Cats Token Listing on Binance
Crypto News

Cats Token Listing on Binance, हो गई बड़ी घोषणा

Cats Token Airdrop शुरू, जानें कैसे हो सकते हैं शामिल

Memecoin Listing का Crypto Market में बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, खासकर ऐसे Memecoins जिनको बड़ी कम्युनिटी का सपोर्ट कर रही हो। आज 29 सितम्बर को ऐसे ही एक Memecoin CATS Coin की बड़े प्लेटफार्म पर Listing की खबर सामने आई है। तो क्या इसकी Community का लम्बा इन्तजार ख़त्म होने वाला है, आइये जानते हैं,

Cats Token Listing on Binance and Airdrop Announcement

Source: यह इमेज CATS Community की Official X Post से ली गयी है।  

Cats Token Listing on Binance और Airdrop की घोषणा

इसकी Community के Official X Page पर पोस्ट करके इसकी Binance पर Listing और Airdrop शुरू होने के बारे में बात कही गयी है। इस पोस्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस Airdrop Event में 10 करोड़ यानी 100 मिलियन टोकन,1500 यूज़र के बीच डिस्ट्रीब्यूट किये जायेंगे। 

इसके लिए आपको इनकी ऑफिशियल पोस्ट पर अपना Solana Wallet Address पोस्ट करना होगा। Airdrop Distribution पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस घोषणा ने इस Memecoin के सपोर्टर और क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच नया उत्साह पैदा किया है।

क्या सच में होने वाली है Cats की Binance पर लिस्टिंग

CATS Token Listing on Binance की घोषणा की सत्यता की जांच करने के लिए हमने इसकी Official Website और X Handles की जांच की। जिसमें इस तरह की किसी लिस्टिंग के बारे में स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। माना जा सकता है कि इस Memecoin लिस्टिंग की यह घोषणा कम्युनिटी के बीच नया उत्साह जगाने के लिए की गयी है। 

CryptoHindiNews यह स्पष्ट करता है कि CATS Token Listing on Binance की इस घोषणा की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन इसका Airdrop जरुर शुरू होने वाला है। यूज़र्स जिसमें पार्टिसिपेट करके अपना क्लेम हासिल कर सकते हैं। 

भारत में कहाँ से खरीदें CATS

भले ही CATS Token Listing on Binance की बात में अभी स्पष्टता न हो लेकिन भारतीय ट्रेडर्स इस टोकन को फिर अभी भी खरीद सकते हैं। यह टोकन भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक CoinDCX पर लिस्टेड हैं। फिलहाल CATS Token Price in INR ₹0.0001249 है और यह पिछले 24 घंटे में 3.80% की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है। CoinDCX के अलावा आप इसे MEXC, Raydium और Dextools से भी खरीद सकते हैं। 

अगर CATS Token Listing on Binance की खबर सही निकलती है तो इस टोकन को बड़ा मार्केट एक्सपोज़र मिलेगा, जो इसके प्राइस में बड़े उछाल का कारण भी बन सकता है। लेकिन फिलहाल इस तरह कि कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।

Official Announcement का करें इंतजार 

क्रिप्टो स्पेस और फाइनेंस फील्ड में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि किसी क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी द्वारा ऑफिशियल हैंडल से की गयी इस तरह की अनाउंसमेंट कई बार कम्युनिटी के बीच उत्साह पैदा करने के लिए, प्लेटफार्म का ध्यान अपनी और खींचने के लिए और FOMO Create करने के लिए भी किया जाता है। 

लेकिन एक क्रिप्टो ट्रेडर और इन्वेस्टर के रूप में आपको सावधानी रखनी चाहिए और केवल ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही किसी तरह का कदम उठाना चाहिए। क्रिप्टो मार्केट में बिना रिसर्च किए उठाया गया कदम आपके इन्वेस्टमेंट को खतरे में भी डाल सकता है।

कन्क्लूज़न

CATS Token Listing on Binance की न्यूज़ में भले ही फिलहाल सच्चाई नहीं दिख रही हो लेकिन इसका Airdrop अब लाइव हो चुका है। जिसमें आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं। भले ही फिलहाल इसकी लिस्टिंग अभी इस प्लेटफार्म पर नहीं हो रही हो लेकिन बड़े कम्युनिटी सपोर्ट और CoinDCX एवं MEXC जैसे बड़े एक्सचेंज पर यह टोकन लिस्ट हो चुका है, स्पष्ट है कि भविष्य में इसकी संभावनाओं को नकारा भी नहीं जा सकता है। 

अगर आप किसी ऐसे Memecoin की तलाश में है जिसे बड़ी कम्युनिटी का सपोर्ट हो और जो फ्यूचर में 1000 गुना रिटर्न देने की क्षमता रखता हो तो आपकी नज़र इस टोकन पर जरुर होनी चाहिए।

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें