Solana Price Prediction 2025
Crypto Price Prediction

Solana Price Prediction 2025, साल के अंत तक क्या होगा प्राइस

क्रिप्टो इंडस्ट्री की सबसे फ़ास्ट ब्लॉकचेन Solana को लेकर क्रिप्टो मार्केट में फिर से चर्चाएँ तेज हो रही है। इन चर्चाओं की शुरुआत  Bitwise के CIO Matt Hougan के उस बयान से हुई जिसमें उन्होने कहा है कि Solana के लिए 2025 का अंत एपिक होने वाला है और Solana इस साल के अंत स्ट्रांग फिनिश के साथ करने के लिए तैयार है। इस आर्टिकल में हम Solana Price Prediction 2025 के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कौन-से फैक्टर्स है जिनके आधार पर इस 6ठी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर यह बातें की जा रही है।

Solana Price को कौन-से फैक्टर्स प्रभावित करने वाले हैं 

हाल ही में Sol Token को लेकर कुछ ऐसी खबरें सामने आई है जो इसमें लम्बी रैली के लिए एक परफेक्ट ग्राउंड तैयार कर रही है, 

  • Forward Industries ने $1.6 बिलियन की Solana Treasury बनाने की घोषणा की है। 
  • Sol Strategies का Nasdaq पर डेब्यू हुआ है, इसके साथ ही इसमें बड़े इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट की सम्भावना बढ़ गयी है।
  • Solana ETF को लेकर जल्द ही निर्णय होने की सम्भावना है। इस टोकन को लेकर US में 16 ETF फाइल किए गए हैं, जिन पर 10 अक्टूबर को निर्णय आने की सम्भावना है। 

इन सभी फैक्टर्स के कारण Sol Token में कैपिटल इन फ्लो बढ़ने वाला है, जो आने वाले समय में इसके प्राइस को तेजी से बढ़ाएगा। यही कारण है कि आज हम Solana Price Prediction 2025 के बारे में बात कर रहे हैं।

क्यों बढ़ रहा है Solana में इन्स्टिट्यूशनल इंटरेस्ट 

जैसे जैसे ब्लॉकचेन का उपयोग बढ़ रहा है, इसके ने यूज़ केस भी सामने आ रहे हैं। RWA Tokenization अब मैनस्ट्रीम में आ रहा है, इनमें ट्रेडिंग के लिए फ़ास्ट ट्रांज़ैक्शन की जरुरत होती है, Solana की स्पीड इसके लिए परफेक्ट है। यही कारण है कि इन्स्टिट्यूशन्स का इंटरेस्ट इस ब्लॉकचेन में लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा Ethereum में अब भी हाई गैस फीस और स्केलेबिलिटी की समस्या बनी हुई है ऐसे में यूटिलिटी के आधार पर देखा जाए तो GameFi और  Memecoins के लिए यह पहली पसंद है। इसीलिए Web3 में इंटरेस्ट रखने वाले इन्स्टिट्यूशन Solana पर बड़ी बेट लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं। जो Solana Price Prediction 2025 के लिए नई संभावनाएं खोलता है।

Solana Price की वर्तमान स्थिति 
Solana Price Prediction

Source: SOL Price की यह इमेज CoinMarketCap से की गयी है। 

आज 11 सितम्बर 2025 तक SOL Token पिछले 24 घंटे में 1.62% बढ़कर $224.13 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइम पीरियड में इसकी मार्केट कैप भी 1.69% बढकर $121.53B हो गयी है, जो इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट स्ट्रेंथ को दिखाती है। हाल ही में सामने आई पॉजिटिव खबरों के कारण पिछले एक सप्ताह में इस टोकन के प्राइस में 7.93% की बढ़ोतरी हुई है और इसने $215 के स्ट्रांग रेजिस्टेंस को ब्रेक किया है। अब कुछ एनालिस्ट सितम्बर में ही SOL Token की वैल्यू $250 तक पहुँचने की बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं क्या उनके Solana Price Prediction के पीछे ठोस कारण हैं?

Solana Price Prediction 2025 - September 

US Fed Rate Cut की बढ़ी हुई संभावनाओं पर क्रिप्टो मार्केट का रिस्पांस शानदार रहा है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो रिस्की एसेट्स में फ़ास्ट कैपिटल इन फ्लो आने की संभावनाएं बढ़ जाती है। लेकिन SOL Token के सन्दर्भ में इस मैक्रो फैक्टर के साथ साथ Forward Industries द्वारा ट्रेज़री स्थापित करने की घोषणा और Sol Strategies का Nasdaq डेब्यू मुख्य फैक्टर्स रहे हैं। इस तरह से समझा जा सकता है कि इसके प्राइस में हालिया वृद्धि के पीछे स्पेकुलेशन नहीं बल्कि ठोस आधार है।

यह $225 के सायकोलॉजिकल फिगर के आसपास ट्रेड कर रहा है, ऐसे में अगर US Fed Rate Cut होता है तो इसका प्राइस आसानी से $250 तक जा सकता है। ऐसा नहीं होने पर और मार्केट सेंटिमेंट नेगेटिव होने की स्थिति में यह अपने सपोर्ट लेवल $210 के आसपास ट्रेड कर सकता है। आइये अब इस साल के अंत तक के Solana Price Prediction पर नज़र डालते हैं।

Solana Price Prediction 2025

इस साल के आखिरी क्वार्टर में SOL Token की प्राइस को प्रभावित करने में इसके ETF पर निर्णय की भूमिका सबसे अहम् होगी, 10 अक्टूबर को US SEC क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े ETF को लेकर निर्णय देने वाला है। जिनमें Solana ETF को अप्रूवल मिलने की सम्भावना बहुत हाई है, अगर ऐसा होता है तो Bitcoin और Ethereum की तरह ही इस ब्लॉकचेन पर भी इन्स्टिट्यूशनल ट्रस्ट और क्रेडिबिलिटी बढ़ जायेगी। 

इसके साथ ही ETP के कारण टोकन की सर्कुलेशन भी मार्केट में कम होती है, इसका मार्केट साइज़ BTC या ETH के मुकाबले बहुत छोटा है, इसलिए छोटा एक्शन भी इसके प्राइस को बहुत तेजी से ट्रिगर कर सकता है। अगर इसके ETF को अप्रूवल मिलता है तो 2025 के आखिर तक Solana नया All Time High बनाते हुए $300 के आंकड़े को छू सकता है, लेकिन अगर ETF को अप्रूवल नहीं मिलता है तब भी बढती हुई इन्स्टिट्यूशनल स्टेकिंग के कारण इसका प्राइस ग्रेजुअली बढ़ने की सम्भावना है। ऐसे में यह टोकन इस साल के अंत तक $260 से $270 के बीच ट्रेड कर सकता है।

Disclaimer - क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन के आधार पर दिया गया है।   

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें