Janction Token Price
Crypto News

Janction Token में Airdrop Deadline से आया जबरदस्त उछाल, जानिए डिटेल्स

Janction Token ने लिस्टिंग के दिन दिखाया जलवा, आगे क्या   

Janction Token पहला Layer 2 Network है जो स्मार्ट, वेरिफायबल और स्केलेबल AI सेवाएं प्रदान करता है। इसने कुछ ही घंटों में इतनी तेज रैली दिखाकर सबको हैरान कर दिया है।

Binance Alpha, MEXC, BingX, Bitget और KuCoin जैसे Top Exchanges पर एक साथ लिस्टिंग के बाद इसने मार्केट में जोरदार शुरुआत की है। इसने इन्वेस्टर्स में उम्मीद जगा दी है कि क्या 2025 के आखिर तक इसका प्राइस और भी ऊँचाई छू सकता है?

Binance Alpha सपोर्ट से Janction Token का जबरदस्त रिटर्न

Janction Token में 115% की जबरदस्त तेजी का सबसे बड़ा कारण रहा इसका Binance Alpha पर Airdrop Launch और एक्सचेंजों का भारी सपोर्ट। दोपहर 3:30 PM पर Binance Alpha ने इसे लिस्ट किया और सिर्फ 30 मिनट बाद Futures Market में JCT/USDT Perpetual Contract लॉन्च कर दिया। इतनी तेज Futures सपोर्ट बड़े भरोसे का संकेत देती है।

Janction Token में Airdrop Deadline से आया जबरदस्त उछाल, जानिए डिटेल्स

Source-  यह इमेज Binance Wallet के X Post से ली गई है।

Binance Wallet के Official X Account ने घोषणा की है कि जिन यूजर्स के पास कम से कम 235 Alpha Points हैं, वे 16000 JCT टोकन का Airdrop क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसके प्राइस में तेजी तब और बढ़ी जब टीम ने ऑफिशियली Phase 1 Airdrop Claim Deadline की अनाउंसमेंट की।

  • Claim Deadline- 17 नवंबर 2025, दोपहर 4:30 PM तक क्लेम कर सकते हैं।
  • Warning-  जो यूजर्स इस तारीख तक अपने टोकन क्लेम नहीं करेंगे उनका Allocation कैंसिल कर दिया जाएगा।
  • Release-  सभी एलिजिबल यूजर्स को उनके टोकन TGE पर 100% अनलॉक के साथ मिले हैं।

इतनी बड़ी लॉन्च एक्टिविटी और Binance सपोर्ट के चलते मार्केट में इसके लिए जबरदस्त हाइप बनी हुई है और यही कारण है कि JCT टोकन आज क्रिप्टो मार्केट का सबसे चर्चित टोकन बना हुआ है।

एक नजर Janction Token की वर्तमान स्थिति पर

आज 11 November 2025 को इसकी वर्तमान स्थिति कुछ इस प्रकार है

Janction Token में Airdrop Deadline से आया जबरदस्त उछाल, जानिए डिटेल्स

Source-  यह इमेज CoinMarketCap की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

  • Current Price-  यह कॉइन इस समय $0.0062 पर ट्रेड हो रहा है। पिछले 24 घंटों में इसमें 115% से भी ज्यादा की बढोतरी दर्ज की गई है।
  • Market Capitalization-  इसकी मौजूदा मार्केट कैप $71.84M है।
  • टोकन Supply-  इसकी टोटल सप्लाई 50B JCT है। यह लॉन्ग टर्म में प्राइस को सपोर्ट कर सकता है।

JCT टोकन की अचानक हुई यह तेज उछाल यह दिखाती है कि बड़े इन्वेस्टर्स पहले से ही Airdrop Launch के लिए तैयार थे। फिलहाल मार्केट के लिए सबसे अहम है कि $0.0045 के ऊपर सपोर्ट बना रहे यही लेवल आने वाले दिनों की ट्रेंड की दिशा तय करेगा।

JCT Price Prediction

Janction JCT Token की धमाकेदार लॉन्चिंग के बाद से मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव है क्योंकि यह एक रियल AI Layer 2 प्रोजेक्ट है जो Web3 और AI को जोड़ता है।

  • शॉर्ट टर्म-  Airdrop और लिस्टिंग की हाइप के चलते JCT Token Price $0.004 से $0.006 के बीच रह सकती है। अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम $10 मिलियन से ऊपर बना रहता है तो यह $0.007 तक का ब्रेकआउट कर सकता है।
  • मिड टर्म-  टीम के AI और L2 इंफ्रास्ट्रक्चर लॉन्च करने और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स बढ़ने पर JCT Price $0.01 से $0.03 तक जा सकता है। यह रेंज प्रोजेक्ट की रियल यूजकेस डिलीवरी पर निर्भर करेगी।
  • लॉन्ग टर्म-  अगर मार्केट सेंटीमेंट बुलिश बना रहता है और प्रोजेक्ट अपने रोडमैप के अनुसार वर्क करता है तो आने वाले वर्षों में JCT Price $0.05 से $0.10 तक पहुंच सकती है।
कन्क्लूजन

Crypto मार्केट में 4 वर्ष का अनुभव होने के नाते मेरा मानना है कि इसके Airdrop और Multi Exchange Listing ने ये साफ कर दिया है कि AI Layer Projects 2025 की सबसे बड़ी क्रिप्टो ट्रेंड बनने वाले हैं। आज की JCT Price Rally इस बात का संकेत है कि प्रोजेक्ट की मजबूत कम्युनिटी, रोडमैप और टेक्निकल स्ट्रक्चर इसे लॉन्ग टर्म में एक Bullish और संभावनाओं से भरा टोकन बनाते हैं।

AI और Blockchain के मेल से बना यह इकोसिस्टम आने वाले समय में क्रिप्टो मार्केट को नई दिशा दे सकता है। 

Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Janction पहला Layer 2 नेटवर्क है जो स्मार्ट, वेरिफायबल और स्केलेबल AI सेवाएं प्रदान करता है और Web3 तथा AI को जोड़ने का काम करता है।
Janction Token Binance Alpha, MEXC, BingX, Bitget और KuCoin जैसे टॉप एक्सचेंजों पर एक साथ लिस्ट हुआ है।
Binance Alpha पर Airdrop Launch और Futures Market में JCT/USDT Perpetual Contract की शुरुआत ने इसकी कीमत में 115% की तेजी दिलाई।
योग्य यूजर्स 17 नवंबर 2025, दोपहर 4:30 बजे तक अपने Airdrop Tokens क्लेम कर सकते हैं।
सभी योग्य यूजर्स को उनके Tokens TGE यानी Token Generation Event पर 100% अनलॉक के साथ दिए गए हैं।
11 नवंबर 2025 को JCT Token $0.0062 पर ट्रेड हो रहा है, जिसमें 115% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई है।
JCT Token की कुल सप्लाई 50 बिलियन है, जो लॉन्ग टर्म में इसकी कीमत को सपोर्ट कर सकती है।
शॉर्ट टर्म में JCT Token की कीमत $0.004 से $0.006 के बीच रह सकती है और $10 मिलियन वॉल्यूम पर यह $0.007 तक जा सकता है।
अगर प्रोजेक्ट अपने रोडमैप के अनुसार काम करता है तो JCT Token आने वाले वर्षों में $0.05 से $0.10 तक पहुँच सकता है।
यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट बहुत वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।