RBI Governor About CBDC India Launch
Crypto News

CBDC India, RBI Dy Governor ने बताया कब लॉन्च होगी Digital Currency

Uptober के बीच CBDC India पर बड़ा अपडेट

जैसे-जैसे भारत में क्रिप्टो मार्केट और ब्लॉकचेन इनोवेशन तेज़ी से बढ़ रहा है, वैसे-वैसे Central Bank Digital Currency (CBDC) को लेकर भी चर्चाएं गर्म हो गई हैं। हाल ही में Global Fintech Festival में RBI Dy Governor T. Rabi Shankar ने CBDC India को लेकर अहम बयान दिया, जिससे नेशनल लॉन्च की टाइमलाइन को लेकर नए संकेत मिले हैं।

RBI Governor About Launch of CBDC India

Source: यह इमेज Bitinning की Official X Post से ली गयी है।

7 मिलियन Use Cases फिर क्यों फंसा है पेंच

Rabi Shankar ने बताया कि CBDC Pilot Project के दौरान 7 मिलियन से अधिक यूज़ केस सामने आए हैं। इनमें सबसे बड़ा यूज़ केस Cross-Border Payments का है। लेकिन समस्या यह है कि बाकी देशों की Digital Currency पर अब तक कोई स्पष्ट नीतियां नहीं आई हैं।
उन्होंने साफ कहा कि “CBDC को नेशनल लेवल पर लॉन्च करने से पहले, दूसरे देशों का डिजिटल करेंसी सिस्टम तैयार होना भी ज़रूरी है।”

यानी तकनीकी रूप से भारत तैयार है, लेकिन इंटरनेशनल कोऑर्डिनेशन की कमी इसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा है।

कब हो सकता है CBDC India लॉन्च?

RBI का कहना है कि वह CBDC लॉन्च को लेकर किसी जल्दबाज़ी में नहीं है। पहले अन्य देशों के रुख पर नज़र रखी जाएगी और फिर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

लेकिन Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, देरी की एक वजह Systemic Risk को लेकर सरकार की चिंता भी है।

  • UPI की सफलता को देखते हुए सरकार चाहती है कि नई डिजिटल करेंसी से मौजूदा पेमेंट सिस्टम पर नकारात्मक असर न पड़े।
  • साथ ही, CBDC के चलते बैंकिंग सिस्टम में बैलेंस शीट के बदलाव की आशंकाएं भी हैं।

RBI के अलावा भारत सरकार के बड़े मंत्रिओं ने भी इसे लेकर कुछ बड़े बयान दी हैं, जिनसे कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हुई है।

RBI vs भारत सरकार, क्या डिजिटल करेंसी पर अलग-अलग रुख?

RBI के बयान सरकार के हालिया बयानों से थोड़ा अलग नज़र आते हैं।

  • केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा था कि भारत जल्द RBI-backed Digital Currency लाने वाला है।
  • वहीं Finance Minister Nirmala Sitharaman ने Stablecoins के लिए तैयारी की बात कही थी।

यह नीतिगत-स्तर पर असंगति ही CBDC लॉन्च को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। निवेशकों और बिज़नेस को स्पष्ट रोडमैप की ज़रूरत है।

समाधान: एक व्यापक Crypto Framework

CBDC भले ही थोड़ा पीछे हो, लेकिन भारत में ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। फाइनेंस से लेकर सप्लाई चेन तक, हर सेक्टर में डिजिटल लेनदेन का दायरा बढ़ रहा है। ऐसे में भारत को इंतज़ार करने के बजाय एक स्पष्ट और व्यापक Crypto Regulatory Framework तैयार करना चाहिए।

इससे न केवल CBDC को गति मिलेगी बल्कि भारत इनोवेशन की रेस में पीछे भी नहीं रहेगा।

मैं पिछले 6 वर्षों से Finance और Crypto क्षेत्र को कवर कर रहा हूँ। इस दौरान मैंने देखा है कि कैसे ब्लॉकचेन और डिजिटल करेंसी ने ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम को चुनौती दी है। भारत के पास इस क्षेत्र में Global Leader बनने का अवसर है लेकिन इसके लिए नीति और क्रियान्वयन में एकरूपता ज़रूरी है।

कन्क्लूज़न

RBI भले ही CBDC लॉन्च में सावधानी बरत रहा हो, लेकिन Stablecoins का बढ़ता उपयोग और Global Digital Currency Adoption भारत पर तेज़ी से कदम उठाने का दबाव बना रहा है। Cross-Border Payments के अलावा CBDC के कई संभावित उपयोग हैं लेकिन Regulatory Framework की अनुपस्थिति इनोवेशन की रफ्तार को धीमा कर रही है।

अगर भारत में जल्द कदम नहीं उठाए तो भविष्य में इसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट अत्यधिक वोलाटाइल है। किसी भी निवेश से पहले अपनी स्वयं की रिसर्च करें। यह लेख निवेश सलाह नहीं है।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

RBI Dy Governor T Rabi Shankar के अनुसार, CBDC India के नेशनवाइड लॉन्च में अभी समय लगेगा। RBI पहले अन्य देशों की डिजिटल करेंसी पॉलिसी को देखना चाहता है। इसलिए फिलहाल इसका राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च तय नहीं है।
CBDC लॉन्च में मुख्य देरी का कारण क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट सिस्टम की जटिलता और अन्य देशों में डिजिटल करेंसी की अस्पष्टता है। साथ ही, सरकार UPI पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव और सिस्टमिक रिस्क को लेकर भी सतर्क है।
हाँ, RBI और सरकार के विचारों में कुछ अंतर दिखाई देता है। जहाँ RBI सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना चाहती है, वहीं सरकार के कई मंत्री जैसे Piyush Goyal और Nirmala Sitharaman डिजिटल करेंसी और Stablecoins को लेकर अधिक उत्साहित दिखाई देते हैं।
CBDC एक सेंट्रल बैंक द्वारा जारी की गई डिजिटल करेंसी होती है, जबकि Stablecoin एक प्राइवेट डिजिटल करेंसी होती है जो किसी मुद्रा (जैसे USD या INR) से पेग्ड होती है। CBDC को सरकार और RBI नियंत्रित करते हैं, जबकि Stablecoin प्राइवेट प्रोजेक्ट्स द्वारा बनाए जाते हैं।
हाँ, CBDC और Stablecoin दोनों के लिए एक मजबूत Crypto Regulatory Framework की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत सरकार को जल्द ही इस पर स्पष्ट नीतियाँ लानी चाहिए ताकि डिजिटल करेंसी सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके।