W Coin Listing और Airdrop के बारे में बड़ी अपडेट
Altcoin News

W Coin की ओर से बड़ा अपडेट, Airdrop Details और Listing Date आई सामने

जानिए कब ख़त्म होगा W-Coin Community का लम्बा इन्तजार

लम्बे इन्तेजार के बाद Tap to Earn Telegram Game W Coin के बारे में नया अपडेट सामने आया है। यह अपडेट इसके Official Youtube Channel पर विडियो जारी करके इसके Airdrop, Listing और रीब्रान्डिंग की डिटेल्स शेयर की गयी है।

W Coin Update

Source: यह इमेज W-Coin की Official X Post से ली गयी है।  

W Coin अब हुआ AAA Project

यह विडियो W Coin के Official Youtube Channel पर शेयर की गयी है। जिसमें बताया गया है कि 

  • AAA Project ने W-Coin को खरीद लिया है।
  • इस डील में इसके सभी रिसोर्स जिनमें सोशल नेटवर्क, Telegram Application भी शामिल है।
  • इसके साथ ही W-coin के सभी दायित्व भी अब इस Project के होंगे।

AAA Project के CEO Aleksandr Saveliev ने बताया कि न सिर्फ W Coin Project को ख़रीदा गया है, बल्कि उसके पुरे दायित्व जैसे WCOIN Listing और Airdrop, WCOIN Holders को कंपनसेशन भी अब यह Project पूरे करेगा। इसकी डिटेल्स भी विडियो में शेयर की गयी है।

WCOIN Listing Details 

CEO द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार WCOIN Listing साल 2025 के फोर्थ क्वार्टर में होगी। इसके साथ ही बताया गया है कि प्रोजेक्ट की टीम सभी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग के लिए काम कर रही है। अगर यह घोषणा वास्तविकता में बदलती है तो W Coin Holders का लम्बा इन्तेजार ख़त्म होने वाला है।

W Coin Listing Price, Tokenomics और Long Term Price Prediction की डिटेल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

W coin Airdrop की डिटेल्स 

CEO ने स्पष्ट किया गया है कि W-coin के साथ पहले से जुडी कम्युनिटी को इस बदलाव के बाद भी लाभ मिलेगा। 

  • पहले जिन 80,000 Wallets को Airdrop दिए गए थे, AAA Project उसके दोगुने अमाउंट के Airdrop दिए जाएंगे।
  • Telegram पर W-coin App का उपयोग करने वाले यूज़र्स को भी Airdrop मिलेंगे।

इस तरह से इसके पुराने सपोर्टर्स को रिवॉर्ड देने के बारे में बात की है। स्पष्ट है कि AAA, W-coin की बड़ी कम्युनिटी का लाभ उठाना चाहता है। CEO ने इसे स्पष्ट किया है कि AAA Project का फाउंडेशन WCOIN Community होगी।

क्या है AAA Project

यह एक AI Powered News Aggregator है, जिसके जल्द ही लॉन्च किये जाने की घोषणा की है। अपने साथ बड़ी कम्युनिटी को जोड़ने के प्रयास में इसने Tap to Earn Telegram Game W-coin को ख़रीदा है। इसकी लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है, हालांकि लॉन्चिंग डेट की कोई स्पेसिफिक डेट नहीं दी गयी है।

कम्युनिटी का क्या रहा इस पर रिएक्शन 

Hyper Announcement में भले ही इसके नए रूप, Airdrop, Listing जैसे सभी विषय को कवर किया गया हो। लेकिन पहले इस प्रोजेक्ट में हुए डिले के कारण कम्युनिटी ट्रस्ट बहुत कम दिखाई दिया।

इसके Youtube Video और X Post पर स्कैमर, Boycott All Mini Apps और Criminal जैसे नेगेटिव कमेंट देखने को मिले हैं। क्रिप्टो मार्केट से जुड़े अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ कि भले ही इसे AAA द्वारा एक्वायर कर लिया गया हो लेकिन कम्युनिटी पहले हुए लिस्टिंग डिले और प्रोजेक्ट टीम की इस पर चुप्पी के बाद से इस प्रोजेक्ट से दूर हो गयी है। 

इसी तरह की Latest Crypto Market News हिंदी में पढने के लिए Crypto Hindi News लिंक पर क्लिक करें। 

कन्क्लूज़न   

W-Coin Listing का इन्तेजार लम्बे समय से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की टीम के द्वारा लगातार हुई देरी ने इसकी कम्युनिटी के बीच इसे लेकर ट्रस्ट को ख़त्म कर दिया है। अब जब AAA Project ने इसे ख़रीदा है तो इसे न केवल बड़ी कम्युनिटी मिली है, बल्कि गायित्व भी साथ आये हैं। Aleksandr Saveliev के सामने इसके ट्रस्ट को रीस्टोर करना सबसे बड़ी चुनौती है। 

यह तभी होगा जब किए गए वादे के अनुसार WCOIN Listing इस साल के अंत तक हो जाए। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशन पर्पस से लिखा गया है, किसी भी तरह के इन्वेटमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

W-Coin का नया अपडेट इसके Official Youtube Channel पर जारी किया गया, जिसमें Airdrop, Listing और रीब्रांडिंग की डिटेल्स शेयर की गई हैं।
AAA Project ने W-Coin को खरीदकर उसके सभी रिसोर्स और दायित्व संभाले, ताकि इस प्रोजेक्ट की बड़ी कम्युनिटी और Telegram यूज़र्स का फायदा उठा सके।
CEO Aleksandr Saveliev के अनुसार W-Coin Listing साल 2025 के फोर्थ क्वार्टर में होने की संभावना है, और टीम सभी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर इसके लिस्टिंग के लिए काम कर रही है।
AAA Project ने पुराने Airdrop का दोगुना अमाउंट देने का फैसला किया है और Telegram App यूज़र्स को भी Airdrop मिलेगा, ताकि पुराने सपोर्टर्स को रिवॉर्ड मिल सके।
AAA Project एक AI Powered News Aggregator है, जो Tap to Earn Telegram Game W-Coin को खरीदकर बड़ी कम्युनिटी को जोड़ने की योजना बना रहा है।
कम्युनिटी ने पहले हुए लिस्टिंग डिले के कारण विश्वास खो दिया था। अब AAA Project के अधिग्रहण के बावजूद कुछ यूज़र्स ने नेगेटिव कमेंट्स जैसे 'Boycott All Mini Apps' और 'Scammer' दिए हैं।
Listing और Airdrop से W-Coin की कम्युनिटी को लाभ मिलेगा और प्रोजेक्ट की मार्केट वैल्यू में भी सुधार हो सकता है।
Aleksandr Saveliev ने बताया कि W-Coin के सभी दायित्व, Listing और Airdrop अब AAA Project पूरे करेगा और कम्युनिटी को इसका फोकस रहेगा।
सबसे बड़ी चुनौती यह है कि AAA Project कम्युनिटी का ट्रस्ट फिर से हासिल करे और वादों के अनुसार WCOIN Listing समय पर हो।
हाँ, W-Coin अब AAA Project के अधिग्रहण के बाद AAA श्रेणी का प्रोजेक्ट बन गया है, जिससे इसे बड़ी कम्युनिटी और संसाधन मिले हैं।