Date:

Pump.fun Real Time Revenue Dashboard से करें स्मार्ट निवेश

Pump.fun ने 4 अगस्त 2025 को एक बड़ा अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने नए रीयल-टाइम Revenue Dashboard का ऐलान किया है। यह डैशबोर्ड अब Fees.Pump.Fun पर लाइव है, जहां यूजर्स रोजाना के रेवेन्यू और $PUMP Token की खरीद की जानकारी रीयल-टाइम में देख सकते हैं। 

बीते 6 दिनों में, प्लेटफॉर्म ने लगभग 8,740 SOL Price का $PUMP खरीदा है, जो कि लगभग $1.4 मिलियन के बराबर है। ये खरीद टोटल रेवेन्यू के 102% के बराबर है यानी कंपनी ने जितनी कमाई की, उससे भी ज़्यादा टोकन बायबैक में खर्च किया। CoinEdition की रिपोर्ट के अनुसार, यह Pump.fun के कुल $22.8 मिलियन के $PUMP Token Buyback प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य $PUMP की सप्लाई को कम करना और टोकन की वैल्यू को ऊपर ले जाना है। 

Source: यह इमेज pump.fun X Account से ली है, जिसकी लिंक यहां दी गई है। 

मार्केट में बढ़ती चुनौती

हालांकि Pump.fun की टोकन बायबैक स्ट्रेटेजी पहली नज़र में ऑफेंसिव और असरदार लग सकती है, लेकिन यह ऐसे समय में आई है जब प्लेटफॉर्म को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक Pump.fun की कमाई में करीब 92% की गिरावट आ चुकी है, जो कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए चिंता की बात है।

इसके साथ ही, Solana Network पर नए टोकन लॉन्च करने के मामले में अब एक नया प्लेटफॉर्म LetsBONK.fun बाज़ी मार चुका है। अब ये नया प्लेटफॉर्म करीब 78% मार्केट शेयर पर ऑफिशियल रूप से है, जबकि Pump.fun पिछड़ता दिखाई दे रहा है। 

ये आंकड़े बताते हैं कि मीम कॉइन की दुनिया में कॉम्पीटीशन काफी तेज हो चुका है और Pump.fun के लिए अपनी पकड़ बनाए रखना अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है। 

क्या Buyback टिकाऊ रहेगा?

यह बड़ा सवाल है। एक क्रिप्टो एनालिस्ट होने के नाते मैंने देखा है कि इस तरह की बायबैक स्ट्रेटेजी तभी काम करती है जब प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्टिविटी और डिमांड में निरंतर बढ़ोतरी हो। @Crypto_McKenna जैसे एक्सपर्ट भी मानते हैं कि $200,000 प्रतिदिन का बायबैक शॉर्ट-टर्म में प्रभाव डाल सकता है, लेकिन लॉन्ग-टर्म में टिकाऊ नहीं है। 

CoinMarketCap के अनुसार, $PUMP Price अपनी ICO पीक से 55% नीचे है। मेरे अनुभव के अनुसार, केवल बायबैक से कीमत को स्टेबल बनाए रखना संभव नहीं जब तक प्लेटफॉर्म खुद नई ग्रोथ या यूटिलिटी पेश न करे। इसलिए निवेशकों को मार्केट ट्रेंड, ट्रैकिंग डेटा और प्रोजेक्ट की ट्रांसपेरेंसी पर भी ध्यान देना चाहिए। 

Source: यह इमेज CoinMarketCap Website से ली है, जिसकी लिंक यहां दी गई है। 

निवेशकों के लिए संदेश

Pump.fun का यह कदम उनके टोकन की वैल्यू को सपोर्ट करने और कम्युनिटी का भरोसा बनाए रखने के इरादे से किया गया है। मैंने खुद इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में ट्राई किया है और रीयल-टाइम रेवेन्यू डैशबोर्ड को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रांसपेरेंसी के मामले में यह एक सराहनीय पहल है। डैशबोर्ड से साफ दिखता है कि प्लेटफॉर्म अपनी कमाई को बायबैक में कैसे इस्तेमाल कर रहा है, जो निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाने वाला संकेत हो सकता है।

हालांकि, मेरे अनुभव में, केवल बायबैक के भरोसे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की उम्मीद करना जोखिम भरा हो सकता है। टेक्निकल एनालिसिस और मौजूदा मार्केट ट्रेंड्स दिखाते हैं कि जब तक प्लेटफॉर्म यूजर एंगेजमेंट और मार्केट हिस्सेदारी में सुधार नहीं लाता, तब तक यह स्ट्रेटेजी केवल शॉर्ट-टर्म राहत ही दे सकती है। निवेश से पहले सावधानी जरूरी है।

कन्क्लूजन 

Pump.fun का नया रीयल-टाइम रेवेन्यू डैशबोर्ड और टोकन बायबैक एक अच्छी शुरुआत है, जिससे ट्रांसपेरेंसी बढ़ती है। हालांकि, मौजूदा मार्केट ट्रेंड को देखते हुए निवेशकों को थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए। सिर्फ बायबैक से टोकन की कीमत हमेशा नहीं बढ़ती, जब तक प्लेटफॉर्म खुद मजबूत न हो और उसकी ग्रोथ न हो। ऐसे में किसी भी निवेश से पहले सही जानकारी और सोच-समझ जरूरी है। 

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner