Binance CEO ने बिटकॉइन को लेकर ये कैसा अजीब दावा किया
Crypto News

Binance CEO ने बिटकॉइन को लेकर ये कैसा अजीब दावा किया

Bitcoin की उत्पत्ति कैसे हुई? इसका वास्तविक फाउंडर कौन है? इसको लेकर कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं और क्रिप्टो वर्ल्ड में इसको लेकर हमेशा बहस और कई दावे किए जाते हैं। लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ ने भी Bitcoin के जन्म को लेकर एक अजीब दावा किया है और इसको लेकर एक रोमांचक थ्योरी पेश की है।  क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ को आमतौर पर लोग CZ के नाम से भी जानते हैं। अब CZ ने दावा किया है कि बिटकॉइन का निर्माण वास्तव में किसी इंसान द्वारा नहीं, बल्कि भविष्य के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है। अभी तक किसी ने भी बिटकॉइन के निर्माण से जुड़ी ऐसी रहस्यमयी थ्योरी नहीं पेश की है। CZ ने तुर्की के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ एक इंटरव्यू में दावा किया कि ऐसा भी संभव है कि बिटकॉइन किसी AI द्वारा भविष्य से भेजा गया एक सॉफ्टवेयर हो, जो टाइम ट्रैवल के जरिए हमारे पास आया हो। 

‘सातोशी नाकामोटो’ का रहस्य आज भी कायम

Bitcoin के निर्माता ‘सातोशी नाकामोटो’ के नाम का रहस्य आज भी दुनिया के सामने बना हुआ है। बिटकॉइन के फाउंडर सातोशी नाकामोटो को लेकर आज भी कई लोगों का दावा है कि ये कोई एक व्यक्ति है, वहीं कुछ लोगों का दावा है कि इस नाम का एक समूह भी हो सकता है। अब तक कई नाम इस रहस्य के लिए सुझाए गए हैं, जिनमें हैल फिननी, निक सबो और ब्लॉकस्ट्रीम के एडीम बैक शामिल हैं। Bitcoin का क्रिएटर कौन है,  इस बारे में जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

CZ बोले, मैं नहीं जानता बिटकॉइन का फाउंडर कौन? 

हालांकि बाद में CZ ने स्पष्ट किया कि वे नहीं जानते कि बिटकॉइन का निर्माता कौन है। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि वह कौन है, क्योंकि मैंने उनके साथ कभी भी काम नहीं किया। CZ का यह बयान ये भी संकेत देता है कि वे बिटकॉइन के शुरुआती दिनों में शामिल कुछ लोगों को जानते हैं, लेकिन बिटकॉइन के निर्माता का पता अभी भी नहीं चला है। बिटकॉइन के निर्माता का रहस्य क्रिप्टो वर्ल्ड में लंबे समय से कायम है और इस पर लंबे समय से चर्चा चल रही है। 
Bitcoin को लेकर क्या CZ की ये थ्योरी मुमकिन है?
CZ का यह कहना कि बिटकॉइन का निर्माण भविष्य के AI ने किया होगा। वास्तव में इसके पीछे CZ का तर्क है कि वर्तमान की AI टेक्नोलॉजी भविष्य में इतनी ज्यादा विकसित हो गई है कि वे बिटकॉइन के निर्माण करने जैसा जटिल काम भी कर सकती है, जिनका हम आज अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस थ्योरी को यदि सच मान लिया जाना चाहिए कि तकनीक के विकास का कोई तयशुदा निश्चित पैटर्न नहीं होता।
कौन हैं सातोशी नाकामोटो
जब भी बिटकॉइन की उत्पत्ति या जन्म की बात होगी तो Satoshi Nakamoto के नाम का जिक्र जरूर होता है। अभी तक ऐसी कई थ्योरी आ चुकी है कि सातोशी नाकामोटो बिटकॉइन के फाउंडर हैं और 2011 में सातोशी ने बिटकॉइन परियोजना से खुद को हटा लिया और फिर कभी सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए। कुछ लोगों का ये मानना है कि सातोशी नाकामोटो नाम को कोई AI भी हो सकता है या फिर एक ऐसा व्यक्ति हो सकता है जिसने अपनी पहचान को जानबूझकर छिपाया हो। इन सब रहस्यों के बीच बिटकॉइन आज ऊंची छलांग लगा रहा है और बिटकॉइन आज एक महत्वपूर्ण डिजिटल मुद्रा बन चुका है।
कन्क्लूजन
क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन के निर्माता का रहस्य हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा है। चांगपेंग झाओ यानी CZ की नई थ्योरी जरूर लोगों को हैरान करेगी, जिसमें उन्होंने दावा कि कि भविष्य के AI द्वारा बिटकॉइन का निर्माण किया गया है। हालांकि इस पर अभी कोई ठोस सबूत नहीं है, फिर भी यह सिद्धांत इस बात का संकेत है कि तकनीकी दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है।
About the Author Mukta Agrawal Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Hindi Content Writer

Read More Articles by Mukta Agrawal
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here