XRP Price Prediction after ETF Launch
Crypto Price Prediction

XRP Price Prediction 2025, ETF Launch के बाद नए ATH की तैयारी

XRP Price Prediction: ETF Launch के बाद बड़ा उछाल आगे क्या 

आज 13 November को पहला XRP ETF Live हो चुका है। इस लॉन्च की खबर के बाद से इसके प्राइस में शानदार बढ़त देखने को मिली है। जबकि Crypto Market US Shutdown ख़त्म होने की बुलिश न्यूज़ के बावजूद लगभग 1.5% की गिरावट का सामना कर रहा है। 

यही कारण है कि इन्वेस्टर्स के बीच XRP Price Prediction और इसके भविष्य को लेकर चर्चाएँ जोर पकड़ रही है। 

बियरिश मार्केट में भी चमका XRP 

XRP Price Prediction

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

आज 13 November को Ripple का यह नेटिव टोकन $2.5 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में लगभग 3% की बढ़ोतरी हुई है, यह सब तब है जब Crypto Market में जबरदस्त बियरिश सेंटिमेंट चल रहे हैं। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 43% का बड़ा उछाल आया है, यह ETF Launch के कारण आये हुए पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत हो सकता है। 

यह फिलहाल 10 और 20 दिन के Simple Moving Average से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो ETF Approval की संभावनाओं और अप्रूवल के बाद आये बुलिश सेंटिमेंट को दिखाता है। अभी 7 और ऐसे है फण्ड अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने वाले हैं। यही कारण है कि एनालिस्ट मान रहे हैं कि यह टोकन आने वाले कुछ हफ़्तों में नया All Time High भी बना सकता है।

अगले 2 हफ्ते हैं महत्वपूर्ण 

Franklin Templeton, Bitwise, CoinShares और 21Shares आदि भी अगले 2 हफ़्तों के अन्दर इससे जुड़े फण्ड लॉन्च करने वाले हैं। इस कॉइन की क्रॉस बॉर्डर पेमेंट से जुडी यूटिलिटी के कारण यह लम्बे समय से ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऐसे में अगर इसके Exchange Traded Fund को अच्छा रेस्पोंस मिलता है तो उसका सीधा असर इसके प्राइस पर पड़ सकता है। कई एनालिस्ट मानते हैं कि इसकी यूटिलिटी के कारण Bitcoin ETF और Ethereum ETF से भी ज्यादा बेहतर परफोर्म करेगा। 

ऐसे में अगर इसमें बड़ी क्वांटिटी में कैपिटल फ्लो आता है तो यह इस साल के अंत तक नया All Time High भी बना सकता है। 

हालिया परफॉरमेंस क्या कहता है

पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में चल रहे बियरिश सेंटिमेंट के कारण लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट देखने को मिली है। XRP भी इससे नहीं बच पाया है लेकिन Bitcoin (7%) और Ethereum (11%) के मुकाबले इसमें हुई कम गिरावट देखने को मिली है। 

इसका सबसे बड़ा कारण रहा ETF के कारण इसके मार्केट में आये पॉजिटिव सेंटिमेंट रहे। 9 November को इसने अप्रूवल की खबर सामने आने के बाद XRP Price में तेज उछाल देखने को मिला, जिसके बाद इसने $2.4 के रेजिस्टेंस को ब्रेक किया और लेकिन यह $2.6 के लेवल को तोड़ने में असफल रहा। जिसके बाद इसकी प्राइस फिर से गिराकर $2.5 के आसपास आ गयी। 

अगले उछाल के लिए इसे इस स्ट्रांग रेजिस्टेंस को तोडना बहुत जरुरी है। अगर इसमें ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के माध्यम से नया इनफ्लो आता है तो यह इससे आगे बढ़ते हुए तेज बढ़ोतरी दिखा सकता है। 

XRP Price Prediction 2025, क्या बना सकता है नया ATH 

इसने आज से 8 साल पहले साल 2018 में अपना All Time High $3.84 बनाया था। इसके बाद SEC के साथ चले सिक्योरिटी विवाद के बाद इसमें भरी गिरावट देखने को मिली थी। अब इससे जुड़े सभी विवाद निपट चुके हैं और ट्रेडिशनल मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है। इसकी क्रॉस बॉर्डर पेमेंट से जुडी यूटिलिटी के कारण इसे ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट इसके प्राइस को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले हैं। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर इसके Exchange Traded Fund को अपेक्षित सपोर्ट मिलता है और नए इन्वेस्टर्स इससे जुड़ते हैं तो इसके प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर यह आने वाले दिनों में $2.6 के रेजिस्टेंस को तोड़ने में सफल रहा तो इसका प्राइस तेजी से बढ़ते हुए $3 तक पहुँच सकता है। और अगर क्रिप्टो मार्केट में भी फिर से पॉजिटिव सेंटिमेंट लौटते हैं तो यह इस साल के आखिर तक XRP Price $4 तक पहुँचते हुए नया All Time High भी बना सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर इसके Exchange Traded Fund को अपेक्षित सफलता नहीं मिलती है और Crypto Market Sentiment भी नेगेटिव रहते हैं तो $2.4 के सपोर्ट को बचाना इसके लिए बहुत जरुरी है। अगर यह इस सपोर्ट को तोड़ता है तो इस महीने के आखिर तक यह $2.2 के आसपास ट्रेड कर सकता है।  

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

13 November को XRP ETF Launch के बाद XRP की कीमत में लगभग 3% की बढ़ोतरी हुई और यह $2.5 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि क्रिप्टो मार्केट बियरिश सेंटिमेंट में था।
XRP ETF Launch ने बियरिश मार्केट में भी पॉजिटिव सेंटिमेंट पैदा किया। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 43% की वृद्धि हुई, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
अगर XRP ETF को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है और ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का इनफ्लो बढ़ता है, तो XRP इस साल के अंत तक $4 तक पहुंचकर नया All Time High बना सकता है।
Franklin Templeton, Bitwise, CoinShares और 21Shares जैसे संस्थान अगले दो हफ्तों में XRP आधारित ETFs लॉन्च करने वाले हैं, जिससे इसके प्राइस पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।
वर्तमान में XRP $2.5 पर ट्रेड कर रहा है, और इसका प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल $2.6 है जिसे तोड़ना इसके लिए अगली रैली की कुंजी साबित हो सकता है।
XRP ने 2018 में $3.84 का All Time High बनाया था, जिसके बाद SEC विवाद के चलते इसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी।
अगर XRP ETF को पर्याप्त सपोर्ट मिला और मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो यह $3 से $4 तक का लेवल छू सकता है।
अगर ETF को अपेक्षित सफलता नहीं मिली और मार्केट सेंटिमेंट नेगेटिव रहा, तो XRP $2.4 के सपोर्ट को तोड़कर $2.2 तक गिर सकता है।
हाल के बियरिश मार्केट में जहां Bitcoin 7% और Ethereum 11% गिरे, वहीं XRP में केवल मामूली गिरावट देखने को मिली, जो इसके ETF से जुड़े पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है।
XRP ETF Launch के बाद इसके लिए मार्केट पॉजिटिव दिख रहा है, लेकिन क्रिप्टो मार्केट अत्यधिक वोलेटाइल है। इसलिए निवेश से पहले अपनी रिसर्च (DYOR) जरूर करें।