Banxa ने Pi Coin Transactions पर लगाया बैन, जानिए वजह
Crypto News

Banxa ने Pi Coin Transactions पर लगाया बैन, जानिए वजह

हाल ही में रिकॉर्ड निचले स्तर को छूने के बाद, Pi की कीमत $0.60 से $0.65 के बीच स्थिर बनी हुई है। भले ही वोलैटिलिटी में कमी आई है, लेकिन अब तक किसी मजबूत रिकवरी के संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच, Banxa और Binance से जुड़ी खबरें Pi Coin निवेशकों के लिए उम्मीद और चिंता दोनों का कारण बन रही हैं। आइए विस्तार से समझते हैं।

Banxa ने Pi Coin लेन-देन पर लगाई अस्थायी रोक

क्रिप्टो पेमेंट प्लेटफॉर्म Banxa ने हाल ही में Pi Network के Token Pi के लेन-देन को रोक दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम उनकी "Know Your Business" (KYB) अप्रूवल प्रक्रिया के कारण उठाया गया है। सस्ते दामों पर लाखों Pi Coin खरीदने वाले Banxa पर संभवतः KYB अप्रूवल और बेहतर प्राइस लेवल के बाद यह सर्विस दोबारा एक्टिव हो सकती है। इस रोक ने Pi Coin के यूजर्स के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। गौरतलब है कि यह रोक तब लगाईं गई है जब हाल ही में Pi Mining Mechanism में बदलाव हुए हैं

Binance पर लिस्टिंग को लेकर बढ़ी उम्मीदें

दो महीने पहले, Pi Network ने Binance के कम्युनिटी वोट में भारी अंतर से जीत हासिल की थी, जिससे लिस्टिंग की उम्मीद जगी थी। लेकिन अब तक Binance ने Pi Coin को लिस्ट नहीं किया है। लेकिन 25 अप्रैल को Binance ने अपने नए लिस्टिंग दिशानिर्देश जारी किए, जिसने फिर से अटकलों को जन्म दिया है। नए नियमों में प्रोजेक्ट की मजबूत फंडामेंटल्स, यूजर एडॉप्शन, टोकनोमिक्स, टीम की विश्वसनीयता और रेगुलेटरी कंप्लायंस पर खास जोर दिया गया है। जिन टोकन का सर्कुलेशन पहले से मौजूद है, उनके लिए ट्रेडिंग वॉल्यूम, लिक्विडिटी और मार्केट परफॉर्मेंस को विशेष महत्व दिया जाएगा।

ब्लॉकचेन इंटीग्रेशन बनी सबसे बड़ी चुनौती

Pi Network की सबसे बड़ी बाधा यह है कि इसका टोकन Binance द्वारा समर्थित चार प्रमुख ब्लॉकचेन BNB Chain, Solana, Base और Ethereum में से किसी पर भी एक्टिव नहीं है। जब तक Pi Coin इन नेटवर्क्स में से किसी एक पर माइग्रेट नहीं करता या स्पष्ट टाइमलाइन घोषित नहीं करता, Binance पर लिस्टिंग मिलना मुश्किल बना रहेगा। एक सफल लिस्टिंग के लिए टेक्नीकल इंटीग्रेशन और स्ट्रांग ऑन-चेन एक्टिविटी बेहद जरूरी होगी। 

कन्क्लूजन 

Pi Network ने हाल के महीनों में भले ही कुछ प्रमुख उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन मार्केट में अस्थिरता और टेक्नीकल चैलेंजेस इसके भविष्य को अनिश्चित बनाते हैं। Banxa का अस्थायी ब्रेक और Binance के कड़े नए दिशानिर्देश Pi Coin के सामने नई बाधाएं खड़ी करते हैं। जब तक Pi Team इन चुनौतियों का समाधान नहीं करती और ब्लॉकचेन इंटीग्रेशन को प्राथमिकता नहीं देती, तब तक एक मजबूत रिकवरी या बड़ी एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here