Truth Behind Microstrategy Bitcoin selling news
Bitcoin News

Bitcoin News: BTC बेचने की खबर पर क्या बोले Michael Saylor

Bitcoin News: जानिये Microstrategy के BTC बेचने की खबर की सच्चाई 

14 November को Bitcoin Price में हुई बड़ी गिरावट ने क्रिप्टो मार्केट के निवेशकों को चिंता में डाल दिया। इसी बीच सोशल मीडिया हैंडल्स पर Microstrategy के द्वारा बड़ी क्वांटिटी में BTC बेचने की बात फैली, जिसने इस चिंता को और बढ़ा दिया। आइये जानते हैं क्या Michael Saylor सच में Bitcoin बेच रहे हैं।

Michael Saylor ने Bitcoin बेचने की खबर को बताया गलत  

Michael Saylor Denies rumours about bitcoin selling

Source: X Post

Michael Saylor ने  Microstrategy के द्वारा BTC बेचने की खबर को अफवाह बताते हुए जवाब दिया है कि हमने इस सप्ताह हर दिन Bitcoin खरीदें है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अनुसार यह हमेशा एक अच्छा इन्वेस्टमेंट रहेगा और हम हमेशा इसे खरीदते ही हैं। 

गौरतलब है कि 14 November को जबरदस्त Crypto Market Crash हुआ था, इसी दौरान इस अफवाह के सामने आने से इन्वेस्टर्स के बीच जबरदस्त पैनिक फ़ैल गया। आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ था जिसने इस अफवाह को जन्म दिया।

Wallet Transfer के स्क्रीनशॉट से फैली खबर  

Microstrategy bitcoin selling is fake

Source: X Post

14 November को हुई भारी गिरावट के बीच सोशल मीडिया पर Microstrategy के वॉलेट से बड़ी क्वांटिटी में BTC Transfer के स्क्रीनशॉट वायरल हुए। कहा गया कि 2 साल में पहली बार कंपनी ने  33,000 BTC बेचे हैं और इन्हें लगातार बेचा जा रहा है। इस खबर ने बाजार में पहले से फैले पैनिक को और बढ़ा दिया। 

इसके बाद Microstrategy ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि यह रेगुलर वॉलेट ट्रान्सफर प्रैक्टिस थी। इससे स्पष्टता तो आई लेकिन फिर भी इस अफवाह ने कुछ नुकसान तो कर ही दिया।

Microstrategy क्यों इतनी महत्वपूर्ण है 

अगस्त 2020 में कंपनी के द्वारा Bitcoin Reserve बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद से यह लगातार इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद रही है। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी Bitcoin Holder बन चुकी है। इसके रिज़र्व में 641,692 BTC है जो इसकी सप्लाई का लगभग 3% है। यह एक ऐसी कंपनी जो सबसे बड़ी होल्डर है और पिछले 6 सालों से केवल होल्डिंग बढ़ा रही है। 

यही कारण है कि इसके द्वारा होल्डिंग कम करने की अफवाह जब बाजार में फैली तो पहले से फैला डर और ज्यादा बढ़ गया। गौरतलब है कि फिलहाल Fear and Greed Index 16 पर चल रहा है। जो एक्सट्रीम फियर की कंडीशन को दिखाता है।

निवेशक रखें इस बात का विशेष ध्यान 

जब भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट होती है तो निवेशों के बीच डर फैलना सामान्य है। ऐसे कठिन समय में कोई भी अफवाह नया पैनिक क्रिएट कर सकती है। ट्रेडर्स को ऐसे समय पर इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

  • किसी भी खबर को Official Channel से वेरीफाई करने से पहले कोई निर्णय ना लें।
  • पैनिक सेलिंग या पर्चेसिंग ट्रेडिंग में नुकसान के सबसे बड़े कारणों में से एक है, हमेशा शांत दिमाग से ट्रेड करें।
  • केवल अपनी रिसर्च के आधार पर ही इन्वेस्टमेंट करें। 
कन्क्लूज़न

बियरिश सेंटिमेंट जब भी मार्केट पर हावी होते हैं तो इस तरह की अफवाह का फैलना सामान्य बात है। Michael Saylor ने इन अफवाहों पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है, लेकिन इस अफवाह से फैले पैनिक ने मार्केट में डर के माहौल को और बढ़ा दिया है। 

ट्रेडर्स के लिए जरुरी है कि वे किसी भी निर्णय लेने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। बियर मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान अफवाहों के कारण होता है। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

सोशल मीडिया पर फैली खबरों के विपरीत, Microstrategy ने किसी भी बड़े Bitcoin सेल को गलत बताया है। Michael Saylor के अनुसार कंपनी इस हफ्ते हर दिन BTC खरीद रही है।
14 November की गिरावट के दौरान वॉलेट से बड़ी क्वांटिटी में BTC ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसे गलत तरीके से बड़े सेल के रूप में पेश किया गया। बाद में कंपनी ने इसे नियमित ट्रांसफर बताया।
नहीं। वॉलेट ट्रांसफर केवल क्रिप्टो मूवमेंट को दिखाते हैं, यह सेल का प्रमाण नहीं होते। Microstrategy ने पुष्टि की कि यह सिर्फ उनकी सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया थी।
Microstrategy दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक Bitcoin होल्डर कंपनियों में से एक है, जिसके पास 641,692 BTC हैं। इसलिए इनके बारे में कोई भी अफवाह बाजार पर बड़ा असर डालती है।
बड़ी गिरावट के समय मार्केट पहले से ही Fear Mode में होता है। ऐसे में बड़ी होल्डर कंपनी के सेल की फेक खबरें पैनिक सेलिंग को और तीव्र कर देती हैं।
हाँ। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि कंपनी Bitcoin बेच नहीं रही, बल्कि इस सप्ताह लगातार खरीद रही है।
क्रैश के दौरान बड़ी मात्रा में BTC ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसने पहले से चल रहे पैनिक को और बढ़ाया और अफवाहों को तूल दिया।
इंडेक्स का 16 पर होना Extreme Fear दर्शाता है, यानी निवेशक पहले से ज्यादा घबराए हुए हैं और ऐसी स्थिति में कोई भी अफवाह तेजी से मार्केट को प्रभावित कर सकती है।
किसी भी क्रिप्टो न्यूज़ को कंपनी के Official X अकाउंट, प्रेस रिलीज़ या ऑन-चेन डेटा से वेरीफाई करना चाहिए, सोशल मीडिया पोस्ट पर तुरंत भरोसा नहीं करना चाहिए।
पैनिक सेलिंग से बचें, केवल वेरीफाइड जानकारी पर निर्णय लें और अपनी रिसर्च को प्राथमिकता दें। अफवाहें अक्सर मार्केट में अनावश्यक डर फैलाती हैं।