Why Virtual Price is up today
Artificial Intelligence News

VIRTUAL Price में क्यों दिख रही है 30% की वृद्धि, क्या होगा भविष्य   

इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी देखा गया 600% का बड़ा उछाल  

आज 25 अक्टूबर को $VIRTUAL Price में 24 घंटों में लगभग 30% की तेज़ी देखने को मिली। यह उछाल उस घोषणा के बाद आया जब प्रोजेक्ट को X402 इकोसिस्टम में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। Base Network पर चलने वाला यह AI एजेंट-सेंट्रिक ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म अब ऑटोनॉमस पेमेंट्स की नई दिशा तय कर रहा है।

इस कदम ने न केवल Virtual Protocol को सुर्खियों में ला दिया है, बल्कि पूरे AI Agent Economy को लेकर नई संभावनाओं को भी जन्म दिया है। आइए समझते हैं, आखिर यह तेजी क्यों आई है और आगे क्या हो सकता है।

Virtual Protocol Tweet which trigger VIRUAL Price surge

Source: यह इमेज Virtual Protocol की Official X Post से ली गयी है। 

आज क्यों बढ़ा हुआ है $VIRTUAL Price

24 अक्टूबर 2025 को Virtual Protocol ने X402 इकोसिस्टम इंटीग्रेशन की घोषणा की। इस इंटीग्रेशन के बाद इसके AI एजेंट्स अब मशीन-टू-मशीन (M2M) और एजेंट-टू-एजेंट (A2A) पेमेंट्स को ऑटोमेटिक तरीके से कर सकते हैं यानी इसमें किसी ह्यूमन इंटरवेंशन की जरूरत नहीं।

यह इंटीग्रेशन इसके Agent Coordination Protocol (ACP) के साथ मिलकर काम करता है, जिससे एजेंट्स आपस में ट्रस्ट, डिस्कवरी और पेमेंट्स को बिना किसी मिडलमैन के पूरा कर सकते हैं।
इस घोषणा के बाद $VIRTUAL Price में 30% से ज्यादा का उछाल आया और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम तो 600% से ज्यादा बढ़ोतरी हो गयी। 

X402 क्या है, कैसे यह AI Agents के बीच पेमेंट ऑटोमेट करता है

यह एक ओपन-सोर्स पेमेंट प्रोटोकॉल है जिसे Coinbase ने मई 2025 में लॉन्च किया था। यह इंटरनेट के क्लासिक “HTTP 402 - Payment Required” स्टेटस कोड को एक्टिवेट करता है, जिसे अब तक लगभग कभी उपयोग नहीं किया गया था।

इसमें एजेंट ऑटोमैटिकली पेमेंट साइन करता है और 1–2 सेकंड में सेटलमेंट हो जाता है।

इसके प्रमुख फायदे

  • इंस्टेंट सेटलमेंट: सिर्फ 200ms में पेमेंट कन्फर्म, बिना किसी API की या सब्सक्रिप्शन के।
  • माइक्रोपेमेंट्स: 1 सेंट तक की छोटी ट्रांजेक्शन्स संभव, फीस <0.01 USD।
  • Artificial Intelligence फ्रेंडली: एजेंट्स क्लाउड, डेटा या अन्य एजेंट्स को बिना ह्यूमन इंटरवेंशन के पे कर सकते हैं।
  • चेन-एग्नॉस्टिक: Base, Solana, Polygon, NEAR समेत कई Blockchain पर काम करता है।

पार्टनर्स और अडॉप्शन

Coinbase, Circle (USDC), Google (AP2 इंटीग्रेशन), AWS, Anthropic, Cloudflare और Visa जैसी 50+ कंपनियां पहले ही X402 से जुड़ चुकी हैं।
X402 का मकसद है एक ऐसी AI Agent Economy तैयार करना, जहां एजेंट्स बिना KYC या चार्जबैक के खुद सर्विस खरीदें-बेचें।

कैसे हुआ इंटीग्रेशन और क्या है इसका महत्त्व

24 अक्टूबर 2025 को Virtual Protocol को X402 इकोसिस्टम में जोड़ा गया। इस अपडेट से Virtuals के एजेंट्स अब सीधे X402 APIs के जरिए ऑटोनॉमस क्रिप्टो पेमेंट्स कर सकते हैं।

कैसे हुआ इंटीग्रेशन

  • टेक फ्लो: Virtuals के एजेंट्स जब कोई सर्विस एक्सेस करते हैं, तो X402-सपोर्टेड API उन्हें HTTP 402 रिस्पॉन्स देता है।
  • पेमेंट प्रोसेस: Virtuals Wallet (CDP-इंटीग्रेटेड) सिग्नेचर भेजता है, और सेटलमेंट Base Blockchain पर होता है।
  • नया फीचर: Virtuals ने “Unicorn AI System” अपग्रेड किया है, जो कन्विक्शन-बेस्ड लॉन्चेस को X402 पेमेंट्स से जोड़ता है। इससे अर्ली एजेंट्स को रिवार्ड्स मिलते हैं।

Virtual Protocol अब X402 के “गेटवे” के रूप में काम कर रहा है, जिससे AI एजेंट्स की सोसायटी में मल्टी-एजेंट टास्क्स और सर्विस ट्रांजेक्शन्स आसान हो गए हैं।

अगर आप Top AI Agent Tokens के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें। 

$VIRTUAL Price Prediction

Virtual Protocol के लिए मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल पॉज़िटिव है।

  • शॉर्ट टर्म में इसका प्राइस $1.20- $1.25 तक पहुँचने की संभावना।
  • 2025 के अंत तक: अगर X402 के एडॉप्शन नंबर बढ़ते हैं, तो यह $1.75 से $2 तक पहुँच सकता है।
  • रिस्क फैक्टर: X402 अभी शुरुआती स्टेज में है, और स्केलेबिलिटी चुनौतियां बनी हुई हैं।
AI Agent Economy को लीड कर सकता है Virtual Protocol

क्रिप्टो मार्केट में लेखन के अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ, Artificial Intelligence और Crypto का इंटीग्रेशन भविष्य की इकोनोमी का आधार बनेगा। Virtual Protocol की रणनीति सिर्फ पेमेंट इंटीग्रेशन तक सीमित नहीं है, यह AI एजेंट्स की पूरी इकोनॉमी को डिज़ाइन कर रहा है।
X402 का इंटीग्रेशन इसे एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म में बदल रहा है जो इंटरऑपरेबिलिटी, माइक्रोपेमेंट्स और ऑटोनॉमी के क्षेत्र में बेंचमार्क सेट कर सकता है।

जैसे-जैसे Google और Visa जैसी कंपनियां X402 को अपनाती जा रही हैं, वैसे-वैसे Virtual Protocol के पास ग्लोबल स्केलेबिलिटी और रियल-यूज़केस ग्रोथ का बड़ा अवसर है।

कन्क्लूज़न

Virtual Protocol का X402 इंटीग्रेशन क्रिप्टो और Artificial Intelligence Agents दोनों इंडस्ट्री के लिए एक माइलस्टोन है। यह कदम न सिर्फ $VIRTUAL Price को नई ऊंचाई तक ले गया है, बल्कि यह साबित करता है कि AI Agent Economy अब सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं रही, यह रियलिटी बन रही है।

अगर Virtual Protocol अपने इस रफ्तार को बरकरार रखता है, तो यह आने वाले महीनों में AI-पावर्ड Web3 पेमेंट सिस्टम का चेहरा बदल सकता है।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Virtual Protocol एक AI एजेंट-केंद्रित ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म है जो Base नेटवर्क पर चलता है। यह AI एजेंट्स को क्रिएट, डिप्लॉय और मॉनेटाइज करने की सुविधा देता है।
$VIRTUAL की कीमत में 30% से ज्यादा की तेजी इसलिए आई क्योंकि 24 अक्टूबर 2025 को इसे X402 इकोसिस्टम में आधिकारिक रूप से लिस्ट किया गया, जिससे ऑटोनॉमस पेमेंट्स आसान हो गए।
Virtual Protocol के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 600% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इस प्रोजेक्ट में बढ़ते निवेशकों के भरोसे को दिखाती है।
X402 एक ओपन-सोर्स पेमेंट प्रोटोकॉल है जिसे Coinbase ने लॉन्च किया था। यह HTTP 402 ‘Payment Required’ स्टेटस कोड को एक्टिवेट करता है, जिससे AI एजेंट्स स्वचालित रूप से पेमेंट कर सकते हैं।
Virtual Protocol ने X402 को अपने प्लेटफ़ॉर्म में एम्बेड किया है ताकि इसके एजेंट्स HTTP 402 रिस्पॉन्स के जरिए ऑटोमेटिक पेमेंट कर सकें और Base ब्लॉकचेन पर इंस्टेंट सेटलमेंट हो।
शॉर्ट टर्म में $VIRTUAL का प्राइस $1.20–$1.25 तक जा सकता है और 2025 के अंत तक यह $1.75–$2 तक पहुँचने की संभावना है, अगर X402 का एडॉप्शन बढ़ता रहा।
इस इंटीग्रेशन से AI एजेंट्स बिना ह्यूमन इंटरवेंशन के पेमेंट कर सकते हैं, जिससे मेटावर्स, गेमिंग और AI सर्विस इंडस्ट्री में नई संभावनाएं खुलेंगी।
Virtual Protocol अप्रत्यक्ष रूप से X402 नेटवर्क के जरिए Coinbase, Circle (USDC), Google, AWS, Visa, और Cloudflare जैसे 50+ पार्टनर्स से जुड़ा है।
हाँ, Virtual Protocol का ACP + X402 कॉम्बिनेशन इसे AI Agent Economy में एक अग्रणी प्लेटफॉर्म बना सकता है, जो माइक्रोपेमेंट्स और ऑटोनॉमी को नया आयाम दे रहा है।
क्रिप्टो मार्केट अत्यधिक वॉलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च करें। Virtual Protocol प्रॉमिसिंग है, लेकिन X402 अभी शुरुआती चरण में है।