Crypto Hindi Advertisement Banner

Treasure Fun पर NFT Withdrawal अब भी फंसे, यूज़र्स नाराज़

Published:May 12, 2025 Updated:May 12, 2025
Author: Akansha Vyas
Treasure Fun पर NFT Withdrawal अब भी फंसे, यूज़र्स नाराज़

डिजिटल करेंसी और NFT की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों के बीच, Treasure NFT ने हाल ही में अपना नाम बदलकर Treasure Fun कर लिया। इस कदम को लॉन्ग टर्म ग्रोथ और रेगुलेटरी अनिश्चितताओं से निपटने की स्ट्रेटेजी के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन नई ब्रांडिंग के बावजूद, यूज़र्स की चिंता का एक मुख्य कारण अभी भी बरकरार है। Treasure NFT का विड्रॉल सिस्टम अब भी फंसा हुआ है।

रिब्रांडिंग की स्ट्रेटेजी के पीछे की सोच

Treasure Fun एक अधिक स्टेबल और सुरक्षित इमेज पेश करना चाहता है। यह बदलाव कथित तौर पर ग्लोबल इकोनॉमिक पॉलिसीज में बदलाव और रेगुलेटरी प्रेशर के चलते किया गया। Treasure Fun की कोशिश है कि वो अपने पुराने यूज़र्स को बनाए रखे और नए निवेशकों को भी जोड़े। लेकिन सिर्फ नाम बदलने से गहरी समस्याएं हल नहीं होतीं खासकर जब यूज़र्स अब भी अपना फंड निकाल नहीं पा रहे।

Withdrawal Status: प्रचार बनाम हकीकत

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि Treasure NFT Withdrawal यूज़र्स के NFT Wallets में ट्रांसफर हो चुके हैं। यह भी दावा किया गया कि सभी स्टेकिंग वैल्यू और अर्निंग भेज दी गई हैं और यूजर्स की जानकारी जल्द ही Treasure Fun प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दी जाएगी।

लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ज़्यादातर यूज़र्स अभी भी सोशल मीडिया और क्रिप्टो कम्युनिटीज़ पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि विड्रॉल अभी भी रुका हुआ है और कोई भी स्पष्ट या ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। जिन ट्रांसफर और वॉलेट अपडेट्स की बात की जा रही थी, वे अभी भी कई यूज़र्स के लिए नहीं हुए हैं।

यूजर्स की बढ़ती नाराज़गी

Treasure Fun में रिब्रांडिंग ने कम्युनिटी की चिंता को शांत नहीं किया है। यूज़र्स अब भी अपने अटके हुए NFTs और स्टेक किए गए फंड्स को लेकर तनाव में हैं। “Treasure NFT से पैसे कैसे निकालें” जैसे सर्च टर्म्स की Google पर संख्या तेजी से बढ़ी है, जो घटते भरोसे और ट्रांसपेरेंसी की डिमांड को दर्शाता है।

ऑफिशियल अपडेट का इंतजार

अब तक ना तो Treasure Fun और ना ही Treasure NFT ने कोई प्रेस रिलीज़ या टेक्निकल अपडेट जारी किया है जिसमें इस देरी का कारण बताया गया हो। यह चुप्पी ब्रांड की रिलायबिलिटी को नुकसान पहुंचा रही है और यूज़र्स का भरोसा डगमगा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर Treasure Fun जल्द ही एक स्पष्ट रिकवरी प्लान नहीं लाता, तो यूज़र बेस को बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाएगा।

कन्क्लूजन 

Treasure NFT से Treasure Fun में बदलाव एक साहसिक कदम जरूर था, लेकिन विड्रॉल से जुड़ी समस्याओं ने इस कोशिश को धुंधला कर दिया है। जब तक यूज़र्स को अपने फंड्स पर फिर से भरोसेमंद एक्सेस नहीं मिलेगा, तब तक सिर्फ नाम बदलने से भरोसा वापस नहीं आएगा। आने वाले कुछ दिनों में सभी की नजर Treasure Fun पर रहेगी कि क्या वह यूज़र्स की समस्याओं को हल कर पाएगा और खोया हुआ विश्वास वापस ला पाएगा।

यह भी पढ़िए: Crypto Exchange Uniswap ने रचा इतिहास, बनाया नया माइलस्टोन
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.