क्रिप्टो मार्केट को जोड़ेगा Coinbase और Robinhood का यह कदम
क्रिप्टो मार्केट में पिछले हफ्ते से चल रहे हल्की मंदी के दौर में बड़ी खबर सामने आई है। 23 अक्टूबर 2025 को Robinhood और Coinbase, दो दिग्गज प्लेटफॉर्म्स ने BNB Coin Listing की घोषणा करके क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में नए बदलाव का सिग्नल दे दिया है।
यह कदम न केवल BNB Coin को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है, बल्कि इंडस्ट्री के कोलैबोरेशन एरा की शुरुआत भी कर सकता है।

Source: यह इमेज Binance Founder CZ की Official X Post से ली गयी है।
Robinhood ने आधिकारिक रूप से Binance के BNB Coin को अपनी ऐप में जोड़ दिया है, जिससे अब इसे 27 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स के बीच एक्सपोज़र मिल गया है।
वहीं Coinbase ने पुष्टि की है कि BNB-USD ट्रेडिंग पेयर जल्द ही लाइव होगा, जब लिक्विडिटी पैरामीटर्स पूरी तरह एक्टिव हो जाएँगे।
यह कदम ऐसे वक्त में आया है जब दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी के लेकर नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क्स लागू हो रहे हैं, जो इस सेक्टर को मेनस्ट्रीम फाइनेंस में एकीकृत करने की दिशा में अहम कदम हैं।
BNB, जो Binance Smart Chain का फ्यूल है, अब अमेरिकी निवेशकों के लिए पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गया है। यह Binance और US एक्सचेंजेस के बीच “कॉम्पिटिशन से कोलैबोरेशन” की दिशा में बड़ा संकेत है।
लिस्टिंग के बाद BNB में कोई बड़ा उछाल नहीं दिखा, आज 23 अक्टूबर को यह $1,085 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 1.37% की सामान्य बढ़त देखने को मिली है।
हालांकि क्रिप्टो मार्केट में लेखन के अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि कई बार ऐसे बड़े एक्शन का असर कुछ समय बाद देखने को मिलता है।
पिछले कुछ दिनों से मार्केट में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। जिसके बाद निवेशक सतर्कता से कदम उठा रहे हैं। पॉजिटिव सेंटिमेंट की वापसी के साथ ही इन नयी लिस्टिंग का बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
Crypto Exchange Listing से जुडी और भी लेटेस्ट जानकारियों के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
BNB की इस सफलता ने अन्य Exchange Tokens के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं। अब तक बड़े Crypto Exchange अपने राइवल के नेटिव टोकन की लिस्टिंग से बचते रहे हैं। BNB Coin की Coinbase और Robinhood Listing ने इसे बदला है. इसके बाद
देखा जाए तो Binance Coin की यह नयी Listing केवल इसके एक्सपोज़र को नहीं बढ़ा रही. बल्कि इसने दुसरे प्रोमिसिंग टोकन्स की भी नयी लिस्टिंग के दरवाजे खोले हैं।
खुद Binance Founder CZ ने अपने X Post में कहा कि “यह ओपननेस क्रिप्टो इंडस्ट्री को पहले से ज्यादा मजबूत बनाएगी।”
यह लिस्टिंग सिर्फ एक टोकन की नहीं, बल्कि पूरा इंडस्ट्री नेचर बदलने का संकेत है। पहले Coinbase और Binance जैसे बड़े एक्सचेंज एक-दूसरे से दूर रहते थे, लेकिन अब “Competition से Collaboration” की ओर शिफ्ट होता दिखाई दे रहा है।
यह सभी कदम इंडस्ट्री के मैच्योर होने का संकेत दे रहे हैं। इसका एक और पहलु यह है कि इससे पूरी इंडस्ट्री में डिसेंट्रलाइजेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।
BNB की Robinhood और Coinbase पर लिस्टिंग केवल एक ट्रेडिंग इवेंट नहीं, बल्कि क्रिप्टो इंडस्ट्री में बड़े बदलाव का संकेत है। शोर्ट टर्म में भले ही इसका बड़ा असर BNB Coin के मार्केट पर नहीं पड़ा हो, लेकिन नया एक्सपोज़र लॉन्ग टर्म में फायदा पहुँचा सकता है।
पिछले कुछ वर्षों में मैंने देखा है कि हर बड़ी लिस्टिंग के साथ मेनस्ट्रीम अडॉप्शन का स्तर एक स्टेप ऊपर जाता है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या यह लिस्टिंग OKB, MNT, Aster, CRO जैसे दुसरे एक्सचेंजेस से जुड़े टोकन के लिए भी नए दरवाजे खोल सकती है।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved