Comedian क्या है, यह कैसे काम करता है? जानिए डिटेल में
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Memecoins ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है। शुरुआती दौर में Dogecoin और Shiba Inu जैसे कॉइन सिर्फ मज़ाक के तौर पर देखे जाते थे, लेकिन बाद में इन्होंने करोड़ों डॉलर की मार्केट कैप हासिल की। आज Memecoins सिर्फ सोशल मीडिया बज़ नहीं रहे बल्कि एक मार्केट मूवमेंट बन चुके हैं। इन्हीं में से एक नया नाम हाल ही में सुर्ख़ियों में आया है, Comedian। यह टोकन Pump.fun प्लेटफार्म पर बनाया गया है और इसे अनोखी सोच और आर्ट सिम्बल के रूप में पहचान मिल रही है। इसकी खास बात ये है कि यह किसी टेक्नोलॉजी या यूटिलिटी से नहीं जुड़ा हुआ है।
Comedian की शुरुआत कहाँ से हुई?
Maurizio Cattelan के एक वायरल आर्टवर्क से Comedian की प्रेरणा ली गई है। यह आर्टपीस इस टोकन का टिकर भी है, जिसमें एक केला टेप से दीवार पर चिपकाया गया था। इस आर्ट को Comedian नाम दिया गया और यह दुनिया भर के आर्ट फोरम्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस आर्टवर्क ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया कि क्या कला की कोई वास्तविक कीमत होती है या वह केवल सिंबल और ब्रांडिंग पर आधारित होती है? इसी बहस ने Comedian की नींव रखी। इस टोकन को Michael Bouhanna ने लॉन्च किया था, जो डिजिटल आर्ट और NFT एक्सपर्ट हैं।
किस नेटवर्क पर बना है Comedian?
Comedian को Pump.fun प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और कुछ ही दिनों में इसने काफी ज़्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम आकर्षित किया। यह टोकन Solana Blockchain पर बेस्ड है। Solana एक हाई परफॉर्मेंस नेटवर्क है, जो Ethereum की तुलना में तेज़ ट्रांजैक्शन स्पीड और कम फीस पर काम करता है। इस वजह से Memecoins जैसे हाई ट्रांजैक्शन वॉल्यूम वाले टोकन के लिए Solana एक बेहतर प्लेटफॉर्म माना जाता है।
Comedian Token कैसे काम करता है?
Comedian केवल एक Memecoin है। इसका मतलब है कि यह किसी टेक्निकल सॉल्यूशन या डीसेंट्रलाइज़्ड एप्लिकेशन से जुड़ा हुआ नहीं है। इसकी वैल्यू पूरी तरह से कम्युनिटी के इंटरेस्ट, मार्केट सेंटिमेंट, सोशल मीडिया वायरलिटी और ट्रेडर्स की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है। इस टोकन का कोई DeFi फीचर, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड यूटिलिटी या NFT इंटीग्रेशन नहीं है। यह एक स्पेकुलेटिव डिजिटल एसेट है जिसे केवल ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
BAN Token का उपयोग क्या है?
Comedian का नेटिव टोकन BAN Token है। यह टोकन केवल एक ट्रेडेबल एसेट के रूप में काम करता है। इसमें न कोई स्टेकिंग सुविधा है न किसी प्रोजेक्ट में वोटिंग राइट्स और न ही कोई डेवलपर-बेस्ड इकोसिस्टम है। BAN Token Price सिर्फ मार्केट मूवमेंट पर आधारित है। इसके क्रिएटर Michael Bouhanna ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस टोकन को न ही प्रमोशन और न ही इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से बनाया है। उनके अनुसार यह एक इंडिपेंडेंट इनिशिएटिव था जो अपने बलबूते मार्केट में चर्चा में आ गया। इसलिए यदि आप सिर्फ मार्केट के मूवमेंट और वायरलिटी को ध्यान में रखकर स्पेकुलेटिव इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो इसे एक विकल्प के रूप में देख सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी ऐसे टोकन की तलाश में हैं जिसमें लॉन्ग टर्म DeFi यूटिलिटी, NFT इंटीग्रेशन या गवर्नेंस फीचर हो तो Comedian Token आपके लिए नहीं है।
BAN Token के बारे में
Coingecko के अनुसार, अभी 1 बिलियन BAN Token सर्कुलेशन में है। यह टोकन Bybit, Bitget और LBank जैसे सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर लिस्टेड है और इस टोकन का सर्वाधिक वॉल्यूम Bitget पर ट्रेड हो रहा है। इस टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन $66,252,254 के लगभग हो चुका है और मार्केट कैप के हिसाब से इसकी रैंकिंग Coingecko पर 640 है। इस टोकन की ट्रेडिंग के अलावा और कोई यूटिलिटी नहीं है।
कन्क्लूज़न
Comedian Token एक ऐसा Memecoin है जो एक मॉडर्न आर्टवर्क से प्रेरित है। Solana Network पर बना यह टोकन टेक्नोलॉजी से ज़्यादा आर्टिस्टिक वैल्यू और सोशल वायरलिटी पर बेस्ड है। इसकी सफलता इस बात पर डिपेंड करती है कि कम्युनिटी इसे कितना सीरियस लेती है और बाजार का मूवमेंट किस डायरेक्शन में जाता है।