Ripple XRP Price Prediction, क्या $3 है इसका अगला टारगेट
November 2025 में कौन-से फैक्टर करेंगे Ripple Price को प्रभावित
Evernorth के $1 बिलियन की XRP Treasury बनाने की घोषणा के बाद इस तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नए कयासों का दौर शुरू हो गया है। कुछ मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि इसके मार्केट में कुछ ऐसे संकेत देखने को मिले हैं जो इसे फिर से $3 की ओर ले जा सकते हैं। आइये जानते हैं वे कौन-से फैक्टर है जो इस Altcoin के प्राइस को शोर्ट टर्म में प्रभावित करेंगे और XRP Price Prediction के बारे में।
XRP में हुए हालिया डेवलपमेंट
पिछले 7 दिनों में इसकी Price में लगभग 10% की रिकवरी हुई है। इसके लिए निम्नलिखित फैक्टर जिम्मेदार रहे,
- क्रिप्टो मार्केट में चल रहे मैक्रो बुलिश सेंटिमेंट का असर इस कॉइन पर भी पड़ा।
- अक्टूबर 2025 में एक्सचेंज पर एक्सचेंज पर मौजूद टोकन की संख्या कम हुई है।
- इस माह SEC, Crypto ETF पर डिसिजन लेने वाली है, हाल ही में Solana, Hedera और Litecoin ETF को अप्रूवल भी मिला है। जिससे Altcoins के लिए ओवरआल सेंटिमेंट पॉजिटिव हुए हैं।
- Evernorth की $1 बिलियन की ट्रेज़री बनाने की घोषणा अब इसे नया बूस्ट दे सकती है।
Ripple के प्राइस में हुई हालिया बढ़ोतरी केवल मार्केट सेंटिमेंट का परिणाम नहीं है बल्कि इसके पीछे ठोस फैक्टर जिम्मेदार है।
Evernorth की नयी Treasury बनाने के कारण इसके सप्लाई के और कम होने की सम्भावना है। जबकि रियल वर्ल्ड यूज़ केस होने के कारण इसकी डिमांड बनी हुई है। यह सभी डेवलपमेंट बुलिश सिग्नल दे रहे हैं।
Ripple XRP Price की वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 28 अक्टूबर को यह कॉइन $2.66 पर ट्रेड कर रहा है। इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 1.6% की बढ़त देखी गयी है। हालांकि यह आज फिर से $2.7 के रेजिस्टेंस लेवल से लौट आया, जिसे यह 10-11 अक्टूबर के क्रिप्टो क्रैश के बाद से पार करने की कोशिश कर रहा है।
अगर यह इसे पार करने में सफल रहता है तो अगले कुछ दिनों में यह $3 तक पहुँच सकता है।
इसके टेक्निकल इंडिकेटर सामान्य दिखाई दे रहे हैं, इसका 14 दिनों का RSI 51 है, जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। यह फ़िलहाल 10 और 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इसका मार्केट बुलिश है। अगर यही सेंटिमेंट बने रहते हैं तो हमें जल्द ही बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
Ripple XRP Price Prediction, क्या $3 है इसका अगला टारगेट
1 Billion डॉलर की ट्रेज़री इसकी सप्लाई को कम करेगी। दूसरी तरफ अगर US SEC इसके ETF को अप्रूवल देता है तो इसमें बड़ी संख्या में ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स आ सकते हैं। US में Fed Rate Cut के नए सिग्नल के कारण क्रिप्टो मार्केट पहले से ही बुलिश ट्रेंड में है।
ऐसे में हमें जल्द ही इस तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में नया ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर यह $2.7 के रेजिस्टेंस को पार करने में सफल रहता है और इसे ETF Approval का बूस्ट मिलता है तो अगले कुछ हफ़्तों में XRP आसानी से $3 के आंकड़े को छु सकता है। इसके बाद $3.2 इसका अगला टारगेट होगा।
बियरिश सिनेरिओ
अगर यह $2.7 के रेजिस्टेंस लेवल को पार नहीं कर पाता है या इसके ETF को अप्रूवल नहीं मिलता है तो यह आने वाले हफ़्तों में $2.5 से $2.7 के बीच ट्रेड होने की सम्भावना है। नयी ट्रेज़री और एक्सचेंज पर टोकन का कम होना इसे इन लेवल को होल्ड करने में हेल्प करेंगे।
Ripple Price Prediction 2025 से 2030 के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है।
