Treasure NFT Withdrawal की बड़ी Updates, वो सब कुछ जो जानना जरुरी है
Treasure NFT Comeback के बाद की कम्पलीट टाइमलाइन
Treasure NFT के द्वारा अपने Telegram Channel पर बताया है कि 1 November से Withdrawal मिलने शुरू हो जायेंगे। यही कारण है कि इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्लेटफार्म के द्वारा जारी किए गए विड्रोल से जुड़े उन सभी अपडेट की डिटेल्स लेकर आये हैं, जिन्हें आपको लिए जानना जरुरी है।

Source: यह इमेज प्लेटफार्म के Official X Account से ली गयी है।
Treasure NFT Withdrawal Updates, अब तक क्या हुआ
- 12 October: लम्बे समय के बाद Treasure NFT ने Withdrawal फिर से शुरू होने के बारे में सुचना दी। कहा जल्द आने वाली है बड़ी अपडेट।
- 14 October: प्लेटफार्म ने Official Update जारी करके फंड वापसी के लिए $5,000,000 USDT अलोकेट करने की जानकारी साझा की। इसके बाद यूज़र्स के बीच फंड वापसी की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गयी।
- 18 October: प्लेटफार्म ने USDT Withdrawal Form जारी किये। प्लेटफार्म ने $5.2 Million USDT फंड वापसी की बात दोहराई।
- 22 October: प्लेटफार्म ने बताया यूज़र्स के USDT फंड की वापसी शुरू होने के संकेत दिए। बताया कि यह विड्रोल 31 October या फंड की अवेलेबिलिटी तक जारी रहेंगे। हालांकि X पर कमेंट सेक्शन Disabled होने के कारण फंड वापसी की वास्तविकता पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
- 27 October: प्लेटफार्म ने एक बार फिर से विड्रोल की Update जारी की। बताया $22,000 USDT का ट्रांज़ैक्शन हो चूका है। वॉलेट एड्रेस भी बताये लेकिन इसमें भी कमेंट नहीं एक्टिव होने के कारण पुष्टि करना संभव नहीं है।
- 1 नवम्बर: इस पर Non Fungible Token और Asset Withdrawal की ऑफिशियल तारीख।
फिलहाल इसके ऑफिशियल X Handle से जारी किये गए अपडेट हैं, इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकती कि सच में ऐसा हुआ है या नहीं।
Asset Withdrawal Process पर अब तक के अपडेट
इसके ऑफिशियल Telegram और Whatsapp Channel पर NFT और Asset Withdrawal की तारीख 1 नवम्बर घोषित की गयी है। प्लेटफार्म ने यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए कहा, लेकिन बाद में स्पष्टता देते हुए बताया कि इसका फंड वापसीके लिए यूज़र्स को अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना जरुरी नहीं है।
नयी पार्टनरशिप की घोषणा, लेकिन कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं
BlackRock के Treasure NFT Acquisition का अपडेट भी Official X Handle पर नहीं जारी हुआ, लेकिन इससे जुड़े सभी दुसरे सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर जानकारी शेयर की गयी। हालांकि स्वतंत्र स्त्रोतों से या BlackRock की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
टीम सोशल मीडिया पर एक्टिव लेकिन ट्रांसपेरेंसी की कमी
स्पष्ट है कि भले ही टीम की तरफ से कई अपडेट सामने आई हो लेकिन यूज़र्स को सच में भी इसका लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। इसी तरह से Blackrock Treasure NFT Acquisition को लेकर आई खबर भी केवल मार्केटिंग स्टंट दिखाई दे रहा है। अपने बड़े यूज़र बेस के साथ यह प्रोजेक्ट अब भी पॉपुलर है।
लेकिन क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूँ, क्रिप्टो में सबसे इम्पोर्टेन्ट ट्रांसपेरेंसी है। लेकिन इस प्लेटफार्म के साथ यह दिक्कत इसकी शुरूआत से रही है। यहाँ तक की बंगाल पुलिस ने तो इसे पोंज़ी स्कीम बता रखा है। इस बार क्या सच में यूज़र्स को Withdrawal मिलेगा या फिर से नयी तारीख मिलेगी। यह 1 नवम्बर को ही पता चलने वाला है।
कन्क्लूज़न
Treasure NFT Comeback के बाद से लगातार नए अपडेट जारी कर रहा है। अब जब एसेट विड्रोल की तारीख 1 नवम्बर नजदीक आ चुकी है। इस आर्टिकल में 12 अक्टूबर को इसकी वापसी के बाद से आज तक के सभी अपडेट शामिल किए गए हैं। अगर आपके मन में इसे लेकर और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
