Crypto Hindi Advertisement Banner

PocketFi Price Prediction, क्या होगा SWITCH Token का प्राइस

Published:May 20, 2025 Updated:May 20, 2025
Author: Ronak Ghatiya
PocketFi Price Prediction, क्या होगा SWITCH Token का प्राइस

DeFi वर्ल्ड का नया प्रोजेक्ट PocketFi, एक बड़े माइलस्टोन छूने जा रहा है, इसके $SWITCH Governance Token की लिस्टिंग 20 मई 2025 को होने वाली है। इसका टोकन जेनरेशन इवेंट भी इसी दिन रखा गया  है और इसके साथ ही @ston_fi पर SWITCH/TON पूल का फार्मेशन क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है। इस लॉन्च के साथ ही PocketFi के ऑन-चेन गवर्नेंस की शुरुआत भी होगी और यह नया टोकन यूज़र्स को वोटिंग राईट, DeFi इंटीग्रेशन और इनसेंटिव-बेस्ड एंगेजमेंट की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाएगा।

हालांकि, टोकन क्लेम @pocketfi_bot के ओल्ड वर्जन के ज़रिए शुरू किया जाएगा, लेकिन इस लॉन्च को इसका Dutch Auction Format बहुत खास बनाता है, जिसका उद्देश्य टोकन डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान अनकंट्रोल्ड सेलिंग को रोकना और इसकी फेयर प्राइसिंग सुनिश्चित करना है।

$SWITCH Tokenomics –कम्युनिटी-ड्रिवन विज़न पर बेस्ड सॉलिड फंडामेंटल्स 

$SWITCH Token को लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी और कम्युनिटी ओनरशिप को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लगभग 2% टोकन बर्न हो जाने के बाद इसकी फाइनल सप्लाई लगभग 3.11 बिलियन टोकन रह गयी है और इसकी टोकनोमिक्स को बैलेंस अप्प्रोच के साथ सेट किया गया है:

  • 51% Allocated For Mining

  • 20% to the Team

  • 13% to the Treasury

  • 9% to Launchpool

  • 7% reserved for Liquidity 

देखा जा सकता है कि इस क्रिप्टोकरेंसी का डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इकोसिस्टम के प्रमोशन, लॉन्गटर्म डेवलपमेंट और ऑपरेशनल स्टेबिलिटी को बनाए रखने के उद्देश्य से डिजाईन किया गया है। सबसे ज्यादा टोकन माइनिंग के लिए एलोकेट किए गए हैं जो यूज़र्स को बड़ी पर्चेसिंग पॉवर देकर प्रोजेक्ट के साथ एंगेज करने का मौका देते है, जबकि लिक्विडिटी और लॉन्च के लिए रिलेटिव रूप से कम एलोकेशन रखी गयी है जो शुरुआत में प्राइस स्कार्सिटी पैदा कर सकती है।

Dutch Auction Claim Model, स्मार्ट स्ट्रेटेजी या शोर्ट टर्म रिस्क?

PocketFi $SWITCH Token डिस्ट्रीब्यूशन के लिए, ट्रेडिशनल एयरड्रॉप्स डिस्ट्रीब्यूशन की बजाए Dutch Auction Mechanism अपना रहा है। इस मेकैनिज़्म में, आमतौर पर प्राइस शुरुआत में हाई होती है और नए बायर जुड़ने के साथ धीरे-धीरे कम होती चली जाती है। यह मॉडल व्हेल्स को शुरुआत में टोकन की सप्लाई हाई जैक करने से रोकता है और सभी पार्टिसिपेंट्स के बीच टोकन के इक्वल डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करता है।

यह मॉडल फ्यूचर में एक महत्वपूर्ण अर्ली प्राइस डायनामिक्स फार्मेशन स्ट्रेटेजी बन सकता है। अगर यह सही तरीके से लागू किया गया, तो यह लिस्टिंग के समय बेहतर प्राइस सपोर्ट की संभावना पैदा करता है और लॉन्च के बाद की प्राइस वोलेटिलिटी को कम कर सकता है जो कि आम तौर पर अधिकांश टोकन लॉन्च में देखी जाने वाली एक बड़ी समस्या है।

$SWITCH Price Prediction, लिस्टिंग के बाद क्या उम्मीद करें?

फंडामेंटल्स, शुरुआती कम्युनिटी सपोर्ट और सीमित सर्कुलेटिंग सप्लाई के आधार पर, PocketFi का स्टार्ट इम्पैक्टफुल होने की संभावना है। इसी तरह से DeFi Tokens से कंपेयर करने पर हम यह समझ सकते हैं कि, @ston_fi पर शुरुआती ट्रेड्स की प्राइस $0.10 से $0.25 के बीच हो सकती है। खासकर यदि डच ऑक्शन का बाइंग प्रेशर और लिमिटेड लिक्विडिटी को ध्यान में रखा जाए।

हालांकि बहुत कुछ मार्केट सेंटीमेंट्स और इस बात पर डिपेंड करेगा कि क्या PocketFi लॉन्च के बाद किसी Tier-1 CEX पर लिस्ट हो पाता है, फिलहाल इसकी लिस्टिंग कुछ एक्सचेंज पर ही कन्फर्म हुई हैं। सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म्स पर लिक्विडिटी की कमी टेम्पररी रूप से इसकी गति को धीमा कर सकती है लेकिन इससे शुरुआती होल्डर्स के लिए सर्कुलेटिंग सप्लाई कम बनी रहेगी, जो इस टोकन की लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी के लिए जरुरी है।

Mid-Term और Long-Term Outlook,  क्या 1 डॉलर तक पहुंच सकता है $SWITCH?

शॉर्ट से मिड-टर्म (3–6 Months): यदि यह मान लिया जाए कि PocketFi अपने रोडमैप में दिए गए माइलस्टोन हासिल कर लेता है और DeFi प्रोटोकॉल्स को ऑनबोर्ड करने के लिए गवर्नेंस प्रपोजल को सक्सेसफुली इम्लेमेंट करता है, तो इस टोकन पर स्टेबलाइजेशन इम्पैक्ट पड़ सकता है और इसकी प्राइस $0.20–$0.40 के आसपास आकर रुक सकती है। क्या 51% माइनिंग एलोकेशन इस टोकन की सर्कुलेटिंग सप्लाई को बढ़ाएगा? हाँ, लेकिन अगर अच्छे स्टैकिंग इन्सेन्टिव्स मौजूद रहे, तो इस सप्लाई का एक बड़ा हिस्सा मार्केट में आने से रोका जा सकता है।

लॉन्ग टर्म (6-12 Months): अगर PocketFi की इंटीग्रेशन सफल रहती है, TVL में वृद्धि होती है और DAO का पार्टिसिपेशन स्ट्रांग होता है, तो $SWITCH की प्राइस $0.50 से $1.00 तक जा सकती है। इसके लिए बड़े एक्सचेंजेस पर लिस्टिंग, एस्टेब्लिशड प्रोटोकॉल्स के साथ पार्टनरशिप और इम्पैक्टफुल कम्युनिटी गवर्नेंस का एडॉप्शन जैसे बहुत से फैक्टर्स रिस्पांसिबल होंगे।

अगर आप इसी तरह के और भी लेटेस्ट क्रिप्टो प्राइस प्रेडिक्शन देखना कहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं    

यह भी पढ़िए: Solana Mainnet पर हुआ Chainlink CCIP ऑफिशियली लाइव
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.