Bitcoin News: BTC बेचने की खबर पर क्या बोले Michael Saylor
Bitcoin News: जानिये Microstrategy के BTC बेचने की खबर की सच्चाई
14 November को Bitcoin Price में हुई बड़ी गिरावट ने क्रिप्टो मार्केट के निवेशकों को चिंता में डाल दिया। इसी बीच सोशल मीडिया हैंडल्स पर Microstrategy के द्वारा बड़ी क्वांटिटी में BTC बेचने की बात फैली, जिसने इस चिंता को और बढ़ा दिया। आइये जानते हैं क्या Michael Saylor सच में Bitcoin बेच रहे हैं।
Michael Saylor ने Bitcoin बेचने की खबर को बताया गलत

Source: X Post
Michael Saylor ने Microstrategy के द्वारा BTC बेचने की खबर को अफवाह बताते हुए जवाब दिया है कि हमने इस सप्ताह हर दिन Bitcoin खरीदें है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अनुसार यह हमेशा एक अच्छा इन्वेस्टमेंट रहेगा और हम हमेशा इसे खरीदते ही हैं।
गौरतलब है कि 14 November को जबरदस्त Crypto Market Crash हुआ था, इसी दौरान इस अफवाह के सामने आने से इन्वेस्टर्स के बीच जबरदस्त पैनिक फ़ैल गया। आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ था जिसने इस अफवाह को जन्म दिया।
Wallet Transfer के स्क्रीनशॉट से फैली खबर

Source: X Post
14 November को हुई भारी गिरावट के बीच सोशल मीडिया पर Microstrategy के वॉलेट से बड़ी क्वांटिटी में BTC Transfer के स्क्रीनशॉट वायरल हुए। कहा गया कि 2 साल में पहली बार कंपनी ने 33,000 BTC बेचे हैं और इन्हें लगातार बेचा जा रहा है। इस खबर ने बाजार में पहले से फैले पैनिक को और बढ़ा दिया।
इसके बाद Microstrategy ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि यह रेगुलर वॉलेट ट्रान्सफर प्रैक्टिस थी। इससे स्पष्टता तो आई लेकिन फिर भी इस अफवाह ने कुछ नुकसान तो कर ही दिया।
Microstrategy क्यों इतनी महत्वपूर्ण है
अगस्त 2020 में कंपनी के द्वारा Bitcoin Reserve बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद से यह लगातार इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद रही है। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी Bitcoin Holder बन चुकी है। इसके रिज़र्व में 641,692 BTC है जो इसकी सप्लाई का लगभग 3% है। यह एक ऐसी कंपनी जो सबसे बड़ी होल्डर है और पिछले 6 सालों से केवल होल्डिंग बढ़ा रही है।
यही कारण है कि इसके द्वारा होल्डिंग कम करने की अफवाह जब बाजार में फैली तो पहले से फैला डर और ज्यादा बढ़ गया। गौरतलब है कि फिलहाल Fear and Greed Index 16 पर चल रहा है। जो एक्सट्रीम फियर की कंडीशन को दिखाता है।
निवेशक रखें इस बात का विशेष ध्यान
जब भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट होती है तो निवेशों के बीच डर फैलना सामान्य है। ऐसे कठिन समय में कोई भी अफवाह नया पैनिक क्रिएट कर सकती है। ट्रेडर्स को ऐसे समय पर इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- किसी भी खबर को Official Channel से वेरीफाई करने से पहले कोई निर्णय ना लें।
- पैनिक सेलिंग या पर्चेसिंग ट्रेडिंग में नुकसान के सबसे बड़े कारणों में से एक है, हमेशा शांत दिमाग से ट्रेड करें।
- केवल अपनी रिसर्च के आधार पर ही इन्वेस्टमेंट करें।
कन्क्लूज़न
बियरिश सेंटिमेंट जब भी मार्केट पर हावी होते हैं तो इस तरह की अफवाह का फैलना सामान्य बात है। Michael Saylor ने इन अफवाहों पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है, लेकिन इस अफवाह से फैले पैनिक ने मार्केट में डर के माहौल को और बढ़ा दिया है।
ट्रेडर्स के लिए जरुरी है कि वे किसी भी निर्णय लेने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। बियर मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान अफवाहों के कारण होता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
