Crypto Hindi Advertisement Banner

Treasure NFT Withdrawal Date कब आएगी सामने, अपडेट का इंतजार

Published:April 30, 2025 Updated:April 30, 2025
Author: Rohit Tripathi
Treasure NFT Withdrawal Date कब आएगी सामने, अपडेट का इंतजार

NFT स्पेस में Treasure NFT प्लेटफॉर्म की रीब्रांडिंग और इसके Withdrawal फीचर को लेकर जारी सस्पेंस ने पूरे क्रिप्टो कम्युनिटी में हलचल मचा दी है। यूजर्स लगातार इंतजार कर रहे हैं कि कब Treasure NFT Withdrawal फिर से शुरू होगा, लेकिन प्लेटफॉर्म की ओर से अब तक कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है।

रीब्रांडिंग के नाम पर असमंजस बढ़ा

Treasure NFT ने हाल ही में खुद को नए ब्रांड नेम Treasure Fun के रूप में रीब्रांड किया है। प्लेटफॉर्म का दावा है कि यह कदम ग्लोबल डिजिटल इकोनॉमी में हो रहे बदलावों, रेगुलेटरी अनिश्चितताओं और मार्केट वॉलेटिलिटी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। Treasure Fun अब Web3 रिवॉर्ड्स, Play-to-Earn मॉडल और सोशल एंगेजमेंट आधारित फीचर्स को अपनाने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि, Withdrawal की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की कोई ठोस टाइमलाइन न देकर, प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को असमंजस में डाल दिया है।

15 अप्रैल की डेडलाइन पर भी नहीं हुआ Withdrawal शुरू

Treasure NFT की टीम ने पहले आधिकारिक तौर पर कहा था कि 15 अप्रैल 2025 को शाम 6:00 बजे (UTC) से Treasure NFT Withdrawal फिर से शुरू होंगे। लेकिन इस डेडलाइन के बीत जाने के बावजूद अब तक Withdrawal ऑप्शन चालू नहीं हुआ है। इससे यूजर्स के बीच नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया और कम्युनिटी चैनलों पर कई यूजर्स इसे "स्कैम" करार दे रहे हैं, जबकि कुछ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि यह एक नई तरह की रणनीति हो सकती है जो केवल यूजर्स का ध्यान भटकाने के लिए अपनाई गई है।

विश्वसनीयता पर सवाल, जवाब का इंतजार

Withdrawal की प्रक्रिया के ठप होने और इसके पीछे कोई स्पष्ट अपडेट न मिलने के कारण Treasure NFT की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिन यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर अपने NFTs होल्ड कर रखे हैं, वे अपने फंड्स को लेकर चिंतित हैं। कई यूजर्स यह तक मान चुके हैं कि प्लेटफॉर्म पूरी तरह बंद हो सकता है या इसे स्कैम करार दिया जा सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो जब तक Treasure Fun की टीम पब्लिकली प्लेटफॉर्म के वर्तमान स्टेटस को लेकर ट्रांसपेरेंसी नहीं दिखाती, तब तक यूजर्स का भरोसा दोबारा जीतना मुश्किल है।

कन्क्लूजन 

Treasure NFT Withdrawal Date को लेकर फिलहाल कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। प्लेटफॉर्म की ओर से सिर्फ रीब्रांडिंग और भविष्य की योजनाओं की बातें हो रही हैं, लेकिन Withdrawal जैसे मूलभूत फीचर पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Treasure Fun की साख पर गहरा धब्बा लग चुका है। अब यूजर्स की निगाहें केवल एक ही बात पर टिकी हैं, आखिर Treasure NFT Withdrawal Date कब सामने आएगी?

यह भी पढ़िए: SEC ने किया PayPal के Stablecoin Investigation को क्लोज़
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.