Giants Protocol Airdrop टला, कब तक करना होगा इंतज़ार
क्रिप्टो वर्ल्ड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जहाँ Binance Alpha ने 11 जुलाई 2025 को किए जाने वाले Giants Protocol Token Airdrop को पोस्टपोन कर दिया है। ऑफिशियल तौर पर इस देरी की घोषणा करते हुए Binance Alpha ने कहा है कि जैसे ही नया समय तय किया जाएगा, यूज़र्स को अपडेट दे दिया जाएगा। बता दें की हाल ही में Giants Protocol listing on Binance Alpha हुआ है।
Source: Binance X Account
Airdrop में देरी क्यों हुई? जानिए असली वजह
Binance Alpha ने Airdrop टालने की कोई साफ वजह तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे कुछ टेक्निकल दिक्कतें या सिस्टम में गड़बड़ी हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शायद बॉट्स (जैसे ऑटोमेटिक प्रोग्राम) ने इसमें दखल दिया होगा। अक्सर ऐसे Airdrop में पहले आओ, पहले पाओ (First-Come, First-Served) का नियम होता है, जिसमें असली यूज़र्स को मौका नहीं मिल पाता और बॉट्स सारा फायदा ले जाते हैं।
इसको लेकर कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी भी जताई है। लोगों का कहना है कि Airdrop का तरीका ऐसा होना चाहिए जिससे पुराने और वफादार यूज़र्स को असली फायदा मिले। बहुत से लोगों ने पॉइंट सिस्टम या लकी ड्रॉ जैसे फेयर ऑप्शन की डिमांड की है, ताकि सबको बराबरी का मौका मिल सके।
Giants Protocol क्या है और यह इतना खास क्यों है?
Giants Protocol एक यूनिक प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य है इंटरनेट की बची हुई बैंडविड्थ (यानि जो इस्तेमाल नहीं हो रही) को एक डिजिटल असेट्स (टोकन) में बदलना। दुनिया में इंटरनेट कनेक्शन का बड़ा मार्केट है, लेकिन उसका एक बड़ा हिस्सा खाली ही पड़ा रहता है। Giants Protocol चाहता है कि इस बेकार पड़ी क्षमता को इस्तेमाल में लाया जाए और लोग इसे खरीद-बेच सकें, जैसे किसी चीज़ की ट्रेडिंग की जाती है।
कुछ रिसर्च से भी पता चलता है कि अगर इंटरनेट जैसी चीज़ों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाए, तो उनके इस्तेमाल का तरीका और भी बेहतर हो सकता है। Giants Protocol इसी सोच पर काम कर रहा है, जो है इंटरनेट को एक नया रूप देना और उसकी वेस्टेज को कम करना।
कितना बड़ा है ये Airdrop? जानिए पूरी डिटेल
Giants Protocol के इस Airdrop में 4.4 बिलियन G Token बांटे जाने थे, जो कि टोटल सप्लाई का 5% हिस्सा है। ये Airdrop उन यूज़र्स के लिए तय था जो Binance Alpha प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और जिनके पास Alpha Points हैं। योजना थी कि जैसे ही G Token की ट्रेडिंग शुरू होगी, यूज़र्स Alpha Points का इस्तेमाल कर Airdrop Claim कर सकेंगे।
लेकिन अब जब लॉन्च टल गया है, तो यूज़र्स को नई तारीख का इंतज़ार करना होगा। Binance Alpha की टीम ने कहा है कि इस बारे में और जानकारी उनके ऑफिशियल चैनलों पर जल्द शेयर की जाएगी।
मार्केट और यूज़र्स के रिएक्शन
अभी तक मार्केट में कोई बड़ी हलचल नहीं देखी गई है। ना ही किसी बड़े क्रिप्टो एक्सपर्ट या आर्गेनाइजेशन ने इस देरी पर कोई बयान दिया है। ज़्यादातर यूज़र्स अब Binance की अगली घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि उन्हें पता चल सके कि वे अपने टोकन कब और कैसे क्लेम कर पाएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब Airdrop “पहले आओ, पहले पाओ” वाले सिस्टम पर होता है, तो बहुत से लोग बॉट्स (ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर) से फायदा उठाते हैं। इससे असली और मेहनती यूज़र्स को नुकसान होता है। इसी वजह से इस बार भी कई लोग डिमांड कर रहे हैं कि Binance पॉइंट्स के बेसिस पर या लकी ड्रॉ जैसी किसी फेयर मेथोडोलॉजी से Airdrop करे, ताकि सबको बराबरी का मौका मिले।
अगर आप Airdrop से जुड़ी अन्य खबरें पाना चाहते हैं या Upcoming Airdrop की न्यूज़ से अपडेट रहना चाहते हैं। तो आप हमारी वेबसाइट के Crypto Airdrops सेक्शन को विजिट करें।
कन्क्लूजन
Giants Protocol का Airdrop अभी के लिए टाल दिया गया है, लेकिन लोगों का इंटरेस्ट इस प्रोजेक्ट में अब भी बना हुआ है। 4.4 बिलियन G Token को लेकर यूज़र्स को अब भी उम्मीद है कि उन्हें इसका फायदा मिलेगा। हालांकि लॉन्च में देरी की वजह से कई लोगों की योजनाएं थोड़ी रुक गई हैं, लेकिन Binance Alpha जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से सबको भरोसा है कि वे आगे ट्रांसपेरेंट और सही तरीका अपनाएंगे। यूज़र्स के लिए यही सलाह है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और सिर्फ Binance Alpha के ऑफिशियल चैनलों से ही जानकारी लें। जल्द ही नई अपडेट मिल सकती है।