Pi Network इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में खबरों में बना हुआ है, जिसके पीछे की मुख्य वजह इस टोकन के प्राइज को लेकर लोगों के बीच में बना हुआ बज़ है। माना जा रहा है कि मेननेट लाइव होते से है Pi Coin की कीमत $0.4 हो सकती है। इस प्रेडिक्शन ने यूजर्स के बीच में Pi की लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया है। लेकिन अब Pi Network से जुड़ी एक और अच्छी खबर आई हैं, जिसके अनुसार Pi Network से जुडी टीम ने जरुरी ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से मेननेट माइग्रेशन स्पीड को डबल करने में कामयाबी हासिल की है। इस टेक्निकल स्पीड अपग्रेड में एंटायर माइग्रेशन वर्कफ्लो को अधिक सीमलेस और एफिसिएंट बनाने के लिए एल्गोरिदम, प्रोसेस और इंटरैक्शन में बदलाव शामिल हैं। कथित तौर पर यह कहा जा सकता है कि नेटवर्क पर कार्य अब मिनटों की जगह सेकंडो में पूरे हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार यह चेंज इतना जायदा प्रभावी है कि Pi Network अब आने वाली नई माइग्रेशन रिक्वेस्ट के डेली रेट की तुलना में तेजी से पायनियर्स को माइग्रेट कर सकते है। Pi के इस अपडेट से इस बात की उम्मीद की जा रही है कि Pi अपने पिछले मंथली यूजर्स एडिशन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब होगा।
2019 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एकेडमिक्स Nicolas Kokkalis और Chengdiao Fan द्वारा लॉन्च Pi नेटवर्क एप्लिकेशन के यूजर्स की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। इस बढ़ोतरी के पीछे नेटवर्क के यूजर्स को इस बात की उम्मीद है कि जैसे है इस Pi Network मेननेट लाइव होगा, उनके द्वारा माइन किये गए कॉइन्स की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। हालाँकि नेटवर्क टीम की ओर से 28 जून को मेननेट के लाइव होने की घोषणा की गई थी। लेकिन बीते कुछ समय से नेटवर्क टीम की ओर से ना कोई नया अपडेट आया और ना ही कोई ऐसी जानकारी यूजर्स को मिली जिससे पता चल सके कि आखिर मेननेट को लेकर टीम क्या प्रयास कर रही हैं। इसी बिच ऐसी कई अफवाहे सामने आई जिससे Pi यूजर्स में काफी असंतोष दिखा, इनमें नेटवर्क के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामले, Elon Musk की Pi के साथ जुड़ने की झूठी खबर आदि शामिल थें। लेकिन Pi से लोगों का भरोसा उठने से जुड़ी सबसे बड़ी खबर वह रही, जब Pi के फाउंडर Nicolas Kokkalis के एकाएक गायब होने की खबर सोशल मिडिया पर फेल गई। लोगों को जब ज्यादा आश्चर्य हुआ जब Pi की टीम की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया। फिलहाल यूजर्स Pi Network के मेननेट लॉन्च की डेट का इन्तजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह कोई स्कैम न हो।
यह भी पढ़िए : Pi Network मेननेट लॉन्च की तैयारी में Pi टीम, जल्द होगा लाइव
यह भी पढ़िए: 10 मिलियन KYC यूजर्स तक हुई Pi Network की पहुँचरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.