Pepe ने दिए बुल रन के संकेत, क्रिप्टो व्हेल ने की बड़ी खरीदी
📝 By Rohit Tripathi📅 April 23, 2024
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वैसे तो आए दिन नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती हैं, इनमें से कुछ मार्कट में लोकप्रियता हासिल कर लेती हैं, तो कुछ थोड़े दिन में ही पुनः डीलिस्ट हो जाती हैं। हजारो की संख्या में मौजूद इन क्रिप्टोकरेंसियों में से कुछ ऐसी भी क्रिप्टोकरेंसियां हैं जो काफी कम समय में मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। इन्ही क्रिप्टोकरेंसी में शामिल है मीमकॉइन Pepe, जो अपने लॉन्चिंग के बाद से ही क्रिप्टो मार्केट में तूफ़ान ला चुका हैं। इस टोकन ने कुछ समय में इतनी लोकप्रियता प्राप्त की हैं कि आज यह टोकन Shiba Inu और Dogecoin जैसे मीमकॉइन को भी टक्कर दे रहा है। बीते कुछ दिनों से इस Memecoin में तेजी का माहौल है। जहाँ पिछले एक महीने में ही $PEPE की कीमत 73.9% से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वर्तमान में $0.00001384 पर ट्रेड कर रहे Pepe Coin से जुड़ी एक और खबर ने अब इसके होल्डर्स और क्रिप्टो मार्केट के निवेशकों को आश्चर्य में डाल दिया है। दरअसल ऑन-चेन एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म LookOnChain की जानकारी के अनुसार एक क्रिप्टो व्हेल ने लगभग 13.6 मिलियन डॉलर मूल्य के लगभग 982.56 बिलियन खरीदें हैं। बताते चले कि व्हेल एड्रेस 0x83768.. से बीते दिन Binance से 390.56 बिलियन PEPE जमा किये। इससे पहले दो दिन से भी कम समय में इसी एड्रेस से सामूहिक रूप से Pepe Coin को जमा करते हुए देखा गया। हालाँकि कुछ क्रिप्टो विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि वर्तमान में व्हेल द्वारा बड़ी मात्रा में Pepe Coin की खरीदी, संभावित रूप से टोकन की कीमत को पंप करने के लिए की गई हो। लेकिन जैसे ही यह खबर फैली पूरे क्रिप्टो मार्केट में यह माना जाने लगा कि, हो सकता है PEPE में बुल रन का दौर शुरू हो गया है और आने वाले समय में इस मीमकॉइन की कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालाँकि PEPE की कीमत में कुछ समय पहले से ही तेजी देखी जा रही थी। लेकिन व्हेल द्वारा Pepe Coin में निवेश की इस खबर ने मार्केट में इस मीमकॉइन को खरीदने की भावना में तेजी लाने का काम किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि Pepe की कीमत में तेजी का अनुभव हुआ। Pepe की कीमत में तेजी ने निवेशकों में इस भावना का भी प्रसार किया कि बड़ी क्रिप्टो व्हेल अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की ज्यादा कीमतों पर पहुँच चुकी क्रिप्टोकरेंसी जैसे BTC और ETH में अपने प्रॉफिट को बुक कर, छोटी क्रिप्टोकरेंसियों, विशेषकर Memecoin में निवेश कर रही हैं। लेकिन यहाँ देखने वाली बात यह भी है कि क्रिप्टो व्हेल DOGE और SHIB जैसे लोकप्रिय मीमकॉइन में निवेश करने से भी बच रही है और नए क्रिप्टो टोकन में निवेश को बेहतर मान रही हैं। इस तरह Pepe Coin क्रिप्टो व्हेल की पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी बन चुका हैं तथा अन्य क्रिप्टोकरेंसियों की जगह निवेशक Pepe Coin में निवेश को सही मान रहे हैं।
क्रिप्टो मार्केट में फिर से आंधी लाने के लिए तैयार Pepe
मीमकॉइन Pepe अप्रैल 2023 में लिस्ट हुआ था, लिस्टिंग के बाद ही इस टोकन ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया, जिसका परिणाम यह रहा कि यह टोकन कुछ ही महीनों में टॉप 50 क्रिप्टोकरेंसी क्लब में शामिल हो गया। इस मीमकॉइन ने लिस्टिंग के पहले ही मार्केट में बज बना दिया था, जिससे हर उस व्यक्ति के बीच यह मीमकॉइन लोकप्रिय हो गया, जो पहले से क्रिप्टो मार्केट में लंबे समय से निवेश कर रहा था। इस टोकन की एक बड़ी कम्युनिटी बन गई थी, जिसने इस टोकन की कीमत के बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लॉन्च होने के बाद से ही PEPE क्रिप्टो मार्केट में एक आंधी लेकर आया, जिसने अन्य मीम कॉइन के डोमिनेंस पर गहरा प्रहार किया। वर्तमान में Pepe Coin से जुड़े जो आंकड़े नजर आ रहे हैं, वह बताते हैं कि यह टोकन जो अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है आने वाले समय में भीयह अपवर्ड ट्रेजेक्टरी को बनाए रखने में कामयाब होगा। साथ ही PEPE का प्राइस मूवमेंट बुलिश फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद तेजी के साथ में आगे बढेगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में Pepe Coin अपने पिछले प्रदर्शन को फिर से दौहरा सकता हैं। इस टोकन के निवेशक इस बात की उम्मीद भी करते हैं कि Pepe, Shiba Inu से पहले $1 डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। यह भी पढ़िए : प्रॉफिट करा सकते हैं Elon Musk इंस्पायर्ड ये Top 5 Memecoins
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।
वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”
LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-