकिन इससे जुड़े सभी दुसरे सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर जानकारी शेयर की गयी। हालांकि स्वतंत्र स्त्रोतों से या BlackRock की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

टीम सोशल मीडिया पर एक्टिव लेकिन ट्रांसपेरेंसी की कमी 

स्पष्ट है कि भले ही टीम की तरफ से कई अपडेट सामने आई हो लेकिन यूज़र्स को सच में भी इसका लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। इसी तरह से Blackrock Treasure NFT Acquisition को लेकर आई खबर भी केवल मार्केटिंग स्टंट दिखाई दे रहा है। अपने बड़े यूज़र बेस के साथ यह प्रोजेक्ट अब भी पॉपुलर है। 

लेकिन क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूँ, क्रिप्टो में सबसे इम्पोर्टेन्ट ट्रांसपेरेंसी है। लेकिन इस प्लेटफार्म के साथ यह दिक्कत इसकी शुरूआत से रही है। यहाँ तक की बंगाल पुलिस ने तो इसे पोंज़ी स्कीम बता रखा है। इस बार क्या सच में यूज़र्स को Withdrawal मिलेगा या फिर से नयी तारीख मिलेगी। यह 1 नवम्बर को ही पता चलने वाला है।

कन्क्लूज़न 

Treasure NFT Comeback के बाद से लगातार नए अपडेट जारी कर रहा है। अब जब एसेट विड्रोल की तारीख 1 नवम्बर नजदीक आ चुकी है। इस आर्टिकल में 12 अक्टूबर को इसकी वापसी के बाद से आज तक के सभी अपडेट शामिल किए गए हैं। अगर आपके मन में इसे लेकर और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।     

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Treasure NFT के ऑफिशियल Telegram Channel के अनुसार, NFT और Asset Withdrawal 1 नवम्बर से शुरू होने की घोषणा की गई है।
प्लेटफार्म ने 14 अक्टूबर को $5,000,000 USDT फंड वापसी के लिए अलोकेट करने की जानकारी साझा की थी।
Treasure NFT की आखिरी अपडेट 27 अक्टूबर को जारी हुई थी, जिसमें $22,000 USDT के ट्रांज़ैक्शन की जानकारी दी गई थी।
नहीं, फिलहाल Treasure NFT Withdrawal की किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हो पाई है। सभी अपडेट प्लेटफार्म के खुद के सोशल मीडिया हैंडल्स से आए हैं।
नहीं, BlackRock के Treasure NFT Acquisition की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह दावा केवल अनऑफिशियल चैनलों पर सामने आया है।
प्लेटफार्म ने स्पष्ट किया है कि फंड वापसी के लिए अकाउंट वेरिफिकेशन अनिवार्य नहीं है।
Treasure NFT का Comeback 12 अक्टूबर 2025 को हुआ था, जब प्लेटफार्म ने Withdrawal शुरू करने की सूचना दी थी।
जी हाँ, बंगाल पुलिस ने Treasure NFT को पहले पोंज़ी स्कीम के रूप में चिन्हित किया था।
टीम सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर है, लेकिन कमेंट सेक्शन डिसेबल होने और स्वतंत्र पुष्टि की कमी के कारण इसकी ट्रांसपेरेंसी संदिग्ध है।
क्रिप्टो मार्केट बहुत वोलेटाइल है और Treasure NFT की ट्रांसपेरेंसी को लेकर सवाल हैं। इसलिए किसी भी निवेश से पहले खुद रिसर्च करना जरूरी है।