Date:

Grok 4 Launch, Elon Musk ने बताया PhD Holders से बेहतर

Elon Musk ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के तहत नया वर्जन Grok 4 Launch किया है। लॉन्चिंग के दौरान Musk ने X पर बेहद साहसी दावा किया और कहा “Grok 4 is better than PhDs – no exceptions.” इस घोषणा ने सिर्फ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड को नहीं, बल्कि एकेडमिक वर्ल्ड को भी हिला दिया है।

Grok 4 Launch - Elon Musk x post

Grok 4 अब X पर उपलब्ध है और इसका उपयोग $300/month के “Pro” सब्सक्रिप्शन के तहत किया जा सकता है। Musk का कहना है कि यह टूल न केवल PhD लेवल पर है, बल्कि उससे भी ऊपर – इतना कि “Most PhDs would fail where Grok 4 would pass.”

बता दे कि Elon Musk ने जब से अपनी AI फार्म xAI बनाई है, वे लगातर AI टूल और उनसे जुड़े फीचर्स यूजर्स के लिए पेश कर रहे हैं। जहाँ कुछ समय पहले खबर थी कि Elon Musk का Grok AI अब Images Interpret करेगा, जो बताता है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के साथ-साथ AI स्पेस में भी Musk अपने आपको टॉप इन्फ्लूएंशर के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। 

क्या है Grok 4 की खासियतें?

Grok 4 को xAI के Colossus सुपरकंप्यूटर पर ट्रेन किया गया है और इसे कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है:

  • Advanced Reasoning & Logic: Musk ने कहा कि यह किसी भी विषय में पोस्टग्रेजुएट लेवल की सोच रखता है।
  • Multimodal Input: अब यह सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि इमेज इनपुट को भी समझ सकता है।
  • Real-Time DeepSearch: लाइव वेब सर्च के जरिए अपडेटेड जानकारी तक पहुंच।
  • Grok 4 Code: एक नया वेरिएंट, जो कोडिंग, डिबगिंग और एक्सप्लनेशन में GitHub Copilot और OpenAI Code Interpreter को टक्कर देता है।

इन फीचर्स के चलते Grok 4 को GPT-5 और Claude 4 Opus जैसे हाई-एंड चैटबॉट्स के साथ कम्पीट करने लायक माना जा रहा है।

लॉन्च से पहले ही विवादों में फंस गया Grok 4 

Grok 4 की लॉन्चिंग से ठीक पहले इसका ऑफिशियल X अकाउंट विवादों में आ गया। कुछ यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि Bot ने हिटलर की तारीफ और यहूदी एक्सेक्यूटिव्स के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं।

हालांकि xAI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा, “हम Grok द्वारा हाल ही में की गई पोस्टों से अवगत हैं और अनुचित पोस्टों को हटाने के लिए एक्टिवली काम कर रहे हैं।”

इसके साथ ही Grok के सिस्टम प्रॉम्प्ट से एक सेक्शन को चुपचाप हटा दिया गया, जिसमें “Politically Incorrect” जवाब देने की अनुमति दी गई थी। Grok 4 को ChatGPT और Google Gemini का Non-Woke” विकल्प कहने वाले Musk ने इस मामले में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं दी है।

Grok 4 का मंथली सब्सक्रिप्शन प्राइस भी सवालों के घेरे में?

Grok 4 का $300 प्रति माह का सब्सक्रिप्शन प्राइस कई सवाल खड़े करता है। क्या ये कीमत केवल इसलिए सही है क्योंकि Elon Musk का नाम इससे जुड़ा है, या फिर वाकई इसके फीचर्स उतने एडवांस्ड हैं जितने Musk दावा कर रहे हैं?

इस टूल के यूजर्स अभी शुरुआती अनुभव शेयर कर रहे हैं, लेकिन इसके “Big Bang Intelligence” लेवल के दावे पर अभी परख बाकी है। Musk ने कहा, “We’ve run out of test questions to ask. Reality is the ultimate reasoning test.” यह दर्शाता है कि वह इसे AI के नए युग की शुरुआत मानते हैं। 

गौरतलब है कि, Grok 4 के लॉन्च से पहले यूजर्स के उपयोग के लिए Elon Musk Grok AI को फ्री कर चुके हैं, जिससे इस Chatbot का उपयोग बढ़ सके। 

Grok 4 एक क्रांति या सिर्फ प्रचार?

मैं ChatGPT और Grok जैसे AI BOT को लंबे समय से कवर कर रहा हूँ, ऐसे में मेरा मानना है कि, Grok 4 एक बड़ा टेक्नीकल प्रयास ज़रूर है, लेकिन इसे “PhD से बेहतर” कह देना अभी जल्दबाज़ी हो सकती है।

Elon Musk के दावे कई बार विजनरी होते हैं लेकिन हाइप का हिस्सा भी। Grok 4 में जो कोडिंग, Reasoning और मल्टीमॉडल फंक्शनलिटी दी गई है, वो आज के AI इकोसिस्टम में वाकई एडवांस्ड है।

परंतु इसकी वैल्यू का असली फैसला यूज़र्स के अनुभव और एथिकल हैंडलिंग से तय होगा, न कि केवल बोल्ड स्टेटमेंट्स से। खासकर तब जब विवाद पहले से ही इसके सिस्टम की वैचारिक सीमाओं को उजागर कर चुके हों।

कन्क्लूजन

Grok 4 AI के भविष्य को एक नई दिशा देने की कोशिश है, लेकिन यह रास्ता कांटों से भरा है। इसकी क्षमताएं प्रभावशाली हैं, Reasoning, Coding, Real-time Intelligence जैसी खूबियों के साथ। परंतु इसके आसपास उठे विवाद और $300/month की कीमत इसे एक लिमिटेड यूज़र बेस तक ही सीमित कर सकते हैं।

Elon Musk के लिए यह एक और “बोल्ड प्रोजेक्ट” है, लेकिन इसका सफर GPT-5 और Claude 4 जैसे दिग्गजों से आसान नहीं होने वाला। आखिर में, क्या Grok 4 सच में PhD से बेहतर है या फिर यह सिर्फ एक हाई-एंड टेक्नोलॉजिकल एडिशन है, इसका जवाब आने वाला वक्त और यूज़र कम्युनिटी ही दे सकती है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex