धोखाधड़ी का केंद्र बना Pi Network, बचने के लिए करें ये उपाय
Pi Network के नाम से हो रही धोखाधड़ी से बचने के उपाय
- सबसे पहले यूजर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि Pi नेटवर्क मेननेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है, ऐसे में किसी एक्सचेंज से इसके कॉइन को ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता।
- Pi Coin को अर्न करने के लिए आपको इसके एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और साइन-इन करना होगा, तभी आप इस कॉइन को अर्न कर सकते हैं।
- जैसा कि हमने जानकारी दी है कि यह अभी मेननेट पर लाइव नहीं है, ऐसे में किसी भी सोशल मिडिया अकाउंट या पोस्ट के माध्यम से इसको खरीदने या बेचने की बात एक स्कैम हो सकती हैं, ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए।
- Pi की टीम इस बात की घोषणा कर चुकी है कि 28 जून 2024 को इसका मेननेट लॉन्च होगा, यानी उससे पहले यह उपयोग के लिए लाइव नहीं हैं। इसे सिर्फ इसके अधिकारिक ऐप द्वारा ही, केवल माइनिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है।