Date:

लंबी खोज के बाद CoinDCX को मिले Product Head और Engineering Head

भारत के लीडिंग क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने हाल ही में अपने लीडरशिप स्ट्रक्चर को स्ट्रोंग करते हुए दो इम्पोर्टेन्ट अपॉइंटमेंट्स किए हैं। कंपनी ने एक ओर जहाँ Product Head को अपॉइंट किया है, वहीं दूसरी ओर Engineering Head की भी घोषणा की है। 

यह स्टेप तब लिया गया है जब टेक्निकल डेवलपमेंट, प्रोडक्ट इनोवेशन और यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की डायरेक्शन में तेज़ी से काम कर रहा है। भारत में जहां क्रिप्टो सेक्टर लगातार रेगुलेटरी दबाव और कंज्यूमर फेथ के स्ट्रगल से जूझ रहा है, वहीं इन अपॉइंटमेंट्स के जरिए मर्केट में यह मैसेज देना चाहता है कि हम तैयार हैं, और आगे बढ़ने के लिए कमिटेड हैं।

नई लीडरशिप का उद्देश्य इनोवेशन और स्केलेबिलिटी

CoinDCX के नए प्रोडक्ट हेड और इंजीनियरिंग हेड की अपॉइंट सिर्फ एक फॉर्मल शिफ्ट नहीं है, बल्कि यह उस स्ट्रेटेजी का हिस्सा है जहां कंपनी खुद को न केवल एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बल्कि Web3 इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करना चाहती है। 

इसके साथ ही यह कदम उस खबर के बाद यूजर्स के लिए राहत लेकर आ सकता आ सकता है जिसमें कहा गया था कि के CTO और Legal Head इस्तीफा देंगे। 

इन दोनों लीडर्स का एक्सपीरियंस ग्लोबल लेवल पर टेक्नोलॉजी, यूजर इंटरफेस और सिक्योर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में रहा है। सूत्रों की माने तो, नए प्रोडक्ट हेड इससे पहले एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप में प्रोडक्ट स्केलिंग की रिस्पांसिबिलिटी निभा चुके हैं, जबकि इंजीनियरिंग हेड का बैकग्राउंड क्लाउड आर्किटेक्चर और साइबर सिक्योरिटी रहा है। CoinDCX ने खुद इस घोषणा में कहा कि यह चेंज टेक्नोलॉजी  एफिशिएंसी को बेहतर बनाने और यूज़र्स को आसान, सुरक्षित और स्मार्ट ट्रेडिंग एक्सपीरियंस देने की डायरेक्शन में एक मजबूत स्टेप है।

CoinDCX का यह फैसला समय की मांग है

एक क्रिप्टो राइटर होने के नाते, मेरे अनुसार यह स्टेप CoinDCX की मैच्योरिटी को दर्शाता है। लंबे समय से क्रिप्टो एक्सचेंज केवल कॉइन लिस्टिंग और मार्केटिंग तक सीमित रहे हैं, लेकिन अब टेक्निकल स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी को लेकर यूजर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। CoinDCX पहले की तरह भारत में क्रिप्टो इनोवेशन की लीडरशिप कर रहा है। हाल ही में CoinDCX ने अपनी Terms and Conditions भारतीय कानूनों के अनुसार अपडेट करने की घोषणा की 

हलाकि भारत में CoinDCX एकमात्र प्लेटफॉर्म नहीं है, जो डेवलपमेंट कर रहा है, लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि कंपनी ने यूज़र ट्रस्ट और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के बीच सही बैलेंस बनाने की कोशिश की है। यह अपॉइंटमेंट्स क्लियर करती हैं कि, CoinDCX अब एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से आगे, एक टेक्नोलॉजी कंपनी की तरह सोच रहा है जो कि, भारत जैसे बड़े और पॉसिबिलिटीज वाले मार्केट के लिए बहुत जरूरी है।

क्या है CoinDCX का भविष्य ?

CoinDCX की प्लानिंग है कि, आने वाले दिनों में वे अपना प्लेटफॉर्म और अधिक इंटरैक्टिव और सुरक्षित बनाएँगे। नए इंजीनियरिंग हेड के नेतृत्व में एक्सचेंज की गति में सुधार, यूज़र वॉलेट की सिक्योरिटी अपग्रेड, AI बेस्ड फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम, मोबाइल ऐप के UX/UI में मुख्य बदलाव जैसे नए अपडेट आने की उम्मीद है। 

वहीं, प्रोडक्ट हेड की स्ट्रेटेजी के अंडर कंपनी नए Web3 फीचर्स, स्टेकिंग प्रोडक्ट्स और क्रिप्टो एजुकेशन टूल्स पर ज़ोर देगी। यह सब CoinDCX को सिर्फ एक एक्सचेंज नहीं, बल्कि यूज़र्स के लिए एक ऑल-इन-वन क्रिप्टो प्लेटफॉर्म बना सकता है।

 कन्क्लूजन 

यह अपॉइंटमेंट्स केवल एक एचआर डिसीजन नहीं हैं, बल्कि कंपनी की फ्यूचर विज़न और कमिटमेंट का प्रतीक हैं। ऐसे समय में जब क्रिप्टो इंडस्ट्री को ट्रांसपेरेंसी स्थायित्व और इनोवेशन की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, CoinDCX ने यह स्टेप लेकर एक लीडरशिप बेंचमार्क सेट किया है।

भारत के तेजी से बदलते डिजिटल फाइनेंशियल लैंडस्केप में, CoinDCX कि लीडरशिप परिवर्तन को एक स्टेबल सेफ और रिलायबल ब्रांड बनाने में हेल्प करेगा जो कि लंबे समय में कंपनी को घरेलू ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी स्ट्रोंग बना सकता है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex