Gautam Gambhir की CoinDCX पर पोस्ट क्यों लग रही है सरकार के लिए ताना
क्रिप्टो की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है, लेकिन जब Indian Cricket Coach और पूर्व सांसद Gautam Gambhir खुद क्रिप्टो पर एक तेज-तर्रार ट्वीट करते हैं, तो मामला सिर्फ मार्केटिंग तक सीमित नहीं रहता, वो राजनीति की बाउंड्री को भी पार कर जाता है।
हाल ही में CoinDCX के ब्रांड एम्बेसडर Gautam Gambhir ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा:
“They said crypto was a fad. Guess what? 2 Crore+ Indians disagree.” जिसके साथ उन्होने टैग किया #CoinDCX #2CroreOnCoinDCX और @CoinDCX को।

Source - यह तस्वीर Gautam Gambhir की X पोस्ट से ली गई है।
इस ट्वीट के बाद भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से रिपोस्ट करते हुए लिखा:
“When 2 crore people are in, there’s nothing left to guess.” जिसके बाद इस चर्चा ने रफ्तार पकड़ ली।
Gautam Gambhir का ये ट्वीट सिर्फ प्रोमोशन नहीं, एक पॉलिटिकल पंच?
Gautam Gambhir फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और पूर्व में BJP से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में जब वो सरकार के बनाए कानूनों के बीच क्रिप्टो को लेकर कोई “Guess what?” जैसा कटाक्ष करते हैं, तो वो केवल ब्रांड प्रमोशन नहीं लगता।
वर्तमान भाजपा सरकार का रवैया क्रिप्टो को लेकर हमेशा से न्यूट्रल रहा है, ना पूरी तरह बैन, ना पूरी तरह ओपन। 30% टैक्स और 1% TDS तो वसूला जा रहा है, लेकिन आज तक कोई ठोस क्रिप्टो रेगुलेशन पॉलिसी सामने नहीं आई है। ऐसे में गंभीर का ये बयान कई यूज़र्स और एक्सपर्ट्स को सरकार की नीतियों पर तंज की तरह भी दिख रहा है।
2 करोड़ यूज़र्स, लेकिन CoinDCX पर टूटा है भरोसा
CoinDCX ने इस ट्वीट के ज़रिए यह दिखाया कि उनका प्लेटफॉर्म अब 2 करोड़ से ज़्यादा रजिस्टर्ड यूज़र्स का घर बन चुका है। लेकिन सवाल ये है कि क्या यह संख्या ट्रस्ट का प्रमाण है या सिर्फ एक मार्केटिंग गिमिक?
मैं खुद एक क्रिप्टो एक्सपर्ट होने के नाते और CoinDCX का एक्टिव यूज़र होने के तौर पर कहना चाहूंगा कि हाल ही में एक्सचेंज पर हुआ $44 मिलियन (₹385 करोड़) का हैक हमारे जैसे हज़ारों यूज़र्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा चुका है। भले ही $44M के CoinDCX Hack का आरोपी गिरफ्तार हो गया हो, लेकिन इस घटना के बाद कई लोगों ने अपने फंड्स को प्राइवेट वॉलेट्स में ट्रांसफर किया है। मैं भी उनमें से एक हूं।
ऐसे में CoinDCX का यह प्रमोशनल ट्वीट Gambhir जैसे चेहरे से करवाना यूज़र्स का भरोसा दोबारा जीतने की एक पब्लिक स्ट्रैटेजी भी लगती है। हालाँकि जब इस तरह की किसी रणनीति में Gambhir के रूप में पूर्व सांसद का चेहरा सामने हो, जो कभी सरकार का ही हिस्सा रह चुका हो, तो सवाल उठने लाजमी हैं।
CoinDCX के को-फाउंडर ने क्या कहा?
CoinDCX के को-फाउंडर Neeraj Khandelwal ने भी इस वीडियो की इमेज शेयर करते हुए लिखा:
“Slowly and then suddenly. That is how CoinDCX scaled.
We never had a plan B. We knew India has to adopt crypto...”
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत में क्रिप्टो को एक्सेप्ट करना ही एकमात्र रास्ता था और CoinDCX की टीम ने इसे संभव बनाया। इस पोस्ट को CoinDCX के CEO Sumit Gupta ने भी रीपोस्ट किया।

Source - यह तस्वीर CoinDCX के को-फाउंडर Neeraj Khandelwal की X पोस्ट से ली गई हैं।
यह सिर्फ ट्वीट नहीं, एक नेरेटिव बिल्डिंग है
गंभीर का यह ट्वीट और CoinDCX की टीम की एक्टिव सोशल एंगेजमेंट इस ओर इशारा करती है कि भारत में क्रिप्टो को लेकर एक नया नेरेटिव बिल्ड किया जा रहा है, सरकार कुछ नहीं बोल रही तो यूज़र्स खुद अपनी पोजिशन तय करें।
गंभीर जैसे चेहरे का इस्तेमाल एक सटीक मनोवैज्ञानिक दांव है, Cricket+Politics+Crypto, तीनों में पब्लिक की इमोशनल इन्वॉल्वमेंट बहुत हाई होती है।
क्रिप्टो यूज़र्स के लिए सबक?
- प्रमोशन और हकीकत में फर्क समझें: गंभीर का ट्वीट ज़रूर जोश से भर देता है, लेकिन सिक्योरिटी का फंडामेंटल सवाल बना हुआ है।
- DYOR (Do Your Own Research): सिर्फ स्टार्स या को-फाउंडर की बातों पर नहीं, अपने रिस्क और नॉलेज के बेस पर ट्रेड करें।
- रेगुलेशन ज़रूरी है: जब तक भारत में क्रिप्टो को लेकर क्लियर रेगुलेशन नहीं आते, तब तक एक्सचेंज भरोसे की परीक्षा पर खड़े रहेंगे।
कन्क्लूजन
गंभीर का ट्वीट “fad” शब्द का इस्तेमाल करके क्रिप्टो विरोधियों को सीधे टारगेट करता है, और शायद सरकार को भी। लेकिन यूज़र्स को समझना होगा कि प्रचार और प्लेटफॉर्म की ट्रांसपेरेंसी के बीच की दूरी अभी भी बड़ी है।
CoinDCX ने शायद दो करोड़ यूज़र्स का आंकड़ा छू लिया हो, लेकिन ट्रस्ट का मीटर अभी भी हर ट्वीट और एक्शन पर निर्भर करता है। और इस ट्रस्ट को CoinDCX Hack के बाद बड़ा झटका लगा है।
तो अगली बार जब कोई क्रिप्टो स्टार कुछ बोले, उससे पहले अपने फंड्स की सिक्योरिटी ज़रूर जांच लें।