US Shutdown पर आई बड़ी खबर के बाद उछला Crypto Market
Crypto News

US Shutdown पर आई बड़ी खबर के बाद उछला Crypto Market

US Shutdown जल्द होगा खत्म, क्या है क्रिप्टो मार्केट के लिए इसके मायने 

अमेरिकी सीनेट ने रविवार देर रात सरकारी फंडिंग बिल को 60-40 के वोट से पास कर दिया, जिससे अब तक के सबसे लम्बे US Shutdown के जल्द खत्म होने की उम्मीद जागी है। इस खबर के सामने आते ही Crypto Market में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जहां कुल मार्केट कैप 4% से ज्यादा बढ़ गया। Bitcoin (BTC) ने 4.4% की तेजी दिखाई, जबकि कई Altcoins में डबल डिजिट ग्रोथ रिकॉर्ड हुई। 

गौरतलब है कि एक्सपर्ट्स के अनुसार US Shutdown के कारण Crypto Market Cap $1 Trillion तक नीचे आ गयी थी।

US Shutdown End Nears

Source: यह इमेज Crypto India की X Post से ली गयी है।  

US Shutdown ख़त्म होने की बात क्यों कही जा रही है 

अमेरिकी सीनेट ने 60-40 वोट से फिलिबस्टर क्लियर किया, जिसमें 52 रिपब्लिकन और 8 डेमोक्रेट्स ने समर्थन दिया। यह बिल सरकारी फंडिंग को 30 जनवरी 2026 तक बढ़ाता है और SNAP जैसे प्रोग्राम्स को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें Affordable Care Act सब्सिडी की एक्सटेंशन शामिल नहीं है, जिससे 2026 में मिलियंस अमेरिकियों के लिए प्रीमियम दोगुना हो सकता है। USA President Donald Trump ने इसे बिना बॉर्डर सिक्योरिटी या ओबामाकेयर कंसेशन्स के जीत बताया है।

यह डेवलपमेंट ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स के लिए राहत की खबर है, खासकर क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर के लिए जहां अनिश्चितता ने पिछले कुछ हफ्तों से जबरदस्त प्रेशर बनाया हुआ था।

खबर के सामने आते ही उछला Crypto Market

खबर सामने आते ही Crypto Market ने तुरंत रिएक्ट किया। कुल मार्केट कैप फिर से $3.5 ट्रिलियन से ऊपर चला गया, जो 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसके साथ ही बिटकॉइन $106,037 तक पहुँच गया, इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी लगभग 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली।  इसके साथ ही Ethereum, XRP, Cardano जैसे Altcoins में भी बड़ा उछाल देखने को मिला। 

मार्केट्स ने वर्स्ट-केस सिनेरियोज को प्राइस आउट कर दिया, जैसे इकोनॉमिक डेटा रिलीज में देरी, क्रेडिट डाउनग्रेड्स और गवर्नमेंट शटडाउन की लंबी अवधि। इससे कैपिटल रिस्क-ऑन एसेट्स जैसे क्रिप्टोकरेंसी की ओर शिफ्ट हुआ। ट्रेडिंग वॉल्यूम बहुत तेजी से बढ़ा। 

एसेट24-Hour Change (%)वर्तमान प्राइस (USD)मार्केट कैप (USD)
Bitcoin (BTC)+4.4%$106,037$2.11 ट्रिलियन
Ethereum (ETH)+4.8%$3,593$433 बिलियन
कुल मार्केट+4.2-$3.58 ट्रिलियन

US Shutdown खत्म होने से क्या होगा

US Shutdown का अंत मैक्रो इकोनॉमिक स्टेबिलिटी लाएगा। शटडाउन के दौरान इकोनॉमिक डेटा रिलीज रुक जाती है, जो फेड रेट डिसीजन्स को प्रभावित करती है। अब डेटा फ्लो नॉर्मल होने से इंटरेस्ट रेट कट्स की उम्मीदें मजबूत होंगी, जो रिस्क एसेट्स जैसे क्रिप्टो के लिए बुलिश है।

विशेषज्ञों के अनुसार, शटडाउन खत्म होने से GDP ग्रोथ पर 0.2-0.5% का पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है। इससे इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और क्रिप्टो में FOMO (Fear of Missing Out) ट्रिगर हो सकता है। 

Altcoins ETF और USA-China Trade War खत्म होने से मिल सकता है बूस्ट

हाल ही में कई Altcoins ETF को SEC अप्रूवल मिला है। Solana (SOL) ETF में $336 मिलियन का इनफ्लो दर्ज हुआ, जो इसमें ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट को दिखाता है। XRP ETF Launch अंतिम स्टेज में हैं, और Cardano (ADA), Polkadot (DOT) जैसे अल्टकॉइन्स के ETF Launch की तैयारी चल रही है। ये ETF इंस्टीट्यूशनल कैपिटल को आकर्षित करेंगे। 

साथ ही, USA-China Trade War भी जल्द समाप्त होता दिखाई दे रहा है। USA President Donald Trump और China President Xi Jinping की हालिया मुलाकात के बाद टैरिफ रिडक्शन पर सहमति बनी। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन स्थिर होगी, जो क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक के लिए पॉजिटिव है। 

क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि US Shutdown की समाप्ति, Altcoins ETF और USA-China Trade War De-escalation मिलकर क्रिप्टो मार्केट में मजबूत रिकवरी ला सकती हैं।

कन्क्लूजन

US Shutdown का जल्द अंत और ETF अप्रूवल्स की लहर क्रिप्टो मार्केट के लिए गेम-चेंजर साबित हो रही है। Market Expert इन सेंटिमेंट के आधार Bitcoin के ने बुल रन का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि Altcoins ETF के कारण इनमें 20-50% अपसाइड पोटेंशियल देखा जा रहा है। 

हालांकि, ACA सब्सिडी इश्यू से 2026 में पॉलिटिकल अनसर्टैनिटी बनी रहेगी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह मुद्दा Q1 2026 तक भी क्रिप्टो मार्केट को प्रभावित कर सकता है।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

अमेरिकी सीनेट ने 60-40 वोट से सरकारी फंडिंग बिल पास किया है, जिससे अब तक के सबसे लंबे US Shutdown के जल्द खत्म होने की उम्मीद है। इस फैसले ने ग्लोबल और खासकर क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट पैदा किया है।
खबर सामने आते ही क्रिप्टो मार्केट में 4% से अधिक की तेजी आई। Bitcoin ने 4.4% की उछाल के साथ $106,037 का स्तर छुआ, जबकि Ethereum, XRP और Cardano जैसे Altcoins में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज हुई।
Shutdown खत्म होने से इकोनॉमिक डेटा रिलीज दोबारा शुरू होगी, जिससे फेड के इंटरेस्ट रेट निर्णयों में स्पष्टता आएगी। इससे मैक्रो इकोनॉमिक स्टेबिलिटी बढ़ेगी और इन्वेस्टर्स का भरोसा मजबूत होगा।
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Shutdown समाप्त होने से GDP ग्रोथ पर 0.2–0.5% का पॉजिटिव असर पड़ेगा। इससे मार्केट सेंटिमेंट बेहतर होगा और क्रिप्टो मार्केट में FOMO (Fear of Missing Out) देखने को मिल सकता है।
हाल ही में कई Altcoins ETF को SEC अप्रूवल मिला है। Solana ETF में $336 मिलियन का इनफ्लो दर्ज हुआ, जबकि XRP ETF लॉन्च अंतिम स्टेज में है। इससे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट्स और मार्केट वॉल्यूम दोनों बढ़ेंगे।
Donald Trump और Xi Jinping की मुलाकात में टैरिफ रिडक्शन पर सहमति बनी है। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन स्थिर होगी, जो ब्लॉकचेन और क्रिप्टो माइनिंग इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव संकेत है।
Shutdown के कारण अनिश्चितता बढ़ने से क्रिप्टो मार्केट कैप $1 Trillion तक गिर गई थी। Bitcoin और Altcoins दोनों पर भारी दबाव था, लेकिन अब तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही है।
Bitcoin $106,037 के स्तर पर 4.4% की बढ़त के साथ पहुंचा, जबकि Ethereum $3,593 पर 4.8% की तेजी दिखा रहा है। दोनों की मार्केट कैप क्रमशः $2.11 ट्रिलियन और $433 बिलियन है।
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि Shutdown के अंत, ETF अप्रूवल्स और Trade War De-escalation मिलकर Bitcoin के नए बुल रन की शुरुआत कर सकते हैं। Altcoins में 20–50% तक की अपसाइड संभावनाएं हैं।
Affordable Care Act (ACA) सब्सिडी एक्सटेंशन न होने से 2026 में पॉलिटिकल अनिश्चितता बनी रह सकती है, जो अगले साल की पहली तिमाही तक मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकती है।