ETHGlobal New Delhi 2025 News

ETHGlobal New Delhi 2025 में जुट रहे मेजर क्रिप्टो लीडर, हो जाइए तैयार

ETHGlobal ने अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट Pragma New Delhi के लिए पार्टनर्स का एलान कर दिया है, जिसमें ByBit, PayPal USD और Polygon जैसे बड़े नाम शामिल है। इस इवेंट को क्रिप्टो फाउंडर्स और डेवलपर्स के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर हाई क्वालिटी और इनोवेटिव डिस्कशन करना है। यह ETHGlobal New Delhi 2025 जो 25 से 28 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, का पार्ट होगा।

ETHGlobal New Delhi 2025 Partners

Source: यह इमेज ETHGlobal की Official X Post से ली गयी है।

कहाँ और कब होगा Pragma New Delhi Event

इसकी Official X Post पर दी गयी जानकारी के अनुसार यह 25 सितम्बर को JW Marriot Hotel, Aerocity में आयोजित किया जाएगा। इसका समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। इसके Key Partners में शामिल हैं,

  • Aurora: यह एक EVM-compatible Network है, जो NEAR Protocol पर काम करता है।
  • Bybit: यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है,।
  • PayPal USD: यह दुनिया के सबसे बड़े पेमेंट सिस्टम में से एक का Official Stable Coin है।
  • Polygon: Ethereum पर Layer 2 Blockchain, इसके फाउंडर Sandeep Nailwal और Jayanti Kanani भारतीय हैं।
  • Vara: यह एक Layer 1 Blockchain जो अल्ट्रा फ़ास्ट ट्रांज़ैक्शन के लिए जानी जाती है।

इसमें इनके अलावा कुल 19 ग्लोबल पार्टनर्स जुड़ने वाले हैं, जिनमें Uniswap, Ethereum Foundation, World, Lighthouse और Truenetwork जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह भारत में होने वाले सबसे बड़े क्रिप्टो और Web3 Event में से एक माना जा रहा है। 

क्या है ETHGlobal New Delhi 2025 के आयोजन का उद्देश्य 

ETHGlobal New Delhi 2025 या Pragma Summit के आयोजन का उद्देश्य भारतीय डेवलपर्स और क्रिप्टो फाउंडर्स को ग्लोबल मंच देना है। इसमें नए प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग, क्रिप्टो डेवलपमेंट पर सीरियस डिस्कशन और Web3 के फ्यूचर पर चर्चा की जाएगी।

इसकी खास बात इसके ग्लोबल विजिटर्स होंगे, चूँकि 22 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच Korea Blockchain Week भी आयोजित हो रहा है, यही कारण है कि इस इवेंट में भी दुनिया भर के बड़े फाउंडर, डेवलपर और क्रिप्टो लीडर जुटने वाले हैं।

क्यों ETHGlobal New Delhi 2025 भारत के लिए है खास 

भारत दुनिया में Web2 में लीडर है, बहुत सी बड़ी Web2 कंपनियों के सर्वोच्च पदों पर भारतीय काम कर रहे हैं। हालांकि Polygon जैसे इम्पोर्टेन्ट Layer2 Blockchain भारतीयों द्वारा बनाई गयी है, फिर भी भारत अब तक Web3 में अपने पोटेंशियल का उपयोग नहीं कर पाया है। ETHGlobal New Delhi 2025 भारतीय डेवलपर्स और इनोवेटर्स के लिए बड़ा मौका बन सकता है, जिसमें वे अपने प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं, आइडियाज शेयर कर सकते हैं और दुनिया भर के डेवलपर्स से चर्चा कर सकते हैं।

ETH Global क्या है?

इसे 2017 में Kartik Talwar द्वारा फाउंड किया गया था, यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जो Ethereum Ecosystem को मजबूत करने के लिए दुनिया भर के देशों में हैकाथॉन और इवेंट्स आयोजित करता है। यह Ethereum डेवलपर्स और एंटरप्रेन्योर्स का एक ग्लोबल इकोसिस्टम डेवलप करने पर फोकस करता है, जो अंततः Web3 वर्ल्ड पर फोकस करता है। यह दुनिया भर से लाखों डेवलपर्स को Ethereum Ecosystem से जोड़ चुका है। 

भारत में Web3 को बड़ा पुश दे सकता है यह इवेंट  

फाइनेंस, क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ कि ETHGlobal New Delhi 2025 जैसे इवेंट्स इनोवेशन और डेवलपमेंट को बड़ा पुश देते हैं। भारत जैसे देश में जो दुनिया भर में Web3 और सॉफ्टवेर फील्ड में लीडर के रूप में सामने आया है, यह इवेंट एक बड़े रेवोलुशन की शुरुआत कर सकता है। क्योंकि फिलहाल यहाँ Web3 Development के लिए टैलेंट और रिसोर्सेज से ज्यादा कन्विक्शन की कमी दिखाई देती है। 

मेरे ओपिनियन के अनुसार यह इवेंट भारत में Web3 और Blockchain Development को बड़ा पुश दे सकता है।

कन्क्लूज़न

यह इवेंट भारत के लिए कई मौके लेकर आया है। भारत दुनिया में क्रिप्टो एडॉप्शन में नंबर 1 है और Web2 डेवलपमेंट में हमारे योगदान को दुनिया भर में सराहा जाता है, यह इवेंट्स भारतीय डेवलपर्स और फाउंडर्स के लिए अपने Web3 इनोवेशन्स को दुनिया के सामने लाने का बड़ा मौका है।

इस इवेंट में PayPal, ByBit, Uniswap, Polygon जैसे बड़े नामों का शामिल होना इसे और भी खास बनाता है। यह भारत में Web3 Ecosystem को कितना पुश देगा यह देखने वाली बात होगी।  

About the Author Ronak Ghatiya Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Read More Articles by Ronak Ghatiya Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें