धोखाधड़ी का केंद्र बना Pi Network, बचने के लिए करें ये उपाय
Crypto News

धोखाधड़ी का केंद्र बना Pi Network, बचने के लिए करें ये उपाय

अपने लॉन्च के पहले लोकप्रिय हो चुका Pi Network अब धोखाधड़ी और स्कैम को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। दरअसल अपने मेननेट के लॉन्चिंग की खबर से लोकप्रियता हांसिल करने वाला Pi Network अब धोखाधड़ी और स्कैम का केंद्र बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार नेटवर्क की वर्चुअल करेंसी Pi Coin का एक्सचेंज करने के प्रयास में कई यूजर्स एक धोखाधड़ी स्कीम का शिकार हो गये हैं।  एक  रिपोर्ट के अनुसार, Pi Network के Facebook ग्रुप्स पर पोस्ट करने वाले कई ऐसे अकाउंट की पहचान की गई है, जो बढ़ी हुई कीमतों पर Pi Coin को खरीदने का दावा करते हैं और यूजर्स से पेमेंट प्राप्त करने से पहले करेंसी ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। लेकिन जब एक एक बार यूजर्स अपना Pi Coin ट्रांसफर कर देते हैं, तो ये अकाउंट गायब हो जाते हैं और यूजर्स के पास अपने एफर्ट्स को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं बचता है। Coin Gabbar के अनुसार रिपोर्ट Pi Network की ऑपरेशन की कॉम्प्लेक्सिटी को भी हाईलाईट करती हैं। क्योंकि अभी Pi का मेननेट लाइव नहीं हुआ है, यानी यह क्लोज्ड मेननेट फेज में हैं। ऐसे में ट्रांजेक्शन केवल प्लेयर्स के बीच में हो सकता हैं और किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता। इस अस्पष्टता ने अथॉरिटीज के लिए इस मुददे को एड्रेस करना एक मुश्किल कार्य बना दिया है। अब इस मामले में पुलिस भी हरकत में आ गई है और Pi जैसे क्रिप्टोकरेंसी मॉडल से सम्बंधित गतिविधियों की जांच में जुट गई है। 

Pi Network के नाम से हो रही धोखाधड़ी से बचने के उपाय 

  • सबसे पहले यूजर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि Pi नेटवर्क मेननेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है, ऐसे में किसी एक्सचेंज से इसके कॉइन को ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता। 
  • Pi Coin को अर्न करने के लिए आपको इसके एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और साइन-इन करना होगा, तभी आप इस कॉइन को अर्न कर सकते हैं। 
  • जैसा कि हमने जानकारी दी है कि यह अभी मेननेट पर लाइव नहीं है, ऐसे में किसी भी सोशल मिडिया अकाउंट या पोस्ट के माध्यम से इसको खरीदने या बेचने की बात एक स्कैम हो सकती हैं, ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए। 
  • Pi की टीम इस बात की घोषणा कर चुकी है कि 28 जून 2024 को इसका मेननेट लॉन्च होगा, यानी उससे पहले यह उपयोग के लिए लाइव नहीं हैं। इसे सिर्फ इसके अधिकारिक ऐप द्वारा ही, केवल माइनिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है। 

10 मिलियन वेरिफाइड एकाउंट्स तक Pi Network ने बनाई पहुँच 

Pi Network ने कुछ दिन पहले अपने नेटवर्क ऐप पर 10 मिलियन से अधिक यूजर्स KYC का माइलस्टोन भी बनाया था। जिसके बारे में Pi नेटवर्क से जुडी टीम ने कहा था कि ऐप पर 10 मिलियन अधिक यूजर्स है, ये सभी अपनी KYC प्रोसेस को कम्प्लीट कर अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई कर चुके हैं। टीम ने एक पोस्ट में यह भी कहा था कि  यदि नेटवर्क पर 15 मिलियन से अधिक यूजर्स KYC हो जाती है तो, इसके टोकन ट्रेडेबल हो जाएंगे। हालाँकि Pi Network "स्टेलर कांसेंसस प्रोटोकॉल" मैकेनिज्म पर काम करता है, जिससे यूजर्स को नेटवर्क में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर एडवांटेज मिलता है। हालाँकि Pi Network लाइव नहीं है, ऐसे में कुछ क्रिटिक्स इस प्रोजेक्ट को एक स्कैम बता रहे हैं।  यह भी पढ़िए : नेटवर्क मेननेट लॉन्च से पहले Pi डेवलपमेंट टीम का बड़ा मैसेज
Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here