SNX Coin Price Prediction
Crypto Price Prediction

SNX Coin Price Prediction, DEX Launch से रॉकेट बनेगा टोकन

SNX Coin में दिखी स्ट्रांग रैली, जानिए क्या है कारण

Synthetix Network द्वारा हाल ही में की गयी इकोसिस्टम एक्सपेंशन की घोषणा ने इसके नेटिव टोकन को मार्केट डिस्कशन में ला दिया है। इस कॉइन के प्राइस में पिछले 7 दिनों में 60% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इस आर्टिकल में हम इसके Price में वृद्धि के पीछे कारणों के बारे में चर्चा करेंगे और SNX Coin Price Prediction के बारे में बात करेंगे।

Synthetix Perpetual DEX Launch

Source: यह इमेज Synthetix की Official X Post से ली गयी है। 

Synthetix द्वारा Perpetual DEX Launch बनी वृद्धि का कारण 

इसनें अपने Official X Handle से जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही यह Synthetix Perpetual DEX Launch  करने जा रहा है। यह Ethereum पर काम करने वाला पहला DEX होगा। इस खबर के सामने आते ही इसके नेटिव टोकन SNX का प्राइस बढ़ गया। हालांकि DEX Launch की कोई स्पष्ट डेट शेयर नहीं की गयी है लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए Hyperliquid और AsterDEX की सफलता ने इस टोकन के लिए भी पर्याप्त हाइप क्रिएट की है।

स्ट्रांग रेजिस्टेंस ब्रेकआउट बना रैली की वजह 

SNX Price लम्बे समय से $0.7 से $0.8 के चैनल में ट्रेड कर रहा था, इस खबर के सामने आते ही यह कॉइन इस स्ट्रांग रेजिस्टेंस को ब्रेक करते हुए $1 के आंकड़े को पार कर गया। फिलहाल यह $1.24 के स्ट्रांग रेजिस्टेंस से रिजेक्शन के बाद $1.14 के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर यह इस रेजिस्टेंस को पार करता है तो इस कॉइन में फिर से नयी रैली देखने को मिल सकती है। 

Synthetix Trading Competition क्यों इम्पोर्टेन्ट है

Synthetix द्वारा Ethereum Mainnet Launch अक्टूबर में करने की घोषणा की हुई है, इससे पहले $1 मिलियन की प्राइस के साथ Top 100 Crypto Traders के बीच लाइव ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन की भी घोषणा की है। जो इस प्रोजेक्ट के लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह होगा। अगर यह सफल होता है तो SNX Coin Price बहुत तेजी से बढ़ सकती है। अगर परफॉरमेंस में वीकनेस दिखती है तो इसका टोकन के प्राइस पर असर भी उसी हिसाब से होगा। इसलिए इन्वेस्टर्स को इस इवेंट पर जरुर नज़र रखना चाहिए।  

SNX Price की वर्तमान स्थिति 

SNX Coin Price Prediction

Source: SNX Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

27 सितम्बर को SNX Coin $1.14 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गयी है, इसी दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 120% के आसपास बढ़ा है, जो इस टोकन में बढे हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। इस टोकन का ATH $28.77 रहा है, जो 2021 में Altcoin Season के दौरान बना था। यह दिखता है कि अगर Altcoins को लेकर अगर फिर से इसी तरह का इंटरेस्ट देखने को मिलता है तो इस टोकन का पोटेंशियल बहुत हाई है। 

इसके टेक्निकल इंडिकेटर्स देखें तो इसका 14 दिनों का RSI फिलहाल 72 है, इस टोकन के प्राइस में पिछले कुछ घंटों में दिखी सुस्ती इसी का परिणाम है, हालांकि इस कुलिंग ऑफ के बाद इसमें फिर से एक स्ट्रांग रैली देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो $1.10 इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है, जिससे नीचे जाने पर इसमें तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।  

SNX Coin Price Prediction,  क्या DEX Launch के बाद बनेगा रॉकेट 

Synthetix Perpetual DEX Launch ने इसके Coin में देखी जा रही इस रैली को ट्रिगर किया था। इसकी सफलता ही इस टोकन की लॉन्ग टर्म वैल्यू को सपोर्ट करने वाली है। अक्टूबर में होने वाला इसका लॉन्चिंग इवेंट जिसमें Top 100 Crypto Traders पार्टिसिपेट करने वाले हैं, इसके लिए वही काम कर सकता है जो James Wynn ने Hyperliquid के लिए किया था। 

इसकी टोटल सप्लाई 343.46M SNX है, अगर डिमांड बढती है तो इसकी सप्लाई का कम होना भी इसके पक्ष में जाना वाला है, ऐसे में DEX की सफलता न केवल बड़ी रैली को ट्रिगर कर सकती है, बल्कि HYPE और ASTER की तरह 1000%+ रिटर्न भी जनरेट कर सकती है। 

लेकिन अगर इसका परफॉरमेंस उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो यह इस टोकन की वैल्यू में तेज गिरावट होने की सम्भावना है। अगर ऐसा होता है तो यह टोकन $0.7 से $0.8 के प्राइस लेवल तक भी जा सकता है। 

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, इन्वेटमेंट से पहले DYOR जरुर करें।  

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें