is Altcoin Season is coming soon
Altcoin News

Altcoin Season की शुरुआत के मिलने लगे संकेत, क्या होंगे बदलाव

Altcoin Season 2025: क्या क्रिप्टो मार्केट में जल्द बदलने वाला है ट्रेंड 

पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद आज 8 November को क्रिप्टो मार्केट में फिर से बढ़त देखने को मिली है। हालांकि यह बढ़ोतरी कुछ ऐसे संकेत लेकर आई है, जिसे एनालिस्ट Altcoin Season 2 की आहट मान रहे हैं। आइये जानते हैं यह क्या होता है और क्यों यह माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकती है।

Altcoin Season Signal

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

Altcoin Season क्या है, क्यों इसके आने के अनुमान लगाये जा रहे हैं?

यह क्रिप्टो मार्केट में ऐसा समय होता है जब Bitcoin के मुकाबले अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे Ethereum, Solana आदि, तेजी से बढ़ते हैं। इससे Bitcoin का डोमिनेशन घटता है और Altcoins का डोमिनेशन बढ़ता है। ऐसा तब होता है जब,

  • Bitcoin का बुल रन अपने अंतिम फेस में होता है, या ख़त्म हो जाता है और इन्वेस्टर ज्यादा रिस्क लेने के लिए तैयार होते हैं।
  • कैपिटल BTC से Altcoins की तरफ शिफ्ट होता है, Bitcoin के डोमिनेन्स तेजी से गिरता है।

आज 8 November को BTC के प्राइस में केवल 0.94% की बढ़ोतरी हुई जबकि इसके मुकाबले Ethereum 4.5%, XRP 5%, BNB और Solana भी लगभग 4% से ज्यादा बढे। Hyperliquid, Litecoin और Polkadot में तो 10% से 20% का उछाल देखने को मिला। 

यही कारण है कि कई एनालिस्ट इसकी वापसी के अनुमान लगा रहे हैं।

पहले के Altcoin Season कैसे रहे हैं?

इससे पहले 2017-18 और 2020-21 में Altcoin Season देखने को मिले थे। जब सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BTC का डोमिनेंस तेजी से घटा और दुसरे कॉइन में बढ़ोतरी हुई। 

2017-18: यह ICO Boom का समय था जब EOS ने Presale में अब तक की सबसे ज्यादा कैपिटल $4B प्राप्त की थी। EOS और Tezos जैसे Altcoins Explode हुए और BTC $20,000 से गिरकर $6,000 तक आ गया।

2020-21: DeFi और NFT Hype का समय, कई Altcoins हजारों गुना बढे, Solana $1.6 से $200 पार कर गया। इसी दौरान Bitcoin Dominance भी घटकर 70% से 40% के आसपास आ गया।

हम इस ट्रेंड की वापसी की कोई एक्सेक्ट डेट नहीं कही जा सकती लेकिन सिग्नल समझे जा सकते हैं। जैसा रिएक्शन आज मार्केट का है अगर यह ट्रेंड में बदलता है तो निश्चित ही इसकी वापसी हो सकती है।

अगर Altcoin Season आता है तो इन्वेस्टर्स को यह ध्यान रखना चाहिए 

अगर इसकी वापसी होती है तो इन्वेस्टर्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए 

  • यह थोड़े समय के लिए होता है, लेकिन इसमें कई गुना रिटर्न की सम्भावना होती है। जैसा की Solana का उदाहरण हमने देखा था।
  • इस दौरान कई ऐसे कॉइन का प्राइस भी तेजी से बढ़ता है, जिनकी कोई स्पष्ट यूटिलिटी नहीं होती है। अपनी रिसर्च के बाद ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। 
  • Altcoin Season Index, Bitcoin Dominance Index जैसे इंडिकेटर पर नज़र रखें ताकि सही समय पर सही निर्णय लिया जा सके। 
  • Altcoins के Trading Volume पर नज़र रखें, अगर यह कुछ दिनों तक लगातार हाई रहती है तो यह निश्चित रूप से इसकी वापसी का सिग्नल है।
  • FOMO से बचें और रिसर्च को अपने इन्वेस्टमेंट का आधार बनाए।

क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ सही समय पर सही निर्णय लेना ही आपको प्रॉफिट दिलवा सकता है। लेकिन निर्णय का आधार हमेशा सही होना चाहिए।

कन्क्लूज़न

आज क्रिप्टो मार्केट में जो रुझान देखने को मिले हैं, अगर यह ट्रेंड में बदलते हैं तो जल्द ही हमें Altcoin Season देखने को मिल सकता है। यह समय बड़े अवसर के साथ साथ रिस्क भी लेकर आता है। FOMO से बचे और इससे जुड़े सिग्नल पर अपनी नज़र बनाए रखें। 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Altcoin Season वह समय होता है जब Bitcoin की तुलना में अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे Ethereum, Solana, XRP आदि की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं। इस दौरान Bitcoin का डोमिनेंस घटता है और Altcoin मार्केट मजबूत होता है।
Altcoin Season 2025 के संकेतों में Bitcoin Dominance में गिरावट, Ethereum और Solana जैसे Altcoins का BTC से बेहतर प्रदर्शन, और Altcoin Trading Volume का बढ़ना शामिल है।
Bitcoin Dominance घटने का मतलब है कि मार्केट का कैपिटल BTC से हटकर Altcoins की ओर जा रहा है। यह Altcoin Season का एक प्रमुख संकेत माना जाता है।
Altcoin Season आमतौर पर तब आता है जब Bitcoin का बुल रन अपने अंतिम चरण में होता है या इन्वेस्टर्स ज्यादा रिस्क लेने को तैयार होते हैं। इसका कोई निश्चित समय नहीं होता, लेकिन ट्रेंड और डेटा से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
2017-18 में ICO बूम के दौरान और 2020-21 में DeFi व NFT ट्रेंड के समय Altcoin Season देखने को मिला था। इस दौरान कई Altcoins जैसे Solana, Tezos और EOS ने रिकॉर्ड हाई प्राइस हासिल किए थे।
Altcoin Season में निवेश करते समय FOMO से बचें, Altcoin की यूटिलिटी और टीम की जांच करें, और रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान दें क्योंकि यह सीजन थोड़े समय के लिए होता है।
Altcoin Season Index एक डेटा टूल है जो यह बताता है कि मार्केट में Altcoins BTC से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं या नहीं। अगर 75% से ज्यादा Altcoins BTC से तेज बढ़ते हैं, तो इसे Alt Season माना जाता है।
नहीं, हर Altcoin Season में केवल कुछ मजबूत प्रोजेक्ट्स ही लगातार ग्रो करते हैं। कमजोर फंडामेंटल वाले कॉइन अस्थायी रूप से बढ़ सकते हैं लेकिन जल्दी गिर भी सकते हैं।
Alt Season के दौरान छोटे या Low-Cap कॉइन्स में बड़ा उछाल आ सकता है, लेकिन इनमें रिस्क भी ज्यादा होता है। निवेश से पहले प्रोजेक्ट की रिसर्च और मार्केट ट्रेंड का विश्लेषण जरूरी है।
प्रॉफिट लेने के लिए अपने टारगेट सेट करें, धीरे-धीरे पोज़िशन एग्जिट करें, और बाजार के ट्रेंड बदलते ही फोमो में आए बिना अपनी रणनीति अपडेट करें।