Dogecoin Price Prediction November 2025
Crypto Price Prediction

Dogecoin Price Prediction, क्या जल्द देखने को मिलेगा प्राइस ब्रेकआउट

अक्टूबर 2025 में हुई बड़ी गिरावट के बाद क्या नवम्बर में वापसी करेगा $DOGE

10-11 अक्टूबर को हुए Crypto Crash के बाद से दुनिया का सबसे बड़ा Memecoin Dogecoin लगातार वापसी के लिए स्ट्रगल कर रहा है। इसके प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर DOGE ETF से लेकर Umtomber के ऐतिहासिक परफॉरमेंस तक के सभी दावे विफल हो चुके हैं। लेकिन आज 1 नवम्बर को पॉपुलर चार्ट एनालिस्ट Ali के द्वारा इसके चार्ट एनालिसिस में ऐसे पैटर्न की पहचान की है जो आने वाले समय में नए ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है।

यही कारण है कि हम आज Dogecoin Price Prediction के बारे में बात करने वाले हैं।

$DOGE का हालिया परफॉरमेंस 

$DOGE ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को बुरी तरह निराश किया है। 30 दिनों में इसके प्राइस में 25% से ज्यादा की गिरावट हुई है। इसमें सबसे बड़ी गिरावट 10-11 अक्टूबर को हुए Crypto Crash के दौरान हुई। जिसके बाद कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने तो थोड़ी रिकवरी दिखाई है। लेकिन Dogecoin अब तक स्ट्रगल कर रहा है। 

इसका सबसे प्रमुख कारण है, Memecoin के Market Trend का कमजोर पड़ना। हालांकि इसकी यूटिलिटी को बढ़ाने के प्रयास जैसे Trump से जुड़े Thumzup में पेमेंट मोड की तरह जुड़ना आदि लगातार जारी है। लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। 

अब जब Ali के द्वारा यह चार्ट शेयर किया गया है तो एनालिस्ट इसकी जल्द वापसी का अनुमान लगा रहे हैं।

Dogecoin Price की वर्तमान स्थिति 

Dogecoin Price Prediction 1 November 2025

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

आज 1 नवम्बर को $DOGE Price $0.1875 है, इसमें पिछले 24 घंटे में 1.14% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। जो इसके स्टेबल मार्केट की और इशारा कर रहा है।

हालांकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में पिछले 24 घंटे में 50% से ज्यादा की गिरावट हुई है। जिसका कारण हाल ही में मार्केट में देखी गयी हाई वोलेटिलिटी से फैले डर का परिणाम दिखाई देता है। 

अब जब क्रिप्टो मार्केट में कैपिटल वापस लौट रहा है, इस Memecoin के मार्केट में भी हमें जल्द ही उछाल देखने को मिल सकता है। 

Ali के चार्ट एनालिसिस में क्या है
Dogecoin Chart by Ali November 2025

Source: यह इमेज Ali Charts की X Post से ली गयी है।

Ali के द्वारा मार्च 2025 से नवम्बर 2025 तक का चार्ट शेयर किया है। इसके अनुसार $DOGE इस टाइम पीरियड में राइजिंग चैनल पैटर्न में मूव कर रहा है। यह Bullish Continuation Pattern होता है। शेयर किये गए चार्ट के अनुसार, फिलहाल Dogecoin सबसे निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है। 

Ali के अनुसार $0.18 को होल्ड करना इसके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, अगर यह इसे होल्ड करता है तो इसमें बड़ा प्राइस ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

Dogecoin Price Prediction, क्या जल्द करेगा वापसी 

टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर देखा जाए तो यह टोकन अपने 10, 20 और 50 दिन के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है। जो दिखाता है कि इस टोकन में लम्बे समय से बियरिश सेंटिमेंट चल रहे हैं। हालांकि Ali द्वारा बताए गए चार्ट पैटर्न के आधार पर देखा जाए तो यह मोमेंटम इसकी पिछली कुछ साइकिल में आने वाले ब्रेकआउट से पहले हर बार देखने को मिला है। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर $DOGE $0।18 के सपोर्ट को होल्ड करता है और इसे लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट मार्केट में आते हैं तो प्राइस ब्रेकआउट की स्थिति में यह $0.26 से $0.28 के बीच ट्रेड कर सकता है। अगर रैली लम्बी चलती है तो इसका प्राइस $0.33 तक भी पहुँच सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर यह इस सपोर्ट को होल्ड नहीं कर पाता तो इसमें बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। ऐसी स्थिति में $0.15 इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल होगा।

Dogecoin Price Prediction 2025 से 2050 तक पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

क्रिप्टो एनालिस्ट Ali के अनुसार $DOGE फिलहाल राइजिंग चैनल पैटर्न में है। यदि यह $0.18 सपोर्ट लेवल को होल्ड कर पाता है, तो इसमें नवंबर में बड़ा प्राइस ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
10-11 अक्टूबर 2025 के Crypto Crash के दौरान Dogecoin की कीमत में लगभग 25% की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
1 नवंबर 2025 को Dogecoin ($DOGE) की कीमत $0.1875 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में लगभग 1.14% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।
एनालिस्ट Ali के अनुसार Dogecoin मार्च से नवंबर 2025 तक 'Rising Channel Pattern' में मूव कर रहा है, जो आमतौर पर एक Bullish Continuation Pattern माना जाता है।
$DOGE के लिए मुख्य सपोर्ट $0.18 पर है और यदि यह स्तर बरकरार रहता है तो अगला रेजिस्टेंस लेवल $0.26–$0.28 के बीच देखा जा सकता है।
अगर Dogecoin $0.18 सपोर्ट को होल्ड नहीं कर पाता, तो इसमें और गिरावट आ सकती है और $0.15 इसका अगला प्रमुख सपोर्ट लेवल हो सकता है।
$DOGE अपने 10, 20 और 50 दिन के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो बियरिश ट्रेंड दिखाता है। लेकिन चार्ट पैटर्न के अनुसार बुलिश ब्रेकआउट की संभावना भी बनी हुई है।
हाल के मार्केट वोलाटिलिटी और निवेशकों की सतर्कता के कारण Dogecoin की ट्रेडिंग वॉल्यूम में पिछले 24 घंटों में 50% से अधिक की गिरावट देखी गई है।
हाँ, Dogecoin को Thumzup जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर पेमेंट मोड के रूप में जोड़ा जा रहा है, जिससे इसकी रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी धीरे-धीरे बढ़ रही है।
क्रिप्टो मार्केट बहुत वोलाटाइल है, इसलिए Dogecoin या किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च करना जरूरी है। यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए है।