
आज के Top Crypto Gainers, ORDER और AVNT टॉप लिस्ट में
आज के Top Crypto Gainers में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में काफी एक्टिविटी रही और कई टोकन्स ने बढ़िया परफॉर्म दी। Orderly और Avantis ने अपनी ग्रोथ से पहले दो पोजिशन पकड़ीं, वहीं Story ने 24 घंटे में जबरदस्त तेजी दिखाई। Tutorial और THENA भी अच्छे प्रदर्शन के साथ मार्केट में पोजीशन हासिल की। इन क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती प्राइस और मार्केट कैप से साफ दिखता है कि इन्वेस्टर्स अभी भी इनपर भरोसा रखते हैं। ये सभी Top Crypto Gainers अपने लो से काफी ऊपर हैं और मार्केट में उत्साह बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
22 September के Top Crypto Gainers
- Orderly (ORDER) Token
- Avantis (AVNT) Token
- Story (IP) Token
- Tutorial (TUT) Token
- THENA (THE) Token
Orderly (ORDER) Token
आज के Top Crypto Gainers में Orderly (ORDER) $0.3163 पर ट्रेड हो रहा है और पिछले 24 घंटे में 25.93% की ग्रोथ दिखा चुका है जिसके चलते ये टॉप लिस्ट में है और पहले स्थान पर अपनी जगह बनाये हुए है। इसकी मार्केट कैप $88.28M है और टोटल सप्लाई 1B ORDER है। इस टोकन का ऑल-टाइम हाई 22 जनवरी 2025 को $0.3761 था इसका मतलब अभी यह 19.96% नीचे ट्रेड हो रहा है। वहीं ORDER का ऑल-टाइम लो 23 जून 2025 को $0.06582 था, जिससे ORDER अभी 357.31% ज्यादा प्राइस पर है।
Orderly ने DEX बिल्डर्स के लिए कस्टमाइजेबल रिस्क प्रोफाइल्स लॉन्च किए, जिससे प्लेटफॉर्म्स रिटेल और प्रो यूज़र्स के लिए अलग-लेवरेज और मार्जिन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, OmniVault अपग्रेड से यूजर्स सीधे Strategy Vaults में डिपॉज़िट/विथड्रॉ कर सकते हैं, जिससे कैपिटल एफिशिएंसी बढ़ती है और TVL व प्रोटोकॉल रिवेन्यू बढ़ सकता है। इसका टोकनोमिक्स ओवरहाल में VALOR रिवॉर्ड हटाकर 60% प्रोटोकॉल रिवेन्यू से ORDER Token खरीदकर कम्युनिटी वॉल्ट में लॉक किया जाएगा। ये बदलाव टोकन की कमी साथ में प्लेटफॉर्म की यूज़ेबिलिटी बढ़ाकर डेवलपर और इंस्टिट्यूशनल लिक्विडिटी को आकर्षित कर सकते हैं।
Avantis (AVNT) Token
Avantis (AVNT) आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में है और शानदार ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर है। इस समय यह $0.3162 पर ट्रेड हो रहा है। पिछले 24 घंटे में इसकी ग्रोथ 4.13% देखने का मिली। तथा इसकी मार्केट कैप $615.4M है और टोटल सप्लाई 1B AVNT है। इस टोकन का ऑल-टाइम हाई 22 सितंबर 2025 को $2.66 था, मतलब अभी यह 9.8% कम प्राइस पर है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 09 सितंबर 2025 को $0.1796 था, जिससे अभी यह 1237.22% ज्यादा प्राइस पर ट्रेड कर रहा है।
500K+ ट्रेड्स और सोशल मीडिया ट्रेंड के चलते AVNT ने Binance Listing के बाद सिर्फ़ कुछ घंटों में 67.3% की तेजी दिखाई थी। इसके बाद Coinbase पर Experimental Tag के साथ डेब्यू हुआ, जिससे स्पॉट ट्रेडिंग और इंस्टीट्यूशनल एक्सेस बढ़ा, हालांकि रिस्क अभी भी मौजूद है। Gate Research के अनुसार सितंबर में एयरड्रॉप, प्राइज पूल और Pantera Capital के सपोर्ट से AVNT ने 361% रैली दिखाई थी। इस टोकन का उपयोग डिसेंट्रलाइज्ड पर्पेचुअल स्वैप्स और RWA ट्रेडिंग में बढ़ा।
Story (IP) Token
आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल Story (IP) अभी $13.97 पर ट्रेड हो रहा है और पिछले 24 घंटे में यह 10.45% की ग्रोथ कर चुका है। इसकी मार्केट कैप $4.28B है और टोटल सप्लाई 1.01B IP है। इसका ऑल-टाइम हाई 22 सितंबर 2025 को $14.89 था जिससे अभी यह 5.51% कम प्राइस में है। वहीं IP का ऑल-टाइम लो 13 फरवरी 2025 को $1.00 था, जिससे IP अभी 1307.2% ज्यादा प्राइस पर ट्रेड कर रहा है।
Source- यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है।
Story Token में हाल ही में बड़ी गतिविधि देखी गई। इसके को-फाउंडर Jason Zhao ने 3.5 साल बाद AI प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने के लिए इस्तीफा दिया, हालांकि उन्होंने 5% हिस्सेदारी ~$284M रखी। इसके बाद टोकन 15% गिर गया, क्योंकि कम्युनिटी को कंपनी के कम रेवेन्यू $45/दिन और प्रीमैच्योर कैश आउट पर सवाल था। दूसरी तरफ Nasdaq की Heritage Distilling ने $82M में IP Token खरीदे और Story Foundation ने रिपर्चेज का प्लान बनाया, जो लिक्विडिटी और इंस्टीट्यूशनल क्रेडिबिलिटी बढ़ा सकता है। Grayscale ने IP Trust लॉन्च कर इंस्टीट्यूशनल एक्सपोज़र दिया, जिससे टोकन में डिमांड बन सकती है, लेकिन प्राइस वॉलीटिलिटी बनी रहेगी।
Tutorial (TUT) Token
Tutorial (TUT) आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल है और इस समय $0.08775 पर ट्रेड हो रहा है और पिछले 24 घंटे में इसका प्राइस 8.29% बढ़ चुका है। इसकी मार्केट कैप $70.01M है और टोटल सप्लाई 837.83M TUT है। इस टोकन का ऑल-टाइम हाई 20 सितंबर 2025 को $0.1741 था और अभी यह 52.58% कम पर है। वहीं TUT का ऑल-टाइम लो 08 फरवरी 2025 को $0.0002551 था, जिससे TUT अभी 32274.86% ज्यादा प्राइस पर ट्रेड हो रहा है।
TUT ने 19 सितंबर 2025 को $0.113 का नया ATH बनाया, क्योंकि इसकी एडॉप्शन बढ़ी और एक्सचेंज इनफ्लो आया। इसमें Chainbased के DeFi में लिस्टिंग से ट्रेडर्स और डेवलपर्स की पहुँच बढ़ी, जबकि ORAI जैसे AI Token से मुकाबला भी है। Tutorial ने 10,000 TUT रिवॉर्ड्स और TutMemeBot लॉन्च कर कम्युनिटी एंगेजमेंट बढ़ाया। ये सब TUT की हाइब्रिड अपील दिखाते हैं, लेकिन मीम कल्चर और अल्टकॉइन सेंटिमेंट के कारण वॉलीटिलिटी का खतरा भी बना है।
THENA (THE) Token
THENA (THE) भी आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल है और अभी THENA Price $0.5254 पर ट्रेड हो रहा है जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 6.88% की ग्रोथ देखी गई। इसकी मार्केट कैप $56.07M है और टोटल सप्लाई 264.15M THE है। इस टोकन का ऑल-टाइम हाई 27 नवंबर 2024 को $4.10 था, अभी यह 87.94% कम पर है। वहीं, THE का ऑल-टाइम लो 19 अक्टूबर 2023 को $0.0722 था, जिससे THE अभी 585.26% ज्यादा प्राइस पर ट्रेड हो रहा है।
THENA ने Orbs के Perpetual Hub Ultra को इंटीग्रेट कर BNB Chain पर 60x लेवरेज के साथ पर्पेचुअल ट्रेडिंग शुरू की, जिसमें $PUMP जैसे टोकन्स ट्रेड हो सकते हैं और इससे प्लेटफॉर्म की यूटिलिटी बढ़ी। BNB और Lista DAO के रैली के साथ THENA 5% बढ़त दिखाते हुए नेटवर्क की ग्रोथ और इकोसिस्टम डिपेंडेंसी बढ़ी। स्टेकिंग में CL पूल और हाई APR वाले ऑप्शन्स से कैपिटल आकर्षित हो सकता है, लेकिन कॉम्प्लेक्सिटी और इम्परमेंट लॉस रिस्क भी मौजूद है।
फाइनल वर्डिक्ट
आज Top Crypto Gainers के क्रिप्टो मार्केट में तेजी और उत्साह देखने को मिला है। कई टोकन्स जिसने पिछले 24 घंटों में शानदार ग्रोथ दिखाई और लीड पोजिशन बनाई। कुछ ने जबरदस्त तेजी दिखाई, तो वहीं अन्य ने लगातार बढ़ती लोकप्रियता और कम्युनिटी सपोर्ट से इन्वेस्टर्स का भरोसा बनाए रखा। कुल मिलाकर, इन टोकन्स की एक्टिविटी ने मार्केट में पॉज़िटिव मूमेंट और उत्साह बनाए रखा, जिससे इन्वेस्टर्स के लिए नए अवसर खुलते रहे और क्रिप्टो इंडस्ट्री में गतिविधि बनी रही।
डिस्क्लेमर - आज के Top Crypto Gainers की यह लिस्ट केवल आपको एजुकेट करने के लिए हैं, इन्वेस्टमेंट से जुड़ा डिसीजन लेने से पहले रिसर्च करें।