Canary Capital के XRP ETF की रिकॉर्ड लॉन्चिंग, पहले दिन $58M ट्रेडिंग
Canary Capital का XRP ETF रिकॉर्ड तोड़ते हुए $58M वॉल्यूम के साथ लॉन्च
Canary Capital ने अमेरिकी मार्केट में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना पहला स्पॉट XRP ETF Nasdaq पर लॉन्च कर दिया है। यह नया ईटीएफ 13 नवंबर को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हुआ और पहले ही दिन लगभग 58 मिलियन डॉलर की मजबूत ट्रेडिंग के साथ सुर्खियों में आ गया। यह Canary Capital XRP ETF Launch 2025 में लॉन्च हुए सभी ईटीएफ में सबसे ज्यादा पहले दिन का वॉल्यूम रहा। Bloomberg के ETF Analyst Eric Balchunas ने बताया कि इसने Bitwise के Solana ETF को भी थोड़ा अंतर से पीछे छोड़ दिया। इस परफॉरमेंस ने साफ दिखा दिया कि Canary Capital डिजिटल एसेट Market में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

Source: यह इमेज CoinMarketCap की X पोस्ट से ली गयी है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।
मार्केट गिरावट के बीच XRP ETF की मजबूत शुरुआत
क्रिप्टो मार्केट के लिए दिन काफी मुश्किल था। Bitcoin 99,000 डॉलर के नीचे चला गया था और पूरे मार्केट में करीब 3.5% की गिरावट दिखाई दे रही थी। इसके बावजूद Canary Capital का नया : XRPC) लॉन्च होते ही तेजी से एक्टिव हो गया। ट्रेडिंग के पहले 30 मिनट में ही लगभग 26 मिलियन डॉलर का ट्रांज़ैक्शन हुआ था। शुरुआती पाँच मिनट में ही Robinhood पर लगभग 5 लाख डॉलर का ट्रेड दर्ज हुआ। कुछ ही समय में यह आंकड़ा बढ़कर 36 मिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया था, जिससे यह दिन की सबसे चर्चित मार्केट इवेंट्स में शामिल हो गया।
Nasdaq की मंजूरी के साथ लॉन्च हुआ नया ईटीएफ
Nasdaq की मंजूरी 12 नवंबर को मिली और कोई आपत्ति न होने की वजह से इसे समय पर लॉन्च होने का मौका मिल गया। यह अमेरिका का पहला स्पॉट एक्सआरपी ईटीएफ है, जो सीधे एक्सआरपी की वास्तविक मार्केट वैल्यू को फ़ॉलो करता है। इसकी मदद से ट्रेडिशनल निवेशकों को बिना डिजिटल वॉलेट संभाले या कस्टडी की चिंता किए आसानी से एक्सआरपी में निवेश करने का अवसर मिलता है, जिससे इन्वेस्टमेंट प्रोसेस और सरल हो जाती है।
यह एक्सआरपी ईटीएफ निवेशकों को क्या देता है?
यह एक बिल्कुल सरल मॉडल पर काम करता है, जिसमें सिर्फ स्पॉट एक्सआरपी ही रखा जाता है। इसकी कीमत CME CF की XRP-USD रेट के बेसिस पर तय होती है। इस फंड की एनुअल फीस 0.50% है और इसकी कस्टडी Gemini Trust Company और BitGo Trust संभालते हैं। Canary Capital का कहना है कि यह ETF इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को बिना किसी कठिन प्रोसेस के एक्सआरपी की उपयोगिता जैसे इंटरनेशनल पेमेंट्स और सेटलमेंट से जुड़ने का आसान तरीका देता है।
Canary Capital की स्ट्रेटेजी और क्रिप्टो ईटीएफ विस्तार
Canary Capital का फोकस हमेशा ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन देने पर रहा है जो डिजिटल एसेट्स पर बेस्ड हों और जिन्हें उपयोग करना भी आसान व सुरक्षित हो। कंपनी पहले ही Bitcoin, Ethereum और HBAR के ETFs पेश कर चुकी है। हाल ही में उनका HBAR Exchange-Traded Fund पहले ही हफ्ते में 70 मिलियन डॉलर जुटाकर काफी सफल रहा। इससे साफ दिखाई देता है कि मार्केट में उन टोकन्स की डिमांड बढ़ रही है जो असल उपयोग में आते हैं। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट और नई टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही हैं, माना जा रहा है कि यह नया एक्सआरपी ईटीएफ भी इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट को आगे बढ़ाएगा।
मार्केट स्थिति और उससे जुड़े जोखिम
हालांकि यूटिलिटी वाले टोकन्स की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन एक्सआरपी का लगभग 40% संबंध अभी भी Bitcoin की चाल से जुड़ा है। यानी अगर बड़े बड़े में उतार-चढ़ाव आता है, तो उसका असर एक्सआरपी पर भी पड़ सकता है। अगर आप Ripple XRP Price Prediction पढ़ना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं
क्रिप्टो और ईटीएफ मार्केट में मेरे 7 साल के एक्सपीरियंस के आधार पर Canary Capital का यह एक्सआरपी ईटीएफ लॉन्च निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से दिखाता है। तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट सेक्टर और यूटिलिटी बेस्ड टोकन्स की डिमांड इसे एक स्ट्रैटेजिक कदम बनाती है। यह Exchange-Traded Fund ट्रेडिशनल निवेशकों के लिए क्रिप्टो अपनाने का भरोसेमंद पुल साबित हो सकता है।
कन्क्लूजन
Canary Capital का यह नया XRP ETF 2025 के सबसे ज़्यादा एक्टिव लॉन्च में से एक बन गया है और शुरुआत से ही निवेशकों का ध्यान खींच रहा है। मार्केट की अनिश्चितता के बावजूद इसकी मजबूत शुरुआत दिखाती है कि लोग अब उन डिजिटल एसेट्स में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं जिनका रियल यूज है। यह लॉन्च अमेरिका में एक्सआरपी की पहचान को और मजबूत बनाता है और उन निवेशकों के लिए एक आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन देता है जो बिना किसी कठिन सेटअप के क्रिप्टो में एक्सपोज़र चाहते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सूचना देने के उद्देश्य से है। इसे निवेश सलाह न माना जाए। क्रिप्टो और ईटीएफ मार्केट जोखिमों के अधीन हैं, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें या किसी प्रोफेशनल अडवाइजर से सलाह लें।
