Dogecoin Price Prediction
Crypto Price Prediction

Dogecoin Price $0.18 के सपोर्ट लेवल से आया नीचे, आगे क्या

जानिए $DOGE के नेक्स्ट टारगेट क्या हैं और कहाँ तक जाएगा प्राइस 

दुनिया के सबसे बड़े Memecoin Dogecoin में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 30 दिनों में 35% से ज्यादा की गिरावट के बाद आज 4 November को $DOGE $0.18 के क्रिटिकल सपोर्ट लेवल से भी नीचे चला गया है। आज इस Dogecoin Price Prediction में जानेंगे कि क्या इसमें और गिरावट होने वाली है, या यह टोकन फिर से वापसी कर सकता है।

$DOGE Price की वर्तमान स्थिति 

Dogecoin Price Crash

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

आज 4 नवम्बर को देखने को मिल रहे Crypto Market Crash के दौरान $DOGE Price में भी लगभग 4.5% की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद यह कॉइन $0.1660 पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह $0.18 के अपने क्रिटिकल सपोर्ट लेवल को डीफेंड करने में असफल रहा। अब $0.15-$0.16 इसका नया सपोर्ट जोन है। 

यह कॉइन पिछले 10, 20 और 50 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, मतलब इसमें लम्बे समय से बियरिश सेंटिमेंट चल रहे हैं। पिछले एक महीने में यह सेंटिमेट और भी स्ट्रांग हुए हैं। 

क्या $0.12 तक गिर सकता है $DOGE Price 

Dogecoin Chart Analysis

Source: यह इमेज Ali की X Post से ली गयी है।

मशहूर चार्ट एनालिस्ट Ali के द्वारा Dogecoin का एक चार्ट शेयर करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके अनुसार पिछले कुछ महीनों से यह Memecoin Rising Channel Pattern में मूव कर रहा था। लेकिन इसमें हुई हालिया गिरावट के बाद इस पैटर्न के टूटने की सम्भावना दिखाई दे रही है। 

हालिया गिरावट अगर लम्बी खींचती है तो इसका प्राइस $0.12 तक भी टूट सकता है। हालांकि अगर यह $0.18  के सपोर्ट लेवल को फिर से रीगेन करता है तो इसकी वापसी भी संभव है। 

आने वाले समय में कौन-से फैक्टर इसकी प्राइस को प्रभावित करेंगे 

Dogecoin एक पूरी तरह से Decentralized Memecoin है, लेकिन इस पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेप्लोय करना संभव नहीं है। ऐसे में इसे पेमेंट मोड के रूप में तो यूज़ किया जा सकता है लेकिन इसका खुद का इकोसिस्टम डेवलप करना संभव नहीं है। आने वाले समय में निम्नलिखित फैक्टर इसके प्राइस को प्रभावित कर सकते हैं। 

  • इंटीग्रेशन: अगर यह कॉइन पेमेंट मोड के रूप में प्रोजेक्ट्स के साथ इंटीग्रेट होता है तो इसके प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • ETF Support: Dogecoin ETF को अब तक उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला है जिस तरह का अपेक्षित था। अगर इन्स्टिट्यूशनल और ट्रेडिशनल प्लेयर्स का सपोर्ट बढ़ता है तो आने वाले समय में यह टोकन जल्द वापसी कर सकता है।
  • Crypto Bull Run और Memecoin Trend: अगर क्रिप्टो मार्केट में बुल रन वापस आता है और Memecoins की वापसी होती है तो इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की प्राइस में सुधार हो सकता है।

आइये अब जानते हैं कि आने वाले समय में $DOGE Price किस ओर जा सकता है।

Dogecoin Price Prediction, क्या फिर से होगी वापसी 

हाल ही में इसने अपने क्रिटिकल सपोर्ट लेवल को ब्रेक किया है, जिसके कारण इसमें और बड़ी गिरावट के अनुमान लगाये जा रहे हैं। क्रिप्टो मार्केट में चल रहे भारी उतार चड़ाव के बीच इन्वेस्टर फिलहाल Memecoins का मार्केट बहुत कमजोर चल रहा है। ऐसे में इसे वापसी के लिए मजबूत बुलिश सेंटिमेंट की जरुरत होगी।

बुलिश सिनेरिओ 

अगर यह फिर से $0.18 के लेवल तक पहुँचता है तो इसकी जल्द वापसी संभव है। यहाँ से ब्रेकआउट की स्थिति में यह टोकन $0.26 से $0.28 तक पहुँच सकता है अगर रैली लम्बी चलती है तो $0।33 इसका नेक्स्ट टारगेट होगा।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर यह इसके वर्तमान प्राइस लेवल से भी नीचे जाता है तो इसमें बड़ी गिरावट की सम्भावना है, ऐसा होने की स्थिति में $0.12 इसका नेक्स्ट टारगेट होगा।      

अगर आप Dogecoin Price Prediction 2025-2050 तक पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Dogecoin एक ओपन-सोर्स क्रिप्टोकरेंसी है जो 2013 में एक मज़ाक के रूप में बनाई गई थी। इसके लोगो में 'Doge' नाम का शिबा इनु डॉग मीम है, इसलिए इसे Memecoin कहा जाता है।
4 नवम्बर 2025 तक Dogecoin की कीमत लगभग $0.1660 पर ट्रेड कर रही है, जो इसके $0.18 के सपोर्ट लेवल से नीचे है।
हाँ, चार्ट एनालिस्ट Ali के अनुसार अगर यह टोकन $0.18 का सपोर्ट लेवल रीगेन नहीं करता, तो इसमें $0.12 तक गिरावट की संभावना है।
अगर $DOGE फिर से $0.18 के ऊपर स्थिर होता है, तो इसका अगला टारगेट $0.26 से $0.33 के बीच हो सकता है।
Dogecoin ETF फिलहाल शुरुआती चरण में है। अगर इसे इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट मिलता है, तो इससे Dogecoin की वैल्यू और मार्केट डिमांड दोनों में वृद्धि हो सकती है।
Dogecoin एक ब्लॉकचेन-आधारित Decentralized नेटवर्क पर चलता है, जिसका कोई सेंट्रल अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती। ट्रांजैक्शन पीयर-टू-पीयर नेटवर्क के ज़रिए होते हैं।
नहीं, Dogecoin ब्लॉकचेन पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डिप्लॉय नहीं किए जा सकते। यह मुख्य रूप से पेमेंट और ट्रांजैक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Dogecoin की कीमत को मार्केट सेंटिमेंट, ETF सपोर्ट, इंटीग्रेशन, और Crypto Bull Run जैसे फैक्टर प्रभावित करते हैं।
यह तभी संभव है जब क्रिप्टो मार्केट में मजबूत बुल रन लौटे और Dogecoin को बड़े पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर अपनाया जाए।
Dogecoin वॉलेटाइल एसेट है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें, रिस्क टॉलरेंस समझें और मार्केट ट्रेंड्स को फॉलो करें।