Binance Ecosystem Reduced Gas Fees
Altcoin News

Binance Ecosystem में आए इस बदलाव से क्या फिर से ATH बनाएगा कॉइन

Aster DEX, Trust Wallet और Binance Wallet भी निर्णय में शामिल

Binance Ecosystem को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में इसकी ब्लॉकचेन पर लगने वाली गैस फीस को 0.1 Gwei से घटा कर .05 Gwei  कर दिया था। अब खबर सामने आई है कि इसकी इस बदली हुई फीस को पुरे नेटवर्क और पार्टनर्स द्वारा भी अपना लिया गया है। 

Binance Ecosystem Reduced Gas Fees

Source: यह इमेज BNB Chain की Official X Post से ली गयी है।

क्या होगा इसका Binance Ecosystem पर असर 

BNB Chain के द्वारा घटाई गयी गैस फीस को पूरे इकोसिस्टम द्वारा अडॉप्ट किए जाने का दो तरफा असर हो सकता है। 

  • रेवेन्यू में कमी: गैस फीस के आधे किए जाने और पूरे इकोसिस्टम के द्वारा इसके एडॉप्शन का परिणाम आय पर पड़ने वाला है।
  • डेवलपर्स और यूज़र्स की संख्या में वृद्धि: कम हुई फीस के कारण नए डेवलपर्स और यूज़र्स इकोसिस्टम में आयेंगे। जो इस रेवेन्यू की कमी को पूरा कर सकता है।

इस तरह से भले ही कम हुई गैस फीस का शुरुआत में परिणाम रेवेन्यू में कमी के रूप में दिखे, लेकिन इसके इकोसिस्टम में नए यूज़र्स और डेवलपर आ सकते हैं, जो इसे पूरा करेंगे।

कौन-कौन से प्लेटफार्म है इस निर्णय में शामिल 

गैस फीस में कमी के इस निर्णय को अपनाने में Aster DEX, Trust Wallet, Binance Exchange, Binance Launchpad जैसे बड़े नाम शामिल है। इस तरह से अब इन प्लेटफार्म पर भी ट्रेडर्स को कम गैस फीस देनी होगी। 

इस तरह से देखा जाए तो इस निर्णय का असर क्रिप्टो मार्केट में बहुत बड़ा पड़ने वाला है। हो सकता है आने वाले समय में और भी प्लेटफार्म इस तरह के निर्णय ले। क्योंकि Binance Chain द्वारा लिए गए इस निर्णय के परिणाम पहले ही सामने आ चुके हैं। 

क्या हुआ है Binance Chain के द्वारा लिए गए निर्णय के परिणाम 

Binance Chain द्वारा 3 अक्टूबर को गैस फीस में कमी की गयी थी, जिसके बाद से इसके टोकन BNB Token में लगभग 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। 

  • 7 अक्टूबर को इसने नया All Time High $1336 बनाया है। 
  • BNB Token, XRP को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गयी।
  • BNB पर काम करने वाले टोकन लॉन्चपेड Four.Meme ने Pump.Fun को डेली रेवेन्यू में पीछे छोड़ दिया। जो प्लेटफार्म पर बढ़ी हुई डेवलपर एक्टिविटी को दिखाता है।

अब जब AsterDEX और Trust Wallet जैसे बड़े प्लेयर्स भी इस निर्णय में शामिल हो चुके हैं, जल्द ही हमें इन प्लेटफार्म पर भी इस तरह के परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

कन्क्लूज़न

Binance Chain द्वारा लिए गए गैस फीस कम करने के निर्णय का परिणाम BNB Token में उछाल के रूप में देखने को मिल चुका है। इसके बाद Four.Meme भी बदलाव की इस दौड़ में शामिल हो चुका है। अब Aster DEX, Trust Wallet और Binance Wallet जैसे बड़े प्लेयर्स का इस निर्णय को अपनाना क्रिप्टो मार्केट में बड़े बदलाव लाने वाला निर्णय हो सकता है। 

हालांकि इसका अंतिम प्रभाव तो आने वाले समय में ही देखने को मिलने वाला है।

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Binance Ecosystem में हाल ही में ब्लॉकचेन की गैस फीस को 0.1 से घटाकर 0.05 कर दिया गया है, जिससे ट्रांज़ैक्शन कॉस्ट आधी हो गई है।
इस निर्णय को Aster DEX, Trust Wallet, Binance Exchange और Binance Launchpad जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स ने अपनाया है।
इससे शुरुआती दौर में रेवेन्यू में कमी आ सकती है, लेकिन लंबे समय में डेवलपर्स और यूज़र्स की संख्या बढ़ने की संभावना है, जिससे इकोसिस्टम मजबूत होगा।
हाँ, BNB Token में गैस फीस कटौती के बाद लगभग 20% से अधिक की वृद्धि देखी गई और इसने नया All Time High (ATH) $1336 बनाया है।
संभावना है कि जैसे-जैसे और प्लेटफॉर्म इस मॉडल को अपनाएंगे, BNB Token की डिमांड और यूज़ केस बढ़ेंगे, जिससे यह फिर से नया ATH बना सकता है।
हाँ, कम ट्रांज़ैक्शन कॉस्ट के कारण नए डेवलपर्स के लिए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करना आसान होगा, जिससे इकोसिस्टम में इनोवेशन बढ़ेगा।
शुरुआत में हाँ, Revenue पर असर पड़ सकता है, लेकिन नए यूज़र्स और बढ़ती डेवलपर एक्टिविटी से यह नुकसान धीरे-धीरे पूरा हो सकता है।
हाँ, अगर Binance के इस कदम से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, तो अन्य ब्लॉकचेन नेटवर्क्स भी अपनी गैस फीस में कमी करने पर विचार कर सकते हैं।
Four.Meme ने BNB Chain पर काम करते हुए Pump.Fun को डेली रेवेन्यू में पीछे छोड़ दिया, जो गैस फीस कम होने के बाद बढ़ी हुई एक्टिविटी को दर्शाता है।
हाँ, अब Binance Ecosystem के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांज़ैक्शन फीस घटकर 0.05 रह गई है, जिससे यूज़र्स को सीधा फायदा होगा।