Linea Bitget Listing Today
Blockchain News

Linea Bitget Listing Today, Airdrop और Launch के बारे में जानें

Ethereum की Layer 2 Blockchain Linea का टोकन आज Bitget सहित कई बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाला है। Bitget द्वारा यह जानकारी अपने X हैंडल के द्वारा शेयर की गयी है। इसके साथ ही आज इसका Airdrop भी लाइव हुआ है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह Ethereum Ecosystem के लिए भी इम्पोर्टेन्ट इवेंट साबित हो सकता है।

Linea Bitget Listing Today

Source: यह इमेज Bitget के Official X Handle से ली गयी है।

किन क्रिप्टो एक्सचेंज पर होगी Linea Listing

आज, 10 सितंबर 2025, Linea का Token कई ग्लोबल एक्सचेंज पर लिस्ट हो रहा है।

  • Bitget पर लिस्टिंग 15:00 UTC यानी 8.30 PM IST पर होगी, जहां LINEA/USDT ट्रेडिंग पेयर उपलब्ध होगा।
  • इसी समय LBank.com, KuCoin और AscendEX पर भी लिस्टिंग और ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
  • KuCoin पर पहले से ही प्री-मार्केट ट्रेडिंग चल रही थी, जो आज टोकन लॉन्च के साथ ही पूरी हो जाएगी।

इसके साथ ही इसके लॉन्चिंग प्राइस को लेकर भी मार्केट में चर्चाएँ शुरू हो चुकी है, कुछ एनालिस्ट के अनुसार Linea Listing Price $0.2 से $0.4 की रेंज में रह सकती है।

Linea Listing का क्या होगा इम्पैक्ट

इन Top Crypto Exchanges पर लिस्टिंग के साथ ही इसे हाई लिक्विडिटी और ग्लोबल रीच मिलने वाली है। Bitget जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट होते ही लाखों नए ट्रेडर्स इस Token को ट्रेड कर पाएंगे। इसका सीधा असर यह होगा कि इसके Network का TVL तेजी से ऊपर जा सकता है, फ़िलहाल TVL के मामले में यह 11वे नंबर पर है।

वहीं, इसके साथ ही इस टोकन की क्रेडिबिलिटी भी स्ट्रांग होगी क्योंकि Bitget और KuCoin जैसे प्लेटफ़ॉर्म सिक्योर और हाई-वॉल्यूम ट्रेडिंग के लिए जाने जाते हैं।

लेकिन लिस्टिंग की यह चर्चा सिर्फ प्राइस या वॉल्यूम तक सीमित नहीं है, असल वजह इसकी टेक्नोलॉजी और बैकग्राउंड है।

क्यों इस Listing को लेकर इतनी चर्चा हो रही है

यह एक zkEVM Rollup आधारित Layer 2 Blockchain है, इसका मुख्य उद्देश्य Ethereum को स्केलेबल बनाना है। 

इसकी सबसे बड़ी खासियत ड्यूल-बर्न मैकेनिज्म है, जिसके अनुसार हर ट्रांज़ैक्शन फीस का हिस्सा ETH में बर्न होता है और साथ ही LINEA Token की फीस का 80% भी बर्न होता है। इस तरह से यह Ethereum और Linea दोनों की सप्लाई डिफ्लेशनरी बनाता है।

इसे ConsenSys ने बनाया है, जो Joseph Lubin के द्वारा स्थापित कंपनी है। इन्हें Ethereum के विकास में योगदान के कारण ब्लॉकचेन वर्ल्ड में बड़ी पहचान प्राप्त है। साथ ही, SharpLink, Eigen Labs, ENS Labs और Status जैसे पार्टनर्स Linea Consortium के जरिए 75% टोकन सप्लाई को लंबे समय तक मैनेज करेंगे।

तो साफ है कि यह सिर्फ एक टोकन लिस्टिंग नहीं, बल्कि Ethereum Ecosystem को मजबूती देने वाला प्रोजेक्ट है।

Linea Airdrop की स्थिति

लगभग 72 बिलियन LINEA Tokens की टोटल सप्लाई में से 9% यानी लगभग 9.36 बिलियन टोकन्स Airdrop के लिए रिजर्व हैं।

यह 749,662 एलिजिबल वॉलेट्स में बांटे जाएंगे। जिन यूज़र्स ने Voyage और Surge कैंपेन में एक्टिविटी की है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। यह Airdrop को 10 सितंबर से 9 दिसंबर 2025 के बीच क्लेम किया जा सकता है। Binance Alpha ने भी 10 सितंबर 2025 को $LINEA Token Airdrop Launch करने की घोषणा की थी। 

इसके Airdrop को सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए Proof-of-Humanity फिल्टर से 800,000 से ज्यादा Sybil अटैक्स ब्लॉक किए गए हैं, ताकि सही यूज़र्स तक रिवार्ड पहुंच पाए। यह मॉडल Ethereum के शुरुआती दिनों की तरह कम्युनिटी-फर्स्ट स्ट्रैटेजी को दिखाता है।

कन्क्लूज़न

Linea Listing और Airdrop की चर्चा धीरे-धीरे क्रिप्टो मार्केट में बढ़ रही है। यह L2, Ethereum की स्केलेबिलिटी और वैल्यू दोनों को बूस्ट करेगी। इंस्टीट्यूशनल फ्लो और नेटिव ETH स्टेकिंग इसे और मजबूत बनाएंगे। इनिशियल हाइप के बाद लिस्टिंग ही किसी टोकन के भविष्य को निर्धारित करने वाला सबसे बड़ा इवेंट होता है, इसीलिए एक क्रिप्टो ट्रेडर के रूप में आपकी इस Listing पर नज़र जरुर होनी चाहिए। 

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें