Date:

FATF Travel Rule Report जारी, FIU-India बनी केस स्टडी

भारत की क्रिप्टो इंडस्ट्री से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। भारत के लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX के CEO Sumit Gupta ने अपने ऑफिशियल X हैंडल @smtgpt पर एक पोस्ट के माध्यम से FATF (Financial Action Task Force) द्वारा जारी नई रिपोर्ट का स्वागत किया है। FATF Travel Rule Report में भारत की FIU-India (Financial Intelligence Unit) की भूमिका को सराहा गया है। उन्होंने इसे एक “Public-Private Partnership” का सशक्त उदाहरण बताया, जो Virtual Asset Service Providers (VASPs) के लिए नियमन को और सशक्त बनाएगा।

FATF की इस रिपोर्ट में दुनिया भर के देशों की क्रिप्टो से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग को रोकने के प्रयासों का विश्लेषण किया गया है। इसमें भारत के FIU-India के प्रयासों को एक केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

FATF Travel Rule Report FIU-India - Sumit Gupta X post

क्या है FATF Travel Rule Report और भारत की भूमिका

FATF ने अपनी छठवीं Targeted Update रिपोर्ट में दुनियाभर में Virtual Asset (VA) और VASP (Virtual Asset Service Provider) पर आधारित एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) और काउंटर-टेररिस्ट फाइनेंसिंग (CFT) के अनुपालन की समीक्षा की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 99 जुरिस्डिक्शन्स अब तक Travel Rule को लागू कर चुके हैं या कर रहे हैं।

Travel Rule का उद्देश्य वर्चुअल एसेट्स के क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन्स में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखना है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। भारत में FIU-India इस प्रक्रिया को गहराई से लागू कर रहा है और VASP कम्युनिटी से मिलकर सहयोग बढ़ा रहा है।

सुमित गुप्ता ने इस रिपोर्ट में FIU-India के योगदान की सराहना करते हुए कहा -“यह एक बेहतरीन उदाहरण है Public-Private Partnership का, जिसमें FIU-India और VASP कम्युनिटी एक साथ आकर FATF Travel Rule के अनुपालन को बेहतर बना रहे हैं।”

रिपोर्ट में सामने आए ग्लोबल थ्रेट्स और FATF की चेतावनी

रिपोर्ट में केवल भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर सामने आ रही कुछ बड़ी चिंताओं का भी जिक्र किया गया है, जिनमें शामिल हैं –

  • $1.46 बिलियन का ByBit Hack: DPRK (North Korea) के हैकर्स ने ByBit से दुनिया की अब तक की सबसे बड़ा क्रिप्टो हैक कर चोरी को अंजाम दिया।
  • Stablecoins का दुरुपयोग – आतंकियों और ड्रग ट्रैफिकर्स द्वारा Stablecoins का इस्तेमाल बढ़ा है।
  • $51 बिलियन फ्रॉड: 2024 में फ्रॉड और स्कैम्स से जुड़ी ऑन-चेन एक्टिविटी का अनुमान $51 बिलियन तक पहुँच गया।

FATF ने चेतावनी दी है कि क्रिप्टो का बॉर्डरलेस नेचर अगर रेगुलेशन के अभाव में रहा, तो इसका ग्लोबल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर गहरा असर हो सकता है।

भारत की लीडरशिप और संभावनाएं

FIU-India की एक्टिविटी दर्शाती है कि भारत अब केवल क्रिप्टो का रेगुलेटेड उपभोक्ता नहीं, बल्कि Global Compliance Framework में भागीदार बन चुका है। भारत के कई VASPs पहले ही FIU-India के साथ रजिस्टर्ड हैं। CoinDCX, CoinSwitch जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज अब नियमित रूप से AML रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इससे भारतीय क्रिप्टो मार्केट को एक “Regulated & Responsible” मार्केट की इमेज मिलने लगी है, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स को आकर्षित कर सकती है।

बताते चले कि अपनी पोस्ट में सुमित गुप्ता ने CoinDCX और Blockchain and Web3 Alliance (BWA_Ind) की तरफ से FIU-India को सहयोग देने का भरोसा भी जताया।

यह सिर्फ नियम नहीं, भविष्य की नींव है

FIU इंडिया और FATF द्वारा उठाए जा रहे इनिशिएटिव को में लंबे समय से कवर कर रहा हूँ, ऐसे में मेरा मानना है कि FATF की Travel Rule गाइडलाइंस पर FIU-India की भागीदारी और क्रिप्टो कंपनियों का सक्रिय सहयोग एक बहुत बड़ा संकेत है। यह दर्शाता है कि भारत क्रिप्टो को बैन करने की बजाय उसे सिक्योर, ट्रांसपेरेंट और इंस्टीट्यूशनल बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

सुमित गुप्ता जैसे लीडर्स का यह सार्वजनिक समर्थन क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए विश्वास की बुनियाद बनाता है। जब तक Private और Public सेक्टर मिलकर काम नहीं करेंगे, तब तक DeFi और VASP जैसे क्षेत्रों में विश्वास और सुरक्षा नहीं बन सकती।

कन्क्लूजन

CoinDCX के CEO Sumit Gupta की यह पोस्ट केवल एक औपचारिक बधाई नहीं, बल्कि एक संकेत है, कि अब भारत क्रिप्टो पॉलिसी और कंप्लायंस में अगुवाई करने के लिए तैयार है। FATF की रिपोर्ट में भारत की सक्रिय भूमिका और FIU-India की भागीदारी दिखाती है कि अगर पॉलिसी और इनोवेशन एक साथ चलें, तो क्रिप्टो का भविष्य सुरक्षित और समावेशी हो सकता है।

आने वाले समय में जब दुनिया Stablecoins, CBDCs और Tokenized Assets की ओर बढ़ेगी, तब इस तरह की Public-Private Partnerships भारत को एक ग्लोबल रोल मॉडल बना सकती हैं।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex