GIGGLE Price में फिर से बड़ा उछाल, जानिए क्या है इसका कारण
Giggle Price में CZ की पोस्ट के बाद हुई थी बड़ी गिरावट
चैरिटी बेस्ड Memecoin Giggle Fund की प्राइस में आज 6 November को 130% का बाद उछाल देखने को मिला है। यह Memecoin September 2025 में हुए अपने लॉन्च के बाद से अब तक 10362800.43% बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Giggle Price में आज हुई इस बढ़ोतरी का क्या कारण है।

Source: यह इमेज Project की Official X Post से ली गयी है।
GIGGLE Price में बड़े उछाल का कारण
इस Memecoin ने पिछले कुछ समय में भारी वोलेटिलिटी का सामना किया है। हाल ही में CZ के द्वारा Giggle के बारे में की गयी Post के बाद इसके Price में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने इस चैरिटी बेस्ड Cryptocurrency को Binance द्वारा सपोर्ट की बात कही। इसके बाद Giggle Fund की टीम द्वारा X Post के माध्यम से डिटेल्स शेयर की है, जिसके अनुसार
- December 2025 से Binance, Giggle Fund की मार्जिन और स्पॉट ट्रेडिंग फीस का 50% Binance की Giggle Academy को डोनेट होगा।
- Academy को यह फीस GIGGLE Token में दी जायेगी, जिसका कुछ हिस्सा बर्न किया जाएगा। इस तरह से इसकी मार्केट सप्लाई कम होगी जिसका इम्पैक्ट इसके प्राइस पर पड़ सकता है।
इसी खबर के सामने आने के बाद से इस कॉइन को लेकर मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव हुए और इसके प्राइस में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
Giggle Academy और इस टोकन का नहीं है कोई सम्बन्ध
यह Binance और CZ दोनों के द्वारा इस फण्ड से सीधा सम्बन्ध नहीं होने की बात कही है। इसके बावजूद 1 Million की कम सप्लाई और बर्न मैकेनिज्म के सामने आने के बाद से इसे लेकर मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट जारी है।
GIGGLE Price की वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 6 नवम्बर को यह टोकन 24 घंटे में लगभग 137% के उछाल के साथ $232 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी लगभग 30% का उछाल देखा गया है। शुरुआत में इसे Binance के एजुकेशन प्लेटफार्म से नाम की समानता के कारण स्ट्रांग सपोर्ट मिला था लेकिन जैसे ही मार्केट में स्पष्टता आई। इसका प्राइस 80% तक गिर गया।
अब Binance से मिले समर्थन के बाद से इसमें बड़ा बाउंस बेक देखने को मिला है। यह देखने वाली बात होगी की सोशल चैरिटी की हाइप और बर्न मैकेनिज्म के सपोर्ट से यह Memecoin कहाँ तक जाएगा।
ट्रांसपेरेंसी की कमी अब भी है बड़ी समस्या
भले ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज ने इस चैरिटी बेस्ड Memecoin को सपोर्ट करने की बात कही हो। लेकिन इसके फाउंडर CZ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि इसके ओरिजिन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
केवल 1 मिलियन की सप्लाई होने के बावजूद Top 10 Holders के पास इसकी 85% से ज्यादा सप्लाई है।
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ की ऐसी कंडीशन में एक छोटा सा Whale Movement भी इसकी प्राइस में बड़ा प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कन्क्लूज़न
Binance के सपोर्ट, सोशल चैरिटी की हाइप और Burn Mechanism Release के मिले जुले प्रभाव से GIGGLE Price में बाउंस बेक देखने को मिल रहा है। हालांकि ट्रांसपेरेंसी की कमी और प्राइस वोलेटिलिटी इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ शंकाओं को भी जन्म दे रहे हैं।
क्या यह प्रोजेक्ट चैरिटी बेस्ड Memecoin का ट्रेंड क्रिप्टो मार्केट में ला सकता है या केवल शोर्ट टर्म हाइप बन कर रह जाएगा यह देखने वाली बात होगी।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
