CZ vs Peter Schiff Debate
Bitcoin News

CZ vs Peter Schiff: कौन जीतेगा Bitcoin और Tokenized Gold की डिबेट

Binance Blockchain Week में होगा CZ और Peter Schiff के बीच डिस्कशन   

2 और 3 December को दुबई में आयोजित होने वाले Binance Blockchain Week में इस बार अलग ही लेवल पर पहुँचने वाली है। हाल ही में प्लेटफार्म द्वारा शेयर की गयी जानकारी के मुताबिक़ इस बार इस इवेंट में Binance Founder CZ और Bitcoin के कट्टर आलोचक Peter Schiff के बीच डिबेट होने वाली है। 

पहले Michael Saylor और CZ के पहली बार साथ मंच साझा करने की खबर और अब इस घोषणा ने इस इवेंट के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है।

CZ vs Peter Schiff, Binance Blockchain Week

Source: X Post

कौन है Peter Schiff  

यह एक अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी की सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है। यह Bitcoin के कट्टर आलोचक रहे हैं और इसे Crypto Bubble के रूप में देखते हैं। उनका कहना है जब यह Bubble Burst होगा तो BTC की वैल्यू अचानक ख़तम हो जायेगी। 

वे इसे Fools Gold तक कह चुके हैं, यही कारण है कि CZ और Peter Schiff के बीच होने वाली इस डिबेट को इतनी जबरदस्त हाइप मिल रही है। 

पीटर इसकी बजाये Gold और Silver को सबसे सुरक्षित निवेश का साधन मानते हैं। उनका मानना है कि एक दिन Dollar की वैल्यू भी ख़तम हो सकती है लेकिन सोने की वैल्यू हमेशा बढती ही रहेगी। 

Tokenized Gold Launch करने वाले हैं Peter 

Peter Schiff to Launch Tokenized Gold

Source: X  

हाल ही में एक इंटरव्यू में इन्होनें Tokenized Gold Product लॉन्च करने की बात कह चुके हैं। उनके अनुसार इसमें इन्वेस्टमेंट कारण सोने में इन्वेस्ट करने जैसा होगा। वे एक ऐसी Application लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं, जिससे सोना खरीदना, इसे बेचना और Physical Form में बदलना बहुत आसान होगा। उनके इस इंटरव्यू के बाद CZ ने उनकी इस योजना पर गंभीर सवाल खड़े किये थे।   

Tokenized Gold को CZ बता चुके हैं “Trust Me Bro” Token 
CZ views about Tokenized Gold

Source: X Post 

CZ ने Schiff की इस योजना पर X Post के द्वारा सवाल खड़े किए थे। उनके अनुसार सोने को Tokenize करना इसे On Chain लाना नहीं है। बल्कि आने Gold को किसी थर्ड पार्टी के भरोसे छोड़ने जैसा है। उनके अनुसार, मैनेजमेंट बदलने की स्थिति में या किसी युद्ध की स्थिति में सारा इन्वेस्टमेंट खतरे में पड़ सकता है। 

यही कारण है कि उन्होंने इसे “Trust Me Token” कहा था। 

Binance Blockchain Week Dubai 2025 के बारे में 

यह सिर्फ एक कॉन्फ्रेंस नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म है जहां ट्रेडर्स, बिल्डर्स, फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स, रेगुलेटर्स और टेक इनोवेटर्स मिलकर ब्लॉकचेन और Web3 टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा तय करेंगे।

इवेंट में केवल नॉलेज सेशन्स या डिस्कशंस ही नहीं, बल्कि हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स, इंटरऐक्टिव पैनल्स और नेटवर्किंग के अनोखे अवसर भी मिलेंगे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को रियल-टाइम एक्सपीरियंस और नए कोलैबोरेशन का मौका मिलेगा।

  • तारीख: 3–4 दिसंबर 2025
  • स्थान: Coca-Cola Arena, सिटी वॉक, दुबई (United Arab Emirates)

यह मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा मल्टीपर्पज़ इंडोर एरीना है, और इस साल यहां ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली लीडर्स और इनोवेटर्स एक साथ मंच साझा करेंगे।

कन्क्लूज़न

पहले Michael Saylor और अब Peter Schiff का जुड़ना दुबई में होने वाले Binance Blockchain Week को बहुत खास बना रहा है। दो दिग्गजों के बीच Bitcoin और Tokenized Gold पर होने वाली इस डिबेट से बहुत सी नयी और महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने वाली है। अगर आप Cryptocurrency  और Blockchain Technology से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण लोगों से मिलना या उनके विचारों को जानना चाहते हैं तो यह इवेंट आपके लिए हैं।

Disclaimer:  यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले पानी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Binance Blockchain Week 2025 का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को दुबई के Coca-Cola Arena, सिटी वॉक में किया जाएगा।
इस बार इवेंट में Binance Founder CZ और Bitcoin के आलोचक Peter Schiff के बीच डिबेट होने वाली है, जिससे यह इवेंट और भी रोमांचक बन गया है।
Peter Schiff एक अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं जिन्होंने 2008 की आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी की थी। वे Bitcoin के कट्टर आलोचक हैं और इसे एक ‘Crypto Bubble’ मानते हैं।
Peter Schiff का मानना है कि Bitcoin एक ‘Fools Gold’ है, जिसकी वैल्यू एक दिन पूरी तरह खत्म हो जाएगी, जबकि Gold और Silver हमेशा सुरक्षित निवेश बने रहेंगे।
Peter Schiff एक Tokenized Gold Product लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जो डिजिटल तरीके से सोने में इन्वेस्टमेंट का नया विकल्प देगा।
CZ ने Peter Schiff की योजना को 'Trust Me Bro Token' कहा, और सवाल उठाया कि यह असल में ऑन-चेन एसेट नहीं बल्कि थर्ड पार्टी पर भरोसा करने जैसा है।
इस इवेंट में पहले ही Michael Saylor और CZ के एक साथ मंच साझा करने की पुष्टि हो चुकी है, जो इसे और खास बनाता है।
इस इवेंट का उद्देश्य ब्लॉकचेन, Web3 और क्रिप्टो इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर ग्लोबल लीडर्स, इन्वेस्टर्स और इनोवेटर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।
हां, यह इवेंट ट्रेडर्स, बिल्डर्स, इन्वेस्टर्स और टेक इनोवेटर्स के लिए खुला है, जहां वे वर्कशॉप्स और नेटवर्किंग सेशन्स में हिस्सा ले सकते हैं।
CZ और Peter Schiff की बहस से Bitcoin और Tokenized Gold जैसे विषयों पर नई बहस छिड़ सकती है, जिससे मार्केट में चर्चा और एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है।