Crypto Hindi Advertisement Banner

बेस्ट अर्निंग ऑपर्च्युनिटी देते हैं ये Top 5 Crypto Airdrops

Published:April 24, 2024 Updated:April 17, 2025
Author: Ashish Sarswat
बेस्ट अर्निंग ऑपर्च्युनिटी देते हैं ये Top 5 Crypto Airdrops

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक हैं, जिसने लोगों को न केवल प्रॉफिट कमाने का मौका दिया है, बल्कि कुछ लोग तो इसके चलते मिलेनियर तक बन गए. लेकिन क्रिप्टो मार्केट एक जोखिम से भरा मार्केट हैं, जिसमें प्रॉफिट कमाने के लिए सही ज्ञान और सही क्रिप्टोकरेंसी का चुनाव जरुरी हैं. ऐसे में नए निवेशकों के लिए Crypto Airdrops निवेश के बेहतरीन अवसरों में से एक होते हैं. जिनमें आपको आसन टास्क के माध्यम से फ्री में क्रिप्टो टोकन अर्न करने का अवसर मिलता है. आज हमारी लिस्ट में शामिल TON Lancer $LCR CoinAvatar $CAV, HankonBase $HANK, Bit Rivals $RIVAL और untrading $UN के टोकन एयरड्रॉप आपको क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट का बेहतरीन मौका प्रदान करते हैं. तो आइये विस्तार से जानते हैं हमारे आज के Top 5 Crypto Airdrops के बारे में.

प्रॉफिट की उम्मीद साथ लाते हैं Top 5 Crypto Airdrops  

हमारे आज के Top 5 Crypto Airdrops आपको फ्री टोकन के माध्यम से प्रॉफिट अर्न करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।

TON Lancer $LCR 

Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का पहला टोकन एयरड्रॉप TON Lancer $LCR टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि एक रिवोल्यूशनरी Web3 प्रोजेक्ट है और TON Network पर बिल्ट किया गया है।  TON Lancer $LCR टोकन एयरड्रॉप 06 मई 2024 से शुरू होकर 10 जून 2024 तक चलने वाला है। ऐसे में आपके पास 7 दिन का समय है इस टोकन एयरड्रॉप में भाग लेने का। बता दे कि $LCR टोकन Airdrop की टोटल सप्लाई के विषय में वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं, उम्मीद है कि जल्द ही इसे अनाउंस किया जाएगा। जानकारी के अनुसार $LCR के टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 300000 है, वहीँ इस Airdrop में कुल 1000 विनर्स घोषित किये जाएंगे। ऐसे में आप अभी TON Lancer $LCR टोकन एयरड्रॉप में भाग लेकर आज ही फ्री टोकन अर्न करें। 

CoinAvatar $CAV

Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का दूसरा टोकन एयरड्रॉप CoinAvatar $CAV टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि एक DeFi प्रोजेक्ट है और Ethereum Blockchain पर बिल्ट किया गया है। CoinAvatar $CAV टोकन एयरड्रॉप 01 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 01 जून 2024 तक चलने वाला है। ऐसे में आपके पास इस टोकन एयरड्रॉप में भाग लेने के लिए 6 दिन का समय बचा है। बता दे कि $CAV टोकन Airdrop की टोटल सप्लाई 924,896,700 है। जानकारी के अनुसार $CAV के टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 27746901 है, वहीँ इस Airdrop में कितने विनर्स घोषित किये जाएंगे वह अभी घोषित करना बाकी है। ऐसे में आप आज ही CoinAvatar $CAV टोकन एयरड्रॉप में भाग लेकर फ्री टोकन अर्न कर सकते हैं। 

HankonBase $HANK

Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का तीसरा टोकन एयरड्रॉप HankonBase $HANK का टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि एक  मीमकॉइन प्रोजेक्ट है और Binance-Smart-Chain पर बिल्ट किया गया है। यह एक मीमकॉइन है, जो केवल फन के लिए क्रिएट किया गया है। HankonBase $HANK टोकन एयरड्रॉप 29 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 01 जून 2024 तक चलने वाला है। आपके पास इस टोकन एयरड्रॉप में भाग लेने के लिए 6 दिन का समय है। बता दे कि $HANK टोकन Airdrop की टोटल सप्लाई 1,000,000,000 है। जानकारी के अनुसार $HANK के टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 10000 है, वहीँ इस Airdrop में 4000 विनर्स घोषित किये जाएंगे। ऐसे में आज ही HankonBase $HANK टोकन के एयरड्रॉप में भाग लेकर टोकन अर्न कर सकते हैं। 

Bit Rivals $RIVAL

Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का चौथा टोकन एयरड्रॉप Bit Rivals $RIVAL का टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि एक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है और Binance-Smart-Chain पर बिल्ट है। Bit Rivals एक AAA गेम्स को ब्लॉकचेन के साथ में जोड़ता है और गेमिंग को रिडिफाइन कर रहा है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपने फेवरेट गेम खेलकर, क्रिप्टो और रियल वर्ल्ड के रिवॉर्डस जीत सकते हैं। Bit Rivals $RIVAL टोकन एयरड्रॉप 07 मार्च 2024 से शुरू होकर 01 जून 2024 तक चलने वाला है। यदि आप इस टोकन एयरड्रॉप में भाग लेना चाहते हैं तो आपके पास 6 दिन का समय बचा हुआ है। बता दे कि $RIVAL टोकन Airdrop की टोटल सप्लाई 1,000,000,000 है। जानकारी के अनुसार $RIVAL के टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 550000 है, वहीँ इस Airdrop में 20 विनर्स घोषित किये जाएंगे। आप Bit Rivals $RIVAL टोकन के एयरड्रॉप में भाग लेकर टोकन को अर्न कर सकते हैं। 

untrading $UN

Top 5 Crypto Airdrops की लिस्ट का आखरी टोकन एयरड्रॉप untrading $UN का टोकन का एयरड्रॉप है, जो कि एक ट्रेडिंग प्रोजेक्ट है और Ethereum ब्लॉकचेन पर बिल्ट है। UN टोकन अनट्रेडिंग के साथ क्रिप्टो ट्रेडिंग की दुनिया में  ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और क्रिप्टो के लिए अपने इनोवेटिव एप्रोच के साथ ट्रेडिंग लैंडस्केप में रिवॉल्यूशन ला रहा है। यह एक सीमलेस ट्रेडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जहाँ यूजर्स आसानी से UN टोकन खरीद, बेच और ट्रेड कर सकते हैं। untrading $UN टोकन एयरड्रॉप 20 मई 2024 से शुरू होकर 03 जून 2024 तक चलने वाला है। यदि आप इस टोकन एयरड्रॉप में भाग लेना चाहते हैं तो आपके पास 8 दिन का समय बचा हुआ है। बता दे कि $UN टोकन Airdrop की टोटल सप्लाई के विषय में अभी घोषणा की जाना बाकी है। जानकारी के अनुसार $UN के टोकन एयरड्रॉप की टोटल क्वांटिटी 150000 है, वहीँ इस Airdrop में 3000 विनर्स घोषित किये जाएंगे। ऐसे में आपके पास अच्छा मौका है untrading $UN टोकन के एयरड्रॉप में भाग लेकर, टोकन को अर्न करने का। 

यह भी पढ़िए : क्रिप्टो अर्निंग का मौका देते हैं ये Top 5 Crypto Airdrops

यह भी पढ़िए: Maidaan के नेक्स्ट-लेवल Play to Earn गेमिंग प्लेटफॉर्म की खोज करें
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.