Youtube पर भारत के Top Crypto Influencers के बारे में जानें
क्रिप्टो और ब्लॉकचेन वर्ल्ड अभी एवोल्विंग स्टेज पर है, जिसके कारण इसमें बदलाव भी तेजी से होते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसी आवाज़ मिल जाए जो एजुकेशनल हो, प्रैक्टिकल हो और वहीँ साथ में आपको वैल्युएबल इनसाइट भी दे तो वह एक रियल वर्ल्ड शॉर्टकट जैसा लगता है। इसलिए आज मैं आपको मिलवाने जा रहा हूँ भारत के क्रिप्टो स्पेस के उन खास नामों से, जो Top Crypto Influencers in India की लिस्ट में शामिल हैं। जो आपको जबरदस्त क्लैरिटी, ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और मार्केट अंडरस्टैंडिंग देने में मदद करते हैं, जिससे कि आपकी क्रिप्टो ट्रेडिंग जर्नी में आगे बढ़ने के लिए आप कॉंफिडेंट डिसिजन ले पाए।
Top Crypto Influencers of India
- Sujal Jethwani
- Kunal Saraogi
- Harsh Agrawal
- Shivam Chhuneja
- Kanishk Chaudhary
Sujal Jethwani
Source: यह इमेज Sujal Jethwani के Youtube Channel से ली गयी है
Sujal Jethwani क्रिप्टो ट्रेडिंग वर्ल्ड में एक उभरता हुआ नाम है। ये मल्टिपल एसेट क्लास में काम करते हुए भी क्रिप्टोकरेंसी पर फोकस रखते हैं और GrowRex के माध्यम से ये मार्केट अपडेट, ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और इन्वेस्टमेंट टिप्स को बेहद सरल तरीके से आपके सामने लेकर आते हैं। इनके Youtube Channel का कंटेंट लगातार अपडेट होता है और लेटेस्ट न्यूज़ के साथ-साथ उसके इम्पैक्ट को भी बेहतर तरीके से कवर करता है, जो इनवेटर्स को इमर्जिंग क्रिप्टो अपॉर्चुनिटी समझने में मदद करता है। इनकी इसी एप्रोच ने उन्हें एक ट्रस्टेड क्रिप्टो एक्सपर्ट बना दिया है।
इस Best Crypto Influencers of India लिस्ट में जो अगली एंट्री है, वह ट्रेडिंग एजुकेशन और मेंटरशिप में बहुत जाना माना और अनुभवी नाम है। आइये इनके बारे में जानते हैं,
Kunal Saraogi
Source: यह इमेज Kunal Saraogi के Youtube Channel से ली गयी है
Kunal Saraogi की खासियत है, उनका 20+ साल का ट्रेडिंग और फाइनेंशियल मार्केट का एक्सपीरियंस। SEBI के द्वारा रजिस्टर्ड एनालिस्ट होने की वजह से इनकी क्रेडिबिलिटी बहुत हाई है। शुरुआती और एडवांस ट्रेडर्स दोनों के लिए ये YouTube पर बहुत स्ट्रक्चर्ड और प्रैक्टिकल कंटेंट क्रिएट करते हैं। इनके कंटेंट में टेक्निकल एनालिसिस, डेरीवेटिव, पोर्टफ़ोलियो मैनेजमेंट और ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का बैलेंस होता है, जिनसे आपको रियल मार्केट ट्रेडिंग में कॉंफिडेंट डिसिजन लेने का साहस मिलता है।
अब आगे बढ़ते हैं और एक ऐसे Crypto Influencer के बारे में जानते हैं, जो क्रिप्टो एजुकेशन के लिए ब्लॉग और रिसोर्सेज के सबसे लोकप्रिय YouTube Channel में से एक CoinSutra के फाउंडर हैं।
Harsh Agrawal
Source: यह इमेज Harsh Agrawal के Youtube Channel CoinSutra से ली गयी है।
Harsh Agrawal को Fintech में 15+ साल का एक्सपीरियंस है। इनका चैनल CoinSutra, क्रिप्टो एजुकेशन का एक प्रमुख स्त्रोत है। इनके कंटेंट में आप स्टेप बाय स्टेप ट्यूटोरियल, ट्रेडिंग गाइड और मार्केट एनालिसिस का बैलेंस है, जो बिगिनर और एडवांस यूज़र्स दोनों के लिए सामान महत्त्व का होता है। एक इंटरनेशनल स्पीकर और लेखक भी होने की वजह से इनका कंटेंट में विषय की गहराई और ग्लोबल रेलेवेंसी दोनों शामिल होती है।
अब हम एक ऐसे एक्सपर्ट को जानेंगे, जो मार्केटिंग और कम्युनिटी बिल्डिंग दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
Shivam Chhuneja
Source: यह इमेज Shivam Chhuneja के Youtube Channel से ली गयी है।
Shivam Chhuneja का अनुभव लाइफस्टाइल, फैशन और अब Web3 में ग्रोथ मार्केटिंग तक फैला हुआ है। स्टार्ट अप से लेकर जानी मानीं कंपनियों तक, इन्होनें GTM स्ट्रेटेजी और मार्केटिंग कैंपेन पर काम किया है और ये विशेष रूप से Web3 में कम्युनिटी बिल्डिंग करने में एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते हैं। इनका यह स्किल सेट इन्हें Top Crypto influencer बनाता है, क्योंकि डाटा को ऑडियंस तक पहुँचाना और उन्हें एंगेज करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना ट्रेडिंग या एजुकेशनल इनसाइट।
अब आइये हम ऐसे Best Crypto Influencer के बारे में बात करें जो अपने बिगिनर फ्रेंडली कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।
Kanishk Chaudhary
Source: यह इमेज Kanishk Chaudhary के Youtube Channel से ली गयी है।
Kanishk Chaudhary भारत के उभरते हुए Crypto Influencer हैं, जो अपने YouTube चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर ऑडियंस को क्रिप्टो और ब्लॉकचेन से जुड़ी ऑथेंटिक जानकारी उपलब्ध कराते हैं। वे मार्केट ट्रेंड, ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी को सरल और एंगेजिंग तरीके से एक्सप्लेन करते हैं। उनकी कंटेंट स्टाइल बिगिनर फ्रेंडली है, जिससे नए इन्वेस्टर्स भी आसानी से क्रिप्टो इकोसिस्टम को समझ पाते हैं।
आज आपने जाना कि Top Crypto Influencers in India कौन-कौन से हैं, Sujal Jethwani, Kunal Saraogi, Harsh Agrawal, Kanishk Chaudhary और Shivam Chhuneja और उनकी खास स्ट्रेंथ क्या क्या है। चाहे वह मार्केट एनालिसिस हो, मेंटरिंग, क्रिप्टो एजुकेशन या Web3 मार्केटिंग। अगर आप नए हों या एक्सपीरियंस ट्रेडर, इनकी मदद से आप सिर्फ क्रिप्टो मार्केट के इनसाइट ही नहीं बल्कि भरोसेमंद गाइडेंस और रियल वैल्यू भी हासिल कर सकते हैं। आपकी क्रिप्टो जर्नी अब ज्यादा कॉंफिडेंट और प्रॉफिटेबल हो सकती है।