Date:

Russia लाएगा हाई वैल्यू इन्वेस्टर्स के लिए Crypto Exchange

Russia धीरे-धीरे क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपने एटीट्यूड में बदलाव कर रहा है। 2021 में जब Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी को पेमेंट मेथड के रूप में बैन किया गया था, तब ऐसा लग रहा था कि Russia क्रिप्टो की ओर कदम नहीं बढ़ाएगा। लेकिन अब Russia की Finance Ministry और Central Bank मिलकर एक नए Crypto Exchange का प्लान बना रहे हैं, जो केवल सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए होगी।

Russia के इस कदम का उद्देश्य क्रिप्टो ऑपरेशन्स को लीगल सर्कल में लाना और ‘Shadow Economy’ से बाहर निकालना है। अगर आप Crypto Exchange से जुड़ी अन्य ख़बरों को जानने में रूचि रखते हैं तो हमारी वेबसाइट के Crypto Exchanges सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए नया क्रिप्टो एक्सचेंज

Russia के Finance Minister, Anton Siluanov ने 23 April को अनाउंसमेन्ट की है कि एक नया Crypto Exchange केवल सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म Russia के "Experimental Legal Regime" के तहत ऑपरेट करेगा और इसका उद्देश्य क्रिप्टो को रेगुलेट करना और इससे जुड़े इन्वेस्टर्स को लीगल सिक्योरिटी देना होगा।

सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स कौन हैं?

Russia के Central Bank के प्रस्ताव के अनुसार, सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स वे होंगे जिनकी नेट वर्थ 100 मिलियन रूबल ($1.2 मिलियन) से ज़्यादा है या जिनकी एनुअल इनकम 50 मिलियन रूबल ($602,000) से अधिक है। हालांकि, Finance Ministry ने साफ किया है कि ये क्राइटेरिया फाइनल नहीं हैं और इन पर अभी चर्चा जारी है।

गौरतलब है हाल ही में क्रिप्टो क्राइम से लड़ने के लिए Russia ने AI Platform लांच करने की घोषणा की है, यह घोषणा Russia के Central Bank ने की है, जिसका मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी और फाइनेंशियल क्राइम्स पर नियंत्रण पाना है। यह टूल खासतौर पर OTC क्रिप्टो-टू-फिएट सर्विसेस के ज़रिए होने वाले सस्पिशियस ट्रांजैक्शन्स को ट्रैक करेगा। यह पहल Rosfinmonitoring और अन्य फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस के सहयोग से की जा रही है।

Experimental Legal Regime क्या है?

यह एक्सचेंज Russia में जनरल यूज़र्स के लिए नहीं होगा, इसे Experimental Legal Regime के तहत लिमिटेड और कन्ट्रोल मैनर में लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह देखना है कि क्रिप्टो को लिमिटेड लेवल पर लीगलाइज़ करने से क्या बेनिफिट्स और रिस्क्स सामने आएँगे।

Russia में क्रिप्टो का अब तक का सफर

January 2021 में ‘On Digital Financial Assets’ कानून के लागू होने के बाद Russia में क्रिप्टो को पेमेंट मोड के रूप में बैन कर दिया गया था। मगर पिछले कुछ महीनों से Russia क्रिप्टो पर फिर से फोकस कर रहा है। Garantex जैसी Crypto Exchanges पर US Disallowance के बाद, रशियन अथॉरिटीज़ ने अपना खुद का Stablecoin क्रिएट करने का प्रस्ताव भी रखा है। 

आगे की योजनाएँ और चुनौतियाँ

Russia की Civic Chamber के मेम्बर Evgeny Masharov ने एक Government Crypto Fund बनाने का सुझाव दिया है, जिसमें क्रिमिनल्स से ज़ब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया जाएगा। साथ ही, क्रिप्टो को लीगल असेट के रूप में मान्यता देने के लिए कानून में बदलाव की प्रोसेस भी जारी है।

कन्क्लूजन 

Russia का नया Crypto Exchange Plan यह बताता है कि देश अब क्रिप्टोकरेंसी को लिमिटेड और कन्ट्रोल मैनर में एक पोटेंशियल फाइनेंशियल टूल के रूप में देख रहा है। सुपर-क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स को ध्यान में रखकर बनाई जा रही यह पॉलिसी एक तरह से टेस्टिंग ग्राउंड होगी, जिससे गवर्नमेंट यह टेस्ट करेगी कि भविष्य में इसे आम लोगों के लिए भी ओपन किया जा सकता है या नहीं। Crypto को लेकर Russia का यह एटीट्यूड न केवल देश की इंटरनल क्रिप्टो स्ट्रेटेजी को पॉजिटिव शेप देगा, बल्कि ग्लोबल क्रिप्टो लैंडस्केप पर भी असर डालेगा।

Srishty MalviyaSrishty Malviya
Srishty Malviya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
BTTC Price Prediction 2025-2030, क्या हो सकता है प्राइस  
हिस्टोरिकल परफॉरमेंस BTTC का फंडामेंटल एनालिसिस  BTTC के लिए मार्केट सेंटिमेंट...
Traidex