BNB Chain ने घटाई गैस फीस, क्रिप्टो मार्केट का जबरदस्त रिस्पोंस
BNB Chain की क्रिप्टो मार्केट में पोज़िशन और मज़बूत
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Binance का नाम सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म में गिना जाता है। अब Binance से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है, जिसने BNB Chain को फिर से चर्चा में ला दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद इसके नेटिव टोकन ने भी अपना नया All Time High बनाया। आइये इस खबर और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से समझते हैं,
Source: यह इमेज BNB Chain की Official X Post से ली गयी है।
क्या है मामला
BNB Chain के बिल्डर्स और वेलिडेटर्स ने एक बोल्ड डिसिजन लेते हुए इसकी मिनिमम फीस घटा कर 0.05 Gwei कर दी है। मतलब अब यूज़र्स और डेवलपर इस चैन पर लगभग $0.005 पर ट्रांजैक्शन करने में सक्षम होंगे। इसका सीधा असर इस चैन के यूज़र बेस पर होने वाला है
इस बदलाव के बाद:
- एक सामान्य ट्रांजैक्शन पर सिर्फ लगभग $0.005 खर्च होगा।
- ट्रेडिंग तेज़ी से और बिना रुकावट के पूरी हो सकेगी।
- छोटे इन्वेस्टर्स के लिए भी ब्लॉकचेन पर काम करना आसान होगा।
इससे इस Blockchain पर और ने प्रोजेक्ट्स और यूज़र्स आने की सम्भावना बढ़ी है, जिसका सीधा असर इसके मार्केट पर पड़ा है।
क्या हुआ इस Blockchain के मार्केट पर असर
Binance का यह फैसला सिर्फ फीस कम करने तक सीमित नहीं है। असल में यह पूरी ब्लॉकचेन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिससे Binance Chain को On-chain Activity का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन बनाया जा सके।
कम फीस से जहां यूज़र्स बढ़ेंगे, वहीं अब डेवलपर्स बिना ज्यादा लागत की चिंता किए नए DeFi प्रोजेक्ट्स, NFT Marketplace और Web3 Applications लॉन्च कर सकते हैं। इससे ब्लॉकचेन पर इनोवेशन की रफ्तार और तेज़ होगी।
इसके अलावा, Binance Chain पर कम लागत और तेज़ स्पीड डेवलपर्स को ऐसा एनवायरमेंट देगी जिसमें वे ग्लोबल लेवल पर यूज़र्स को आकर्षित कर सकें। यही कारण है कि यह बदलाव इस Blockchain को और मजबूत बनाएगा और इसे Binance Ecosystem में और महत्वपूर्ण जगह दिलाएगा।
किसी ब्लॉकचेन में जब भी इस तरह के सुधार आते हैं, तो उस नेटवर्क का टोकन भी चर्चा में आता है। इस निर्णय के बाद बने सेंटीमेंट्स का इसके टोकन BNB के प्राइस पर भी जबरदस्त असर देखने को मिला है।
BNB Token ने बनाया नया ATH
इस निर्णय के सामने आने के बाद इस ब्लॉकचेन के नेटिव टोकन को लेकर भी मार्केट में नया उत्साह दिखा। पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट और नयी मिनिमम गैस फीस की लहर पर सवार इस टोकन ने 3 अक्टूबर को अपना नया ATH $1112 बनाया है। आने वाले भविष्य में जब और भी नए डेवलपर और यूज़र इस Blockchain से जुड़ते हैं तो हम इस ATH के आंकड़े को और भी बढ़ता हुआ देख सकते हैं।
भविष्य में क्या इसका प्राइस $2000 तक भी जा सकता है, जानने के लिए BNB Coin Price Prediction पढ़िए।
दूसरी ब्लॉकचेन के मार्केट शेयर को और प्रभावित करेगी यह चैन
Solana और Binance Chain जैसी Layer 1 Blockchain क्रिप्टो मार्केट में फ़ास्ट ट्रांजैक्शन स्पीड और लो फीस के लिए जाने जाते हैं। Binance Chain द्वारा घटाई गयी यह फीस ने इस ब्लॉकचेन को कॉम्पिटिशन में बहुत आगे कर दिया है। जिसका एक बड़ा कारण यह है कि Binance Ecosystem जैसे CEX, Alpha आदि का भी सपोर्ट प्रोजेक्ट को मिलता है। इस फैसले के बाद हाई ट्रांजैक्शन चाहने वाले प्रोजेक्ट्स की अब इस चैन पर बाढ़ देखन को मिल सकती है।
कन्क्लूज़न
Binance का यह कदम डेवलपर, यूज़र और खुद ब्लॉकचेन पर बहुत पॉजिटिव प्रभाव डालने वाला है। एक ओर यह बदलाव आम यूज़र्स के लिए लेनदेन को आसान और सस्ता बनाएगा, तो दूसरी ओर यह डेवलपर्स और नए प्रोजेक्ट्स के लिए इनोवेशन के मौके लेकर आएगा।
इतना ही नहीं, कम गैस फीस के कारण इस Blockchain की ग्लोबल पोज़िशन और भी मजबूत होगी। इस पर मार्केट के द्वारा रिएक्शन BNB All Time High के रूप में हमारे सामने आ चुका है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि अफोर्डेबल फीस और हाई स्पीड का यह कॉम्पिटिशन कहाँ तक पहुँचने वाला है।