OM Coin Migration की अंतिम तारीख आई सामने, जानिए डिटेल्स
OM Coin Migration Process का क्या होगा इकोसिस्टम पर असर
Mantra Chain पर OM Coin Migration की प्रक्रिया लगातार जारी है। अब प्रोजेक्ट की टीम की ओर से माइग्रेशन की आखिरी तारीख 15 January का ऐलान कर दिया गया है। गौरतलब है कि April 2025 में OM Coin में अचानक हुई 93% की गिरावट के बाद यह फिर से वापसी के लिए प्रयास कर रहा है। यह प्रोसेस भी इसी प्रयास का एक हिस्सा है।

Source: यह इमेज Mantra की Official X Post से ली गयी है।
टोकन माइग्रेशन प्रोसेस के बारे में
यह एक ERC 20 Token है, जो Ethereum Blockchain पर काम करता है। अप्रैल में हुए फ़्लैश क्रैश के बाद टीम ने नेटिव ब्लॉकचेन बनाने का निर्णय लिया, जो कि EVM Compatible हो। अब इस ब्लॉकचेन के Mainnet Launch के बाद इस पर OM Coin Migration की प्रोसेस की जा रही है।
यह माइग्रेशन की प्रोसेस अक्टूबर 2025 से जारी है, आज जिसकी डेडलाइन 15 January का ऐलान किया गया है।
यह माइग्रेशन क्यों किया जा रहा है
प्रोजेक्ट की Team के इस माइग्रेशन की प्रोसेस के पीछे निम्नलिखित उद्देश्य है,
- ERC 20 Standard के टोकन्स को फेज आउट करना।
- इसकी मैक्सिमम क्वांटिटी Mantra Chain पर कंसोलिडेट करना।
- इसके द्वारा इस प्रोजेक्ट के रिवाइवल को फ़ास्ट करना
- पुराने टोकन के मिस यूज़ को रोकना
गौरतलब है कि अपने नए रूप में यह प्रोजेक्ट Real World Asset Tokenization के लिए खुद को तैयार कर रहा है। नए टोकन इसी जरुरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यही कारण है कि टीम जल्दी से जल्दी इस माइग्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना चाहती है।
Mantra Chain के बारे में
MANTRA Chain एक EVM-Compatible Layer 1 Blockchain है, जो Real World Assets (RWA) जैसे रियल एस्टेट, आर्ट और कमोडिटीज के टोकनाइजेशन के लिए डिज़ाइन की गई है। यह Cosmos SDK और IBC प्रोटोकॉल पर आधारित है, जो ट्रांसपेरेंसी, सुरक्षा और क्रॉस-चेन ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करता है।
OM इसका नेटिव टोकन है, जो लिक्विडिटी बढ़ाने और इकोसिस्टम को मजबूत करने का काम करता है। यह ऑन-चेन गवर्नेंस और कम फीस के साथ DApps और इन्स्टिट्यूशनल यूज़र्स के लिए ऑप्टीमाइज़्ड है।
OM Coin Migration के बाद सफल वापसी कर सकता है Mantra
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि अगर किसी प्रोजेक्ट की टीम और कम्युनिटी साथ आये तो कोई भी टोकन वापसी कर सकता है।
Mantra Team द्वारा लगातार इसे फिर से रिवाइव करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन प्राइस क्रैश के बाद फिर से कम्युनिटी का सपोर्ट जुटाना इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। अगर यह इससे डील कर पाया तो इसकी वापसी संभव है।
कन्क्लूज़न
इस टोकन के Mainnet Migration की लास्ट डेट, इस प्रोजेक्ट की नयी जर्नी की शुरुआत हो सकती है। RWA जैसी महत्वपूर्ण यूटिलिटी पर फोकस करते हुए टीम के द्वारा किए जा रहे वापसी के प्रयास रंग ला सकते हैं। लेकिन इसे अब तक कम्युनिटी का उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल पाया है जो प्राइस क्रैश से पहले था।
इस प्रोसेस के कम्पलीट होने के बाद यह प्रोजेक्ट कम्युनिटी को अपनी ओर लाने के लिए क्या प्रयास करता है, यह देखने वाली बात होगी।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
