Crypto Boom, MTP Token Price में 150% की बढ़ोतरी, आगे क्या
Crypto Price Prediction

Crypto Boom, MTP Token में 150% उछाल, जानें कारण, आगे क्या

MTP Token Price Prediction, कहाँ तक जाएगा प्राइस

Crypto Space में आज 29 सितम्बर को Multiple Network ने बवाल मचाया हुआ है। इसके टोकन MTP की कीमत में पिछले 24 घंटे में 150% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। इस आर्टिकल में हम इस Crypto Boom के कारण और इस प्रोजेक्ट एवं टोकन के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे और सबसे पहले इससे जुड़े रीसेंट डेवलपमेंट के बारे में जानते हैं। 

Crypto Crash, एक महीने में 90% गिर चुका है MTP Token 

MTP Price Crash

Source: Multiple Network Price Crash की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

आज भले ही इस टोकन के प्राइस में उछाल देखने को मिल रहा हो लेकिन एक सिक्योरिटी ब्रीच की घटना के बाद से यह 90% से ज्यादा गिर चुका है। इसकी लिस्टिंग अगस्त 2025 के आखिर में हुई थी तब इसकी वैल्यू $0.03 के आसपास था। इसके बाद हुई अचानक टोकन डंपिंग की घटना ने इसे बुरी तरह प्रभावित किया था।

इस घटना के लिए प्रोजेक्ट टीम ने एक Automated Market Maker के द्वारा गलत तरीके से टोकन मार्केट में डंप करने को जिम्मेदार बताया था और टोकन स्वैप की घोषणा की थी जो अब शुरू हो चुका है। 

MTP Token Swap and Buyback बना 150% Crypto Boom का कारण 

MTP Price Surge, Crypto Boom

Source: Multiple Network Crypto Boom की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

Multiple Network Contract Swap, टोकन स्वैप के साथ-साथ एक साल तक $1 मिलियन का टोकन Buyback Program भी शुरू करने की घोषणा की है। अब जब स्वैप शुरू हो चुका है तो इनका मिला जुला प्रभाव इस Crypto Boom का कारण बना है। 

इस स्वैप के साथ ही Binance Alpha और अन्य बड़े एक्सचेंज ने इसकी ट्रेडिंग फिर से शुरू कर दी है, जिसके कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम में 200% से भी ज्यादा का उछाल आया है। ऐसे में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के बीच यह चर्चाएँ जोर पकड़ रही है कि क्या MTP Token Swap के बाद यह प्रोजेक्ट फिर से वापसी कर सकता है और यह Crypto Boom क्या लम्बा चलने वाला है। 

MTP Token प्राइस की वर्तमान स्थिति 

आज 29 सितम्बर को Multiple Network पिछले 24 घंटे में 170% से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ $0.0035 पर ट्रेड कर रहा है, यही कारण है कि इसे Crypto Boom की तरह देखा जा रहा है। इसी टाइम पीरियड में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 200% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। इसके प्राइस में देखी जा रही यह बढ़ोतरी स्वैप के एक्सीक्यूट होने के बाद देखी जा रही है। Binance से मिले सपोर्ट ने इसे और भी मजबूत किया है। 

दूसरी और अगर इसके टेक्निकल इंडिकेटर देखें जाए तो इसका RSI 14 स्कोर 30 है, जो ओवर सोल्ड की कंडीशन को दिखाता है। अगर टोकन स्वैप और बायबेक से मिला यह मोमेंटम बना रहता है तो इसके प्राइस में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

हालांकि इस कॉइन की ट्रेडिंग पर लगे रेस्ट्रिक्शन हटने के बाद इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके साथ ही स्पेकुलेटिव ट्रेडर्स की एंट्री के कारण इसके प्राइस में फिलहाल बहुत ज्यादा वोलेटिलिटी देखने को मिल रही है। 

दूसरी और AMM के द्वारा डंप किए गए टोकन्स को लेकर भी अभी स्पष्टता नहीं है, यही कारण है कि प्रोजेक्ट द्वारा On-chain Trading न करने की सलाह दी गयी है। इसलिए फिलहाल वेट एंड वाच सबसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है।

MTP Token Price Prediction, क्या होगी वापसी 

Token Swap and Buyback ने इसके पक्ष में माहौल बनाया है, लेकिन लिस्टिंग के बाद एक महीने के अन्दर प्राइस में आई 90% से ज्यादा की गिरावट और AMM द्वारा डंप किए गए टोकंस को लेकर असमंजस की स्थिति इस पॉजिटिव माहौल में भी आशंकाएं पैदा कर रहे हैं। फिलहाल इस क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में Crypto Boom के साथ भारी वोलेटिलिटी देखने को मिल रही है, ऐसे में इसके शोर्ट टर्म प्राइस में स्टेबिलिटी आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। 

इसकी वैल्यू में आई इस भरी गिरावट का कारण कोई टेक्निकल गलती या साइबर अटैक का परिणाम न होकर AMM का करप्शन था, जिसके कारण बहुरत ज्यादा लिक्विडिटी मार्केट में आ गयी थी। अब जब प्रोजेक्ट ने इसे रिस्टोर कर लिया है तो लॉन्ग टर्म में इस प्राइवेसी फोकस्ड DPIN के मार्केट में हमें Crypto Boom देखने को मिला है, जो इसके रिवाइवल की शुरुआत हो सकती है। लेकिन Multiple Network के साथ हुई घटना क्रिप्टो मार्केट की वल्नेरेबिलिटी को फिर से सामने लेकर आई है।

अगर Multiple Network को लेकर बने यह मार्केट सेंटिमेंट इसी तरह से बने रहते हैं और अक्टूबर में शुरू होने जा रहा Buyback Program सफल रहता है। तो लॉन्ग टर्म में इसकी वापसी संभव दिखाई देती है। ऐसा होने की स्थिति में 2025 के अंत तक इसका प्राइस $0.01 से $0.02 के बीच रह सकता है। लेकिन अगर इसकी विपरीत स्थिति बनती है तो यह कॉइन इसकी वर्तमान कीमत के आसपास ही स्थिर हो सकता है। 

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें