Binance ने AIA Token Listing Date अनाउंस की, जानिए डिटेल
Altcoin News

Binance ने अनाउंस की AIA Token Listing Date, जानिए डिटेल

क्रिप्टो इंडस्ट्री में एक और बड़ा अपडेट आया है। Binance ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि AIA Token Listing 18 सितंबर 2025 को Binance Alpha और Binance Futures पर होने जा रही है। DeAgent AI (AIA) एक डिसेंट्रलाइज्ड AI एजेंट इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो Sui, BSC और BTC जैसे इकोसिस्टम को पावर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद DeFi और ट्रेडिंग को स्मार्ट AI एजेंट्स की मदद से और बेहतर बनाना है।

Binance हमेशा से नए और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करता आया है और इस बार भी उसने AIA Token Listing के साथ Web3 AI को आगे बढ़ाने का काम किया है। आइए जानते हैं कि यह टोकन लिस्टिंग कब, कहां और कैसे होगी और इसका क्रिप्टो मार्केट पर क्या असर पड़ सकता है।

AIA Token Listing Date - Binance Futures X Post

Source - यह इमेज Binance Futures की X Post से ली गई है।

AIA Token Listing कब और कहां होगी?

Binance ने बताया है कि AIA Token Listing 18 सितंबर 2025 को सुबह 08:00 (UTC) पर Binance Alpha पर शुरू होगी। इसके साथ ही, Binance Futures पर AIAUSDT परपिचुअल कॉन्ट्रैक्ट भी लॉन्च होगा, जो 08:30 (UTC) पर लाइव होगा।

  • Spot Trading: Binance Alpha
  • Futures Trading: Binance Futures (AIAUSDT Pair)
  • Leverage: 50x तक
  • Settlement Asset: USDT
  • Trading Hours: 24/7

यानी ट्रेडर्स के पास AIA Token को स्पॉट और फ्यूचर्स दोनों मार्केट्स में एक्सेस करने का मौका होगा। Binance इस लिस्टिंग के साथ यूजर्स को स्पेशल Airdrop का मौका भी दे रहा है, जिसे वे Binance Alpha Points के जरिए क्लेम कर सकते हैं।

AIA Token Listing क्यों खास है?

AIA Token केवल एक और क्रिप्टो प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह AI और Blockchain का कॉम्बिनेशन लेकर आया है।

  1. Decentralized AI Agent Infrastructure: यह प्रोजेक्ट ऐसे AI एजेंट्स डेवलप करता है जो DeFi, ट्रेडिंग और Web3 एप्लिकेशन्स को ऑटोमेट कर सकें।
  2. Proof of Trading (PoT) Consensus: AIA टोकन का वितरण सिर्फ होल्डिंग या टाइम-बेस्ड अनलॉक पर नहीं, बल्कि असली ट्रेडिंग एक्टिविटी पर आधारित है।
  3. Ecosystem Integration: AIA Sui, BSC और BTC जैसे मेजर ब्लॉकचेन पर काम करेगा।
  4. Utility Token: AIA का इस्तेमाल AI एजेंट लॉन्च करने, Staking, Allocation और प्रीमियम फीचर्स एक्सेस करने के लिए होगा।

ये सभी फीचर्स बताते हैं कि AIA Token Listing सिर्फ ट्रेडिंग इवेंट नहीं बल्कि Web3 और AI के बीच का एक ब्रिज साबित हो सकती है।

AIA Token Listing से जुड़ी ऑफिशियल डीटेल्स

Binance ने ट्रेडर्स के लिए कई जरूरी जानकारी शेयर की है:

  • Airdrop Event - Eligible यूजर्स Binance Alpha Points का इस्तेमाल करके 18-19 सितंबर के बीच AIA Token क्लेम कर सकते हैं।
  • Futures Features - 50x तक लेवरेज, Funding Fee Settlement हर 4 घंटे में और Multi-Assets Mode सपोर्ट।
  • Copy Trading Support - लिस्टिंग के 24 घंटे के अंदर AIA Futures Copy Trading में भी उपलब्ध होगा।
  • Risk Adjustments - Binance मार्केट रिस्क के हिसाब से लीवरेज, Tick Size और मार्जिन सेटिंग्स एडजस्ट कर सकता है।

इन पॉइंट्स से साफ है कि Binance इस प्रोजेक्ट को बड़े लेवल पर प्रमोट कर रहा है और यूजर्स को मल्टीपल एक्सेस पॉइंट्स दे रहा है।

Binance Listing से बढ़ सकती है AIA Token की डिमांड

अपने 3 साल के बतौर क्रिप्टो राइटर के अनुभव के अनुसार मैं यह कह सकता हूँ कि AIA Token Listing क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मोमेंट है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रोजेक्ट AI और Blockchain के कॉम्बिनेशन पर आधारित है, जो आने वाले समय में सबसे बड़ा ट्रेंड माना जा रहा है।

शॉर्ट-टर्म में, AIA Token की डिमांड Binance Airdrop और Futures ट्रेडिंग के चलते तेजी पकड़ सकती है। वहीं लॉन्ग-टर्म में, इसका Proof of Trading मॉडल और AI Agent Infrastructure इसे बाकी प्रोजेक्ट्स से अलग बनाता है।

हालांकि, ध्यान रखना जरूरी है कि नए प्रोजेक्ट्स में वोलैटिलिटी ज्यादा होती है। इसलिए मेरी राय है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए यह एक अच्छा मौका है, लेकिन लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स को AIA की टेक्नोलॉजी और इसके पार्टनरशिप्स पर लगातार नजर रखनी चाहिए।

कन्क्लूजन

Binance द्वारा की गई AIA Token Listing क्रिप्टो मार्केट में AI-बेस्ड टोकन्स की बढ़ती डिमांड को दर्शाती है। Spot और Futures दोनों मार्केट्स में लिस्टिंग से यह टोकन बड़े पैमाने पर एक्सेसिबल होगा।

अगर DeAgent AI अपने प्रॉमिस के मुताबिक AI एजेंट्स और Proof of Trading मॉडल को स्केल करने में सफल रहता है, तो यह प्रोजेक्ट Web3 इंडस्ट्री में गेम-चेंजर बन सकता है। मेरी राय में, शॉर्ट-टर्म में यह टोकन बुलिश रहेगा और लॉन्ग-टर्म में इसकी ग्रोथ पूरी तरह इसके टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट और कम्युनिटी सपोर्ट पर निर्भर करेगी।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें