
DeFiLlama कर सकता है Aster DEX Delisting, कारण और असर जानिए
प्रोजेक्ट की क्रेडिबिलिटी पर उठ रहे सवाल, क्या होगा इसका प्रभाव
Aster DEX जो लॉन्चिंग के बाद प्राइस में 2000% से ज्यादा बढ़ोतरी के कारण क्रिप्टो मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ था, अब एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसता दिखाई दे रहा है। 6 अक्टूबर को डाटा एग्रीगेटर वेबसाइट DeFiLlama के Co-founder द्वारा X Post में AsterDEX Delisting की घोषणा की गयी। जिसके बाद से क्रिप्टो मार्केट में बवाल बचा हुआ है।
Source: यह इमेज DeFiLlama Co Founder 0xngmi की X Post से ली गयी है
Binance Connection बना Aster DEX Delisting का कारण
DeFiLlama Co-Founder 0xngmi के अनुसार, Aster DEX को डाटा शेयरिंग में अनियमितता के कारण यह कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण बताए गए हैं,
- Binance Connection: इसका Perpetual Volume और Binance का Perpetual Volume का डाटा बिलकुल एक जैसा दिखाई दे रहा है।
- ट्रांसपेरेंसी का अभाव: प्लेटफार्म के द्वारा आर्डर देने वाले और यूज़ पूरा करने वाले ट्रेडर्स का डाटा नहीं शेयर किया जा रहा है।
इनका हवाला देते हुए जल्द ही Aster Perpetual Volume को जल्द ही Delist करने की घोषणा की गयी है।
क्या सच में है Aster और Binance के बीच कनेक्शन
इस DEX को YZi Labs द्वारा बैक किया गया है, जो Binance को-फाउंडर्स Changpeng Zhao (CZ) और Yi He से जुडी है। इसके अलावा CZ AsterDEX के एडवाइजर हैं, वे प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पर सलाह देते हैं, लेकिन रेगुलेटरी मुद्दों पर नहीं। CZ ने टोकन चार्ट शेयर करके और इसे "बहुत मजबूत प्रोजेक्ट" कहकर पब्लिकली इसका समर्थन किया है।
यही कारण है कि DefiLlama के द्वारा उठाए गए इन सवालों को कई क्रिप्टो ट्रेडर्स का समर्थन मिल रहा है।
क्या होगा इसका असर
एक नए प्रोजेक्ट और टोकन के लिए इस तरह की कंट्रोवर्सी एक बड़ा झटका भी हो सकती है,
- क्रेडिबिलिटी पर सवाल: Aster DEX की लॉन्चिंग के बाद टेक्नोलॉजी, CZ का सपोर्ट और बेहतर यूज़र इंटरफ़ेस के कारण यह ट्रेडर्स को इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन गया था, अब इन आरोपों के बाद इसकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठ सकते हैं।
- बढ़ सकता है सेलिंग प्रेशर: टोकन अनलॉकिंग के कारण इसके टोकन पर पहले से ही सेलिंग प्रेशर बना हुआ है, अब इस तरह की खबरें स्थिति को और ख़राब कर सकती है,
Binance जैसे बड़े प्लेयर का सपोर्ट इसके लिए दो धारी तलवार की तरह हो गया है, एक तरफ इसके कारण इसे बड़ा एक्सपोज़र मिला है तो दूसरी DeFiLlama के द्वारा किए जा रहे दावों को इसी कनेक्शन के कारण और हवा मिल रही है।
DeFiLlama की नियत पर उठे सवाल, 0xngmi ने किया खंडन
इस जानकारी के शेयर करने के बाद से कई Aster समर्थकों ने DeFiLlama के द्वारा की जा रही कार्यवाही को बहुत ज्यादा कठोर बताते हुए प्लेटफार्म की नियत पर ही सवाल उठा दिए। जिसके जवाब में को फाउंडर 0xngmi द्वारा X पर एक थ्रेड जारी करते हुए बताया कि इस तरह की कार्यवाही पहले Lighter और अन्य प्लेटफार्म पर भी की जा चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने AsterDEX और Binance का चार्ट शेयर करते हुए, अलग-अलग टोकन में ट्रेडिंग को लेकर दिख रही समानता को और भी मजबूती से सामने रखा है।
Aster Coin Price Prediction जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
टीम को जल्द देना चाहिए इन आरोपों का जवाब
मैं पिछले 6 वर्षों से फाइनेंस और क्रिप्टो मार्केट से जुड़ी न्यूज़ कवर कर रहा हूँ। कई बार बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर इस तरह के सवाल उठे हैं। ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि प्रोजेक्ट की टीम कितनी जल्दी और स्पष्टता के साथ इन आरोपों पर जवाब देती है। अगर Aster जल्द ही इन आरोपों पर जवाब देता है तो यह एक शोर्ट टर्म कंट्रोवर्सी तक सीमित रहने वाला है।
लेकिन अगर इसका जल्द ही कोई जवाब नहीं आता है तो इसके परिणाम इस नए DEX के मार्केट के लिए बहुत नेगेटिव भी हो सकते हैं।
कन्क्लूज़न
डाटा में गड़बड़ी पर तो फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Aster DEX को Binance की YZi Labs और CZ का ओपन सपोर्ट प्राप्त है, जिसके कारण ट्रेडर्स के बीच डाटा मैनीपुलेशन को लेकर भी चर्चाएँ होने लगी है।
दूसरी और बहुत से यूज़र्स ने DeFiLlama की इस कड़ी कार्यवाही पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किये हैं। यह देखने वाली बात होगी टीम कितनी जल्दी और स्पष्टता से इन आरोपों का जवाब देने वाली है।