BlackRock द्वारा Treasure NFT Acquisition का दावा कितना सच है
प्लेटफार्म से Withdrawal शुरू होने की तारीख भी आई सामने
हाल ही में Treasure NFT Withdrawal फिर से स्टार्ट होने की घोषणा के बाद से इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार नयी अपडेट शेयर की जा रही है। हाल ही में इससे जुड़े प्लेटफार्म और Whatsapp Group में दुनिया के सबसे बड़े एसेट मेनेजर BlackRock के द्वारा Treasure NFT को ख़रीदे जाने की बात कही गयी है।

Source: यह इमेज Tuft Treasure Fun की X Post से ली गयी है।
Platform से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल पर दी गयी जानकारी
Blackrock के द्वारा Treasure NFT के स्ट्रैटेजिक एक्विज़िशन की जानकारी इससे जुड़े कुछ X Account और Whatsapp Group में शेयर की गयी है। स्ट्रेटेजिक एक्विजीशन ऐसी डील होती है जिसमे एक कंपनी दूसरी कमानी को अपने लॉन्ग टर्म गोल पूरा करने के लिए खरीदती है। इसके साथ ही Platform के रीलॉन्च और Asset Withdrawal 1 नवम्बर से स्टार्ट होने की बात भी कही गयी है।
हालांकि यह प्लेटफार्म कई महीनों से Asset Withdrawal की तारीख को लगातार आगे बढ़ा रहा है।
हाल ही में इसने USDT Withdrawal Form Live किये थे। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि Withdrawal 1 नवम्बर से सच में शुरू होंगे या डेट फिर से आगे बढ़ने वाली है।
Blackrock की तरफ से नहीं है ऐसा कोई अपडेट
भले ही Treasure NFT Blackrock के द्वारा Acquisition की बात कर रहा हो, लेकिन Blackrock की ओर से इस तरह का कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। इस Platform को पहले भी बंगाल पुलिस ने पोंजी स्कीम बताया जा चुका है। ऐसे में यह नयी अपडेट भी इसकी टीम के द्वारा अपनाई गयी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी हो सकती है।
Blackrock अपनी क्रेडिबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। ऐसे में बहुत कम सम्भावना है कि वह ऐसे किसी प्लेटफार्म में निवेश करे। ऐसे में निवेशकों को ऑफिशियल कन्फर्मेशन से पहले इस तरह की पोस्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Treasure NFT ने लम्बे समय के बाद दिया था विड्रोल पर अपडेट
इस प्लेटफार्म से मार्च 2025 में विड्रोल रोक दिए गए थे। जिसके बाद से ही इन्वेस्टर्स इनके फिर से शुरू होने का इन्तेजार कर रहे हैं। हाल ही में कुछ समय पहले इसने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से Withdrawal शुरू होने पर अपडेट दी थी। इसके बाद से इन्वेस्टर्स अपने फण्ड की वापसी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। अब Treasure NFT Withdrawal शुरू होने की ऑफिशियल डेट 1 नवम्बर सामने आ गयी है।
अगर यह सच में होता है तो यह प्लेटफार्म फिर से ट्रेडर्स के बीच जगह बना सकता है।
ट्रेडर्स ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर ही करें भरोसा
इस प्लेटफार्म का इतिहास विवादास्पद रहा है। इसके फाइनेंशियल स्ट्रक्चर, ऑफिशियल टीम जैसे हर महत्वपूर्ण पहलु में ट्रांसपेरेंसी का अभाव है। क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि क्रिप्टो मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान अफवाहों और FOMO के कारण होता है।
इन्वेस्टर्स को किसी भी स्थिति में ऑफिशियल कन्फर्मेशन से पहले इस तरह कि खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
कन्क्लूज़न
Treasure NFT के Blackrock Acquisition और 1 नवम्बर से विड्रोल शुरू होने की घोषणा ने ट्रेडर्स के बीच फिर से उत्साह पैदा किया है। लेकिन प्लेटफार्म पहले भी इस तरह कि अनाउंसमेंट कर चुका है, जो किसी न किसी कारण से धरातल पर नहीं आ पायी है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में 1 नवम्बर को फण्ड वापसी होगी या फिर से नयी तारीख मिलने वाली है।
इसी प्रकार की और भी लेटेस्ट NFT News पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
