Binance Ecosystem में आए इस बदलाव से क्या फिर से ATH बनाएगा कॉइन
Aster DEX, Trust Wallet और Binance Wallet भी निर्णय में शामिल
Binance Ecosystem को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में इसकी ब्लॉकचेन पर लगने वाली गैस फीस को 0.1 Gwei से घटा कर .05 Gwei कर दिया था। अब खबर सामने आई है कि इसकी इस बदली हुई फीस को पुरे नेटवर्क और पार्टनर्स द्वारा भी अपना लिया गया है।
Source: यह इमेज BNB Chain की Official X Post से ली गयी है।
क्या होगा इसका Binance Ecosystem पर असर
BNB Chain के द्वारा घटाई गयी गैस फीस को पूरे इकोसिस्टम द्वारा अडॉप्ट किए जाने का दो तरफा असर हो सकता है।
- रेवेन्यू में कमी: गैस फीस के आधे किए जाने और पूरे इकोसिस्टम के द्वारा इसके एडॉप्शन का परिणाम आय पर पड़ने वाला है।
- डेवलपर्स और यूज़र्स की संख्या में वृद्धि: कम हुई फीस के कारण नए डेवलपर्स और यूज़र्स इकोसिस्टम में आयेंगे। जो इस रेवेन्यू की कमी को पूरा कर सकता है।
इस तरह से भले ही कम हुई गैस फीस का शुरुआत में परिणाम रेवेन्यू में कमी के रूप में दिखे, लेकिन इसके इकोसिस्टम में नए यूज़र्स और डेवलपर आ सकते हैं, जो इसे पूरा करेंगे।
कौन-कौन से प्लेटफार्म है इस निर्णय में शामिल
गैस फीस में कमी के इस निर्णय को अपनाने में Aster DEX, Trust Wallet, Binance Exchange, Binance Launchpad जैसे बड़े नाम शामिल है। इस तरह से अब इन प्लेटफार्म पर भी ट्रेडर्स को कम गैस फीस देनी होगी।
इस तरह से देखा जाए तो इस निर्णय का असर क्रिप्टो मार्केट में बहुत बड़ा पड़ने वाला है। हो सकता है आने वाले समय में और भी प्लेटफार्म इस तरह के निर्णय ले। क्योंकि Binance Chain द्वारा लिए गए इस निर्णय के परिणाम पहले ही सामने आ चुके हैं।
क्या हुआ है Binance Chain के द्वारा लिए गए निर्णय के परिणाम
Binance Chain द्वारा 3 अक्टूबर को गैस फीस में कमी की गयी थी, जिसके बाद से इसके टोकन BNB Token में लगभग 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
- 7 अक्टूबर को इसने नया All Time High $1336 बनाया है।
- BNB Token, XRP को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गयी।
- BNB पर काम करने वाले टोकन लॉन्चपेड Four.Meme ने Pump.Fun को डेली रेवेन्यू में पीछे छोड़ दिया। जो प्लेटफार्म पर बढ़ी हुई डेवलपर एक्टिविटी को दिखाता है।
अब जब AsterDEX और Trust Wallet जैसे बड़े प्लेयर्स भी इस निर्णय में शामिल हो चुके हैं, जल्द ही हमें इन प्लेटफार्म पर भी इस तरह के परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
कन्क्लूज़न
Binance Chain द्वारा लिए गए गैस फीस कम करने के निर्णय का परिणाम BNB Token में उछाल के रूप में देखने को मिल चुका है। इसके बाद Four.Meme भी बदलाव की इस दौड़ में शामिल हो चुका है। अब Aster DEX, Trust Wallet और Binance Wallet जैसे बड़े प्लेयर्स का इस निर्णय को अपनाना क्रिप्टो मार्केट में बड़े बदलाव लाने वाला निर्णय हो सकता है।
हालांकि इसका अंतिम प्रभाव तो आने वाले समय में ही देखने को मिलने वाला है।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।