Airdrop Alert, 16 मई के Top Crypto Airdrop के बारे में जानिए
क्रिप्टो और Web3 की दुनिया तेजी से बढ़ रही है और इसमें नए-नए प्रोजेक्ट्स यूज़र्स को अट्रैक्ट करने और एंगेज करने के लिए एयरड्रॉप्स का यूज़ करते हैं। एयरड्रॉप एक शानदार मौका होता है, जिनसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फ्री टोकन हासिल किए जा सकते हैं। अगर आप भी अपने क्रिप्टोकरेंसी पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहते हैं, तो 2025 के ये Top 5 Airdrop आपके लिए बेहतरीन अवसर हैं। Plushie AI, STAU Platform, dFusion AI, SISI Global और Skim जैसे प्रोजेक्ट्स अपनी टोकन सप्लाई का एक हिस्सा एयरड्रॉप के जरिए कम्युनिटी को दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से क्रिप्टो की दुनिया में कदम रख सकते हैं और नए-नए अवसर पा सकते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
Top Crypto Airdrop for May 2025
-
Plushie AI
-
STAU Platform
-
dFusion AI
-
SiSi Coin
-
Skim
Plushie AI ($PLSH) Token Airdrop
Plushie AI एक मजेदार और स्मार्ट प्रोजेक्ट है जो BASE Blockchain पर बना है। Plushie AI का टोकन एयरड्रॉप 28 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और 25 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान टोटल 1 बिलियन टोकन की सप्लाई में से 32 मिलियन टोकन को एयरड्रॉप किया जाएगा। यह एयरड्रॉप 10,000 विनर्स के बीच डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा, जो टाइम पर टास्क कम्पलीट करने पर और कम्युनिटी में एक्टिव रहकर यह रिवार्ड्स पा सकते हैं। Plushie AI का यह एयरड्रॉप उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो बिना इन्वेस्टमेंट किए क्रिप्टो और Web3 की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं।
STAU Platform ($STAU) Token Airdrop
STAU Platform एक नया और दिलचस्प प्रोजेक्ट है जो लोगों को डिजिटल मनी को समझने और यूज़ करने में हेल्प करता है। STAU Platform ($STAU) का टोकन एयरड्रॉप 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है और 22 मई 2025 तक चलेगा। इस एयरड्रॉप में कुल 10 बिलियन टोकन की सप्लाई में से 1 लाख टोकन एयरड्रॉप किए जाएंगे। इस एयरड्रॉप में कुल 100 विनर्स को चुना जाएगा, जो STAU Token एयरड्रॉप के रूप में पा सकेंगे। यह एयरड्रॉप उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो Web3 और डिजिटल एसेट्स की दुनिया से जुड़ना चाहते हैं। अभी प्लेटफॉर्म पर फ्री एयरड्रॉप चल रहा है, जिसमें जल्दी जुड़ने वालों को क्रिप्टो टोकन मिलेंगे।
dFusion AI Protocol ($FUSION) Token Airdrop
dFusion AI एक Web3 आधारित प्लेटफॉर्म है, जहां यूज़र्स क्रिप्टो और AI से जुड़ी जानकारी शेयर और वैरिफाई कर सकते हैं। dFusion AI प्लेटफॉर्म का टोकन एयरड्रॉप 8 मई 2025 से 22 मई 2025 तक चलेगा। इस एयरड्रॉप के तहत कुल 500 टोकन एयरड्राप किए जाएंगे। यह रिवॉर्ड केवल 20 लकी यूज़र्स को मिलेंगे। फिलहाल टोकन की टोटल सप्लाई की इनफार्मेशन पब्लिक नहीं की गई है। जो लोग शुरूआती फेज़ में प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे और इसकी इनफार्मेशन शेयर करेंगे, उन्हें इस एयरड्रॉप का बेनिफिट मिल सकता है। dFusion AI का Open Fusion Kernel AI System इनफार्मेशन की एक्यूरेसी चेक करता है और फिर नोड ऑपरेटर उसे वेरिफाई करते हैं। आप नोड ऑपरेटर बनकर इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं और रिवॉर्ड पा सकते हैं।
SiSi Coin ($SISI) Token Airdrop
SISI Global एक मज़ेदार और यूनिक क्रिप्टो प्रोजेक्ट है जो एयरड्रॉप के रूप में फ्री SISI Coin देता है। SiSi Coin का एयरड्रॉप 8 मई 2025 से चालू हो चुका है और 22 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 1 करोड़ SISI टोकन एयरड्रॉप के रूप में दिए जाएंगे। यह एयरड्रॉप 50 विनर्स को मिलेंगे, जो दी गयी कंडीशंस पूरी करेंगे। SiSi Coin की कुल टोकन सप्लाई 100 अरब है। इस एयरड्रॉप का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को SISI कम्युनिटी से जोड़ना और क्रिप्टो एडॉप्टेशन को नए यूज़र्स के लिए आसान बनाना है। यह प्रोजेक्ट गेम्स, NFTs और रिवार्ड्स का यूज़ करके लोगों को जोड़ना चाहता है। SISI का गोल है, फन, फ्रेंडशिप और आसान क्रिप्टो एक्सपीरियंस।
SKIM ($SKIM) Token Airdrop
Skim एक मज़ेदार नई वेबसाइट है, जहाँ आप सोशल मीडिया एक्टिविटीज के जरिये फ्री में क्रिप्टो प्राप्त कर सकते हैं। Skim Token, Solana Blockchain पर काम करता है और इसका एयरड्रॉप 23 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है और 23 मई 2025 तक चलेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल टोकन सप्लाई 2 अरब 50 करोड़ है। एयरड्रॉप में 1000 विनर्स को टोटल 2 लाख टोकन दिए जाएंगे। यह पार्टिसिपेशन करके फ्री क्रिप्टो टोकन पाने का एक शानदार मौका है। जब आप Skim से जुडी किसी पोस्ट पर लाइक, शेयर या कमेंट करते हैं, तो Skim आपको टोकन रिवॉर्ड में देगा। SKIM वेबसाइट पर जाकर आप अपने पॉइंट्स देख सकते हैं, रिवॉर्ड क्लेम कर सकते हैं और गेम्स या लीडरबोर्ड के ज़रिए भी आप टोकन जीत सकते हैं।
कन्क्लूज़न
2025 में क्रिप्टो एयरड्रॉप्स उन सभी के लिए सुनहरा मौका लेकर आए हैं, जो बिना इन्वेस्टमेंट के Web3 और ब्लॉकचेन की दुनिया में शामिल होना चाहते हैं। Plushie AI, STAU Platform, dFusion AI, SISI Global और Skim जैसे प्रोजेक्ट्स ने अपनी टोकन एयरड्रॉप्स के जरिए यूज़र्स को इनोवेटिव और आसान तरीके से क्रिप्टो एक्सपीरियंस देने का टारगेट रखा है। अगर आप भी क्रिप्टो के नए दौर में खुद को एक्टिव देखना चाहते हैं, तो इन एयरड्रॉप्स में पार्टिसिपेट करना न भूलें। यह आपके लिए न केवल फ्री टोकन पाने का मौका है, बल्कि क्रिप्टो की बढ़ती दुनिया को समझने और उससे जुड़ने का भी बेहतरीन रास्ता है।