Dogecoin Price Prediction, क्या जल्द देखने को मिलेगा प्राइस ब्रेकआउट
अक्टूबर 2025 में हुई बड़ी गिरावट के बाद क्या नवम्बर में वापसी करेगा $DOGE
10-11 अक्टूबर को हुए Crypto Crash के बाद से दुनिया का सबसे बड़ा Memecoin Dogecoin लगातार वापसी के लिए स्ट्रगल कर रहा है। इसके प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर DOGE ETF से लेकर Umtomber के ऐतिहासिक परफॉरमेंस तक के सभी दावे विफल हो चुके हैं। लेकिन आज 1 नवम्बर को पॉपुलर चार्ट एनालिस्ट Ali के द्वारा इसके चार्ट एनालिसिस में ऐसे पैटर्न की पहचान की है जो आने वाले समय में नए ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है।
यही कारण है कि हम आज Dogecoin Price Prediction के बारे में बात करने वाले हैं।
$DOGE का हालिया परफॉरमेंस
$DOGE ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को बुरी तरह निराश किया है। 30 दिनों में इसके प्राइस में 25% से ज्यादा की गिरावट हुई है। इसमें सबसे बड़ी गिरावट 10-11 अक्टूबर को हुए Crypto Crash के दौरान हुई। जिसके बाद कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने तो थोड़ी रिकवरी दिखाई है। लेकिन Dogecoin अब तक स्ट्रगल कर रहा है।
इसका सबसे प्रमुख कारण है, Memecoin के Market Trend का कमजोर पड़ना। हालांकि इसकी यूटिलिटी को बढ़ाने के प्रयास जैसे Trump से जुड़े Thumzup में पेमेंट मोड की तरह जुड़ना आदि लगातार जारी है। लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है।
अब जब Ali के द्वारा यह चार्ट शेयर किया गया है तो एनालिस्ट इसकी जल्द वापसी का अनुमान लगा रहे हैं।
Dogecoin Price की वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 1 नवम्बर को $DOGE Price $0.1875 है, इसमें पिछले 24 घंटे में 1.14% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। जो इसके स्टेबल मार्केट की और इशारा कर रहा है।
हालांकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में पिछले 24 घंटे में 50% से ज्यादा की गिरावट हुई है। जिसका कारण हाल ही में मार्केट में देखी गयी हाई वोलेटिलिटी से फैले डर का परिणाम दिखाई देता है।
अब जब क्रिप्टो मार्केट में कैपिटल वापस लौट रहा है, इस Memecoin के मार्केट में भी हमें जल्द ही उछाल देखने को मिल सकता है।
Ali के चार्ट एनालिसिस में क्या है

Source: यह इमेज Ali Charts की X Post से ली गयी है।
Ali के द्वारा मार्च 2025 से नवम्बर 2025 तक का चार्ट शेयर किया है। इसके अनुसार $DOGE इस टाइम पीरियड में राइजिंग चैनल पैटर्न में मूव कर रहा है। यह Bullish Continuation Pattern होता है। शेयर किये गए चार्ट के अनुसार, फिलहाल Dogecoin सबसे निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है।
Ali के अनुसार $0.18 को होल्ड करना इसके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, अगर यह इसे होल्ड करता है तो इसमें बड़ा प्राइस ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
Dogecoin Price Prediction, क्या जल्द करेगा वापसी
टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर देखा जाए तो यह टोकन अपने 10, 20 और 50 दिन के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है। जो दिखाता है कि इस टोकन में लम्बे समय से बियरिश सेंटिमेंट चल रहे हैं। हालांकि Ali द्वारा बताए गए चार्ट पैटर्न के आधार पर देखा जाए तो यह मोमेंटम इसकी पिछली कुछ साइकिल में आने वाले ब्रेकआउट से पहले हर बार देखने को मिला है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर $DOGE $0।18 के सपोर्ट को होल्ड करता है और इसे लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट मार्केट में आते हैं तो प्राइस ब्रेकआउट की स्थिति में यह $0.26 से $0.28 के बीच ट्रेड कर सकता है। अगर रैली लम्बी चलती है तो इसका प्राइस $0.33 तक भी पहुँच सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर यह इस सपोर्ट को होल्ड नहीं कर पाता तो इसमें बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। ऐसी स्थिति में $0.15 इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल होगा।
Dogecoin Price Prediction 2025 से 2050 तक पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
