क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की दुनिया में एक बड़ा कदम सामने आया है। Chainlink ने अपने पॉवरफुल CCIP (Cross-Chain Interoperability Protocol) को अब Solana Network पर लाइव कर दिया है। यह पहली बार है जब Chainlink का CCIP किसी Non-EVM (Ethereum Virtual Machine के बिना) ब्लॉकचेन पर एक्टिव हुआ है। इससे पहले यह केवल Ethereum जैसे EVM-Supported Networks पर ही इस्तेमाल हो रहा था।
इस इंटीग्रेशन के बाद Solana की पॉवर और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि अब डेवलपर्स और प्रोजेक्ट्स को एक ऐसा टूल मिल गया है जिससे वे आसानी से डाटा और डिजिटल एसेट्स को अलग-अलग ब्लॉकचेन नेटवर्क्स के बीच ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी बिना सुरक्षा और स्पीड से समझौता किए।
CCIP यानि Cross-Chain Interoperability Protocol, जो Chainlink का एक खास फीचर है ये अलग-अलग Blockchain को आपस में जोड़ता है। इसके जरिए डिजिटल एसेट्स, टोकन और डेटा को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में भेजना आसान हो जाता है। यह बिल्कुल उसी तरह है जैसे हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करते हैं, लेकिन यह Web3 की दुनिया में हो रहा है।
अब जब यह Solana पर एक्टिव हो गया है, तो यह Ethereum, Arbitrum, Base, Optimism, BNB Chain और Sonic जैसे नेटवर्क्स के साथ सुरक्षित और तेज़ कनेक्शन बना सकता है।
Solana एक सुपर फास्ट और कम कॉस्ट वाला Blockchain Network है। लेकिन अब तक इसमें Ethereum जैसे EVM Networks के साथ सीधे कनेक्शन की सुविधा नहीं थी। Chainlink के CCIP के आने से अब Solana भी मल्टी-चेन इकोसिस्टम का हिस्सा बन गया है।
इसका मतलब ये है कि अब Solana पर बने प्रोजेक्ट्स आसानी से Ethereum या अन्य नेटवर्क्स से डाटा और वैल्यू ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे डेवलपर्स के लिए dApps (Decentralized Applications) बनाना और आसान हो जाएगा, खासकर उन एप्स के लिए जो एक से ज्यादा Blockchain पर चलती हैं।
Chainlink और Solana की इस पार्टनरशिप के बाद कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स अब Solana की ओर रुख कर रहे हैं। इनमें शामिल हैं:
Maple Finance: जो अपनी स्टेबलकॉइन syrupUSD को CCT (Cross Chain Token) स्टैंडर्ड के जरिए Solana पर लॉन्च करने की तैयारी में है।
Shiba Inu: लोकप्रिय Meme Token जो अब Solana के तेज नेटवर्क का फायदा उठाएगा।
Solv और Backed Finance: ये दोनों DeFi Projects भी CCIP की मदद से Solana पर एसेट्स लाने की तैयारी कर रहे हैं।
ElizaOS: यह प्रोजेक्ट अपने AI Agents को मल्टी-चेन इकोसिस्टम में एक्सपैंड करने के लिए CCIP का उपयोग करेगा।
इन सभी प्रोजेक्ट्स की कुल मार्केट वैल्यू करीब $19 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.5 लाख करोड़ रुपये) की है, जिससे यह साफ है कि आने वाले समय में Solana Ecosystem में बड़े लेवल पर कैपिटल और लिक्विडिटी आने वाली है।
Chainlink ने CCIP का नया वर्जन 1.6 लॉन्च किया है, जिसमें कुछ अहम सुधार किए गए हैं:
कम ट्रांजैक्शन फीस
बेहतर परफॉर्मेंस और स्केलेबिलिटी
नई ब्लॉकचेन पर तेज़ इंटीग्रेशन
इससे यह टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा इकोनॉमिकल और डेवलपर-फ्रेंडली बन गई है।
इससे पहले से Chainlink की कुछ सेवाएं जैसे Price Feeds और Data Streams भी Solana पर मौजूद थीं, जिनका इस्तेमाल GMX-Solana और Kamino Finance जैसे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। अब CCIP के जुड़ने से Solana और भी ज्यादा मजबूत और इंटरऑपरेबल बन गया है।
Solana और Chainlink की यह नई पार्टनरशिप Web3 की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। CCIP के जरिए अब Solana को एक ऐसे ब्रिज की सुविधा मिल गई है जो उसे बाकी बड़े ब्लॉकचेन नेटवर्क्स से जोड़ता है। इससे डेवलपर्स को नई संभावनाएं मिलेंगी, यूजर्स को बेहतर सर्विस मिलेगी और प्रोजेक्ट्स को ज्यादा कैपिटल और लिक्विडिटी मिलेगी। अगर Solana इस टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा उठाता है, तो यह DeFi और Web3 Space में एक और बड़ी छलांग साबित हो सकती है।
यह भी पढ़िए: Korean Actress ने अपनी ही कंपनी से फ्रॉड कर खरीदी क्रिप्टोआकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।
आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.